Skip to main content

Posts

Showing posts with the label ओरछा

उमा भारती ने ओरछा कस्बे में गायों को शराब की दुकान के सामने बांधा, दूध पीने का किया आह्वान

  निवाड़ी (डेस्क) - भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश के ओरछा कस्बे में एक शराब की दुकान के सामने गायों को बांधकर उन्हें घास खिलायी और लोगों से शराब त्याग कर गाय का दूध पीने का आह्वान किया। भाजपा शासित मध्य प्रदेश में शराब की खपत के खिलाफ अभियान की अगुवाई कर रही पूर्व मुख्यमंत्री भारती ने कहा कि सरकार क़ो लोगों की शराब पीने की लत का फायदा नहीं उठाना चाहिए, यह सरकार का धर्म नहीं है। निवाड़ी जिले के ओरछा में शराब की दुकान के सामने गायों को बांधने के बाद भारती ने वहां मौजूद चंद लोगों से कहा कि उन्हें शराब के बजाय दूध पीना चाहिए। उन्होंने वहां गाय को चारा खिलाते हुए फोटो खिंचवाई और बाद में वहां से चली गयीं। भाजपा नेत्री ने पिछले साल जून में इसी शराब की दुकान पर गाय का गोबर फेंका था। मार्च 2022 में उन्होंने भोपाल में एक शराब की दुकान पर पत्थर फेंका था। ओरछा में शराब की दुकान के एक सेल्समैन ने वर्ष 2022 की घटना की पुनरावृत्ति के डर से भारती के यहां आने के बाद दुकान के शटर गिरा दिए। पूर्ण शराबबंदी पर दिया जोर भाजपा नेता ने पहले मध्य प्रदेश में प...

रामराजा की नगरी ओरछा से चुनाव का शंखनाद करेंगे शिवराज, सीएम योगी भी हो सकते हैं शामिल

फाइल चित्र   भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव का शंखनाद भाजपा रामराजा की नगरी ओरछा से करने जा रही है। 23 जनवरी को यहाँ बड़ी सभा होगी, जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान के साथ केन्द्रीय मन्त्री नितिन गडकरी शामिल होंगे। सभा की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के बीच कुछ साझी सड़कों व पुल का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। एनएचएआइ छतरपुर ने झाँसी जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मेहमानों की सूची माँगी है। हालाँकि अब तक योगी आदित्यनाथ के आगमन का पुष्ट कार्यक्रम नहीं आया है। ओरछा में 23 जनवरी को आयोजित होगी सभा   मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं और अगले साल लोकसभा चुनाव होने है। इसलिए सरकार अब मिशन-24 में जुट गई है। इसके लिए योजनाओं की सौगात देने की तैयारी की गई है। मध्य प्रदेश के चुनाव की शुरूआत भाजपा रामराजा की नगरी ओरछा से करने जा रही है। यहाँ 23 जनवरी को विशाल जनसभा की जाएगी। सभा में मध्य प्रदेश के मुख्यमन्त्...

कंगना, विद्या के बाद अब मणिरत्नम इस ऐतिहासिक शहर में करेंगे शूटिंग

फिल्मकारों की पसंद बन रहा मध्यप्रदेश ओरछा (निप्र) - मध्य प्रदेश की लोकेशन फिल्मकारों को बहुत पसंद आ रही है. यहां की ऐतिहासिक इमारतें और प्राकृतिक सौंदर्य बॉलीवुड को जमकर पसंद आ रहा है. मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थल ओरछा में एक बार फिर लाइट, कैमरा, एक्शन का सुनाई देगा. ओरछा में जल्द ही एक बड़ी फिल्म की शूटिंग होने वाली है.  मणिरत्नम की फिल्म की होगी शूटिंग  बुंदेलखंड की ऐतिहासिक धरोहरों ने एक बार फिर फिल्मकारों को अपनी ओर आकर्षित किया है. एक बार फिर देश के जाने माने निर्माता निर्देशक मणिरत्नम ने ओरछा की और रुख किया है. मणिरत्नम अपनी आगामी फिल्म ''पोनियिन सेलवन'' की शूटिंग मध्य प्रदेश के ओरछा में करने जा रहे हैं. 2022 में रिलीज होने वाली इस फिल्म की शूटिंग के लिए मणिरत्नम अपनी पूरी टीम के साथ ओरछा में हैं.  500 करोड़ है फिल्म का बजट  हालांकि मणिरत्नम यह फिल्म मुख्यत साउथ इंडियन मूवी है, जिसका बजट 500 करोड़ बताया जा रहा है, इस फिल्म में मुख्य तौर पर साउथ के सुपरस्टार विक्रम, ऐश्वर्या, तृषा और प्रकाश राज हैं. ये सभी कलाकार भी इस वक्त ओरछा में मौजूद है और फिल्म क...