Skip to main content

Posts

Showing posts with the label बर्बरता

आदिवासी युवक को बीच बाजार पीटा, पत्नी के साथ भी की अभद्रता, वीडियो वायरल

  बड़वानी (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में आदिवासियों के साथ अत्याचार की घटनाएं नहीं थम रही हैं। बड़वानी जिले में आदिवासी युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यहां युवक को बीच बाजार में पीटा गया। इतना ही नहीं बीच बचाव में आई पत्नी के साथ भी अभद्रता की गई। घटना मंगलवार शाम करीब 6 बजे की है। बड़वानी शहर के बस स्टैंड पर रितेश वर्मा की पान की दुकान है। उसका आदिवासी दंपती से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद उसने मारपीट शुरू कर दी। आरोपी के साथी ने दंपती के साथ गाली-गलौज की। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसके वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पीड़ित पक्ष को शिकायत करने के लिए बुधवार को थाने बुलवाया गया है। जयस ने इस घटना की निंदा की है। जयस के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर लोकेश मुजाल्दा ने मामले में इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर मुख्यमंत्री और कमिश्नर को टैग करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।

आदिवासी युवक को चौराहे पर पीटा, वीडियो पर पुलिस एक्टिव, एफआईआर लिखवाने पीड़ित की तलाश

 बडवानी में एक आदिवासी युवक के साथ बीच चौराहे पर मारपीट का मामला सामने आया है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने स्वतः संज्ञान लिया। आदिवासी संगठनों ने कठोर कार्रवाई की मांग की है।  बड़वानी (ब्यूरो) -   बडवानी जिले के पाटी में एक गरीब आदिवासी युवक के साथ बुरी तरह से किसी गैर आदिवासी युवक ने बीच चौराहे पर मारपीट की। बताया जा रहा है कि घटना मंगलवार शाम करीब 5 बजे की है। पाटी नगर बस स्टैंड पर एक पान दुकान संचालक रितेश वर्मा किसी बात को लेकर एक आदिवासी युवक के साथ मारपीट कर रहा था। वहां मौजूद किसी अन्य व्यक्ति ने इस घटना को मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया, और उसे सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में मारपीट करता दिख रहा युवक रितेश वर्मा है, जो आदिवासी व्यक्ति के साथ मारपीट और गाली-गलौज करते हुए उसे जमीन पर गिरा देता है। पीड़ित की पत्नी बचाव करती है, तो वर्मा उसे भी धक्का देता दिखाई दे रहा है। इस मामले में बड़वानी पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर मारपीट करने वाले आरोपी को चिह्नित कर लिया है। उसकी धर-पकड़ के लिए टीम भी रवाना कर दी गई है। फरियादी की तलाश कर उससे शिकायत दर...