Skip to main content

Posts

Showing posts with the label जुआरी धराए

जुआ खेलते 10 आरोपी गिरफ्तार दो फरार, 4 लाख से अधिक की मशरुका जब्त

• 04 मोटर साईकल कीमत लगभग 2,80,000/- रुपये, 10 मोबाइल कीमत लगभग 70,000/- रुपये • जुआरियों के कब्जे से 86,600/- रूपये नगदी जप्त • कुल जप्त मश्रुका कीमत लगभग 4,36,600 रूपये /-  खरगोन (पंकज ठाकुर) - अवैध जुआ/सट्टा पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री जितेन्द्रसिंह पंवार, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ.नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में जिले अवैध जुआ/सट्टा खेलने वालो पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।इसी तारतम्य में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि, मुरम खदान नाले के पास ग्राम नागधट्टी करीब कुछ लोग ताश के पत्ते से रुपये पैसे की हार-जीत पर जुआ खेल रहे है | जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन मे पुलिस अधीक्षक द्वारा अपनी साइबर सेल की टीम को तस्दिक एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु रवाना किया गया जिसपर से उनि.सुदर्शन कलोसिया एवं उनि.दीपक यादव के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान मुरम खदान नाले के...