Skip to main content

Posts

Showing posts with the label बयानबाजी

‘कोई एक आंख की तरफ देखेगा तो हम दोनों आंखें निकाल लेंगे’, ओवैसी के बयान पर कैबिनेट मंत्री का पलटवार

  इंदौर (ब्यूरो) - लोकसभा चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश की सियासत में हलचलें तेज हो गई हैं। इस बीच कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है। कैलाश विजयवर्गीय ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर प्रतिक्रिया दी। कहा कि ओवैसी के भाई ने जो बोला वो पूरे हिंदू समाज का अपमान है। हम भी महाराणा प्रताप, परशुराम, शिवाजी महाराज के वंशज हैं। कोई एक आंख की तरफ देखेगा तो हम दोनों आंखें निकाल लेंगे। वहीं संदेशखाली मामले पर भी कैलाश विजयवर्गीय ने प्रतिक्रिया दी। बोले कि वहां पीड़ित महिला को धमकाया गया है। पीड़ित पर इतना दबाव बनाया कि उसने शिकायत वापस ले ली। अगर शिकायत वापस नहीं लेती तो उसके पति की हत्या कर दी जाती है। राहुल गांधी 5 दिन बंगाल में रहकर देखें वहां क्या स्थिति है। संदेशखाली में जो अत्याचार हुआ उसकी सजा, बद्दुआ ममताजी को मिलेगी। बंगाल में ममताजी, कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा। इसके अलावा भूरिया के दो पत्नी होने पर 2 लाख रुपए देने के बयान पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले कि भूरिया जी की उम्र 70 पार हो चुकी है। बच्चे और बुजुर्ग की बातों का बुरा नहीं...

सियासी बवाल : ‘जिसकी दो पत्नी होगी, उसे 2 लाख’ - कांतिलाल भूरिया

रतलाम (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में चौथे चरण के चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल पूरी तरह सक्रिय हैं। मतदाताओं को के बीच जाकर अपने अपने पक्ष में वोट देने की अपील की जा रही है और लोगों को लुभाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। अपनी उपलब्धियों, वादों के बखान के साथ सामने वाली पार्टी पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। लेकिन इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया के एक बयान को लेकर बवाल हो गया है। कांतिलाल भूरिया के इस बयान पर हुआ विवाद दरअसल गुरुवार को सैलाना के शिवगढ़ में कांग्रेस की एक सभा थी। यहाँ उसके प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया सहित कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी उपस्थित थे। यहाँ सभा को संबोधित करते हुए कांतिलाल भूरिया ने मंच से कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद अब बीजेपी उसपर हमलावर है। कांग्रेस ने घोषणा की है कि केंद्र में उनकी की सरकार बनी तो वो गरीब वर्ग की महिलाओं को साल में एक लाख रुपए देगी। लेकिन जोश जोश में भूरिया इसी बात को अलग तरह से कह गए। कांतिलाल भूरिया ने मंच से कहा कि ‘कांग्रेस के घोषणा पत्र में महिलाओं को...