Skip to main content

Posts

Showing posts with the label उपलब्धी

नेपा में आज से फिर न्यूज प्रिंट, राइटिंग-प्रिंटिंग पेपर का उत्पादन, सैकड़ों लोगों को मिलेगा रोजगार

  बुरहानपुर (निप्र) - 75 साल के गौरवमयी इतिहास वाले एशिया के पहले अखबारी कागज कारखाने नेपा लिमिटेड में मंगलवार से एक बार न्यूज प्रिंट और राइटिंग-प्रिंटिंग पेपर का उत्पादन शुरू होगा। मंगलवार को यहां आधुनिक संयंत्रों का उद्घाटन केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय, केंद्रीय भारी उद्योग राज्यमंत्री किशनपाल गुर्जर और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान करेंगे। मुख्य समारोह दोपहर 3.45 बजे से नेहरू स्टेडियम में होगा। नेपा मिल अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सौरभ देब के अनुसार दोपहर 3.10 बजे नए संयंत्रों का उद्घाटन नेपा लिमिटेड कारखाना परिसर में होगा। नेपा मिल में दोबारा उत्पादन शुरू होने में सात साल का लंबा समय लगा। 2015-16 में यहां पूरी तरह से उत्पादन बंद कर मिल का रेनोवेशन शुरू किया गया था।                     डी-इंकिंग प्लांट, ईटी प्लांट, 2 रिमांइडर हैंडलिंग प्लांट, 2 कंट्रोल केप्टिव प्लांट और बॉयलर का निर्माण किया गया। करीब तीन-चार महीने से यहां ट्रायल कर मशीनों को स्मूथ किया जा रहा था। 2 पेपर मशीनों से मिल फिर उत्पादन के लिए तैयार है।...