बडवानी में एक आदिवासी युवक के साथ बीच चौराहे पर मारपीट का मामला सामने आया है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने स्वतः संज्ञान लिया। आदिवासी संगठनों ने कठोर कार्रवाई की मांग की है।
बड़वानी (ब्यूरो) - बडवानी जिले के पाटी में एक गरीब आदिवासी युवक के साथ बुरी तरह से किसी गैर आदिवासी युवक ने बीच चौराहे पर मारपीट की। बताया जा रहा है कि घटना मंगलवार शाम करीब 5 बजे की है। पाटी नगर बस स्टैंड पर एक पान दुकान संचालक रितेश वर्मा किसी बात को लेकर एक आदिवासी युवक के साथ मारपीट कर रहा था। वहां मौजूद किसी अन्य व्यक्ति ने इस घटना को मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया, और उसे सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में मारपीट करता दिख रहा युवक रितेश वर्मा है, जो आदिवासी व्यक्ति के साथ मारपीट और गाली-गलौज करते हुए उसे जमीन पर गिरा देता है। पीड़ित की पत्नी बचाव करती है, तो वर्मा उसे भी धक्का देता दिखाई दे रहा है। इस मामले में बड़वानी पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर मारपीट करने वाले आरोपी को चिह्नित कर लिया है। उसकी धर-पकड़ के लिए टीम भी रवाना कर दी गई है। फरियादी की तलाश कर उससे शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की जा रही है ।
आदिवासी संगठनों ने की कठोर कार्रवाई की मांग
जयस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर लोकेश मुजाल्दा ने सोशल मीडिया अकाउंट की एक पोस्ट से वीडियो शेयर कर मारपीट करने वाले व्यक्ति पर उचित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इसे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और कमिश्नर को टैग करके पोस्ट किया है। जिले के कई आदिवासी सामाजिक संगठनों ने भी इस घटना की घोर निंदा कर मारपीट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।
पुलिस कर रही स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई
इस वायरल वीडियो में हो रही मारपीट की घटना को लेकर बड़वानी एसपी पुनीत गहलोत ने बताया कि उन्होंने भी वीडियो देखा है। इसके सम्बन्ध में फिलहाल कोई लिखित शिकायत प्राप्त नही हुई है। पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर मारपीट करने वाले व्यक्ति को चिह्नित कर लिया है। उसकी धर-पकड़ के लिए भी पुलिस टीम रवाना हो चुकी है। जिस युवक के साथ मारपीट की जा रही है उसे भी तलाश किया जा रहा है। उनसे शिकायती आवेदन लेकर मारपीट करने वाले युवक के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment