Skip to main content

Posts

Showing posts with the label छिंदवाडा

हरामखाऊ अपमान समारोह, जहां मंच पर जानेमाने लोगों को बुलाकर की जाती है बेइज्जती, दिए जाते हैं अजीब नाम

छिंदवाड़ा (ब्यूरो) - सम्मान समारोह सभाएं और रैलियां तो आपने देखी होंगी लेकिन क्या कभी सार्वजनिक तौर पर अपमान समारोह होते हुए देखा है? अगर नहीं, तो आइए हम आपको दिखाते हैं एक ऐसा ही अपमान समारोह जहां पर नेताओं से लेकर अधिकारियाें और समाज के प्रभावशील लोगों को बुलाकर उनका अपमान किया जाता है. इस सम्मेलन को हरामखाऊ सम्मेलन का नाम दिया गया है. होली के अवसर पर 36 सालों से ये सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है, जहां लोगों को खरी खोटी सुनाई जाती है. किसी को जूते की माला, किसी को गोभी का फूल छिंदवाड़ा के दशहरा मैदान में होलिका दहन के एक दिन पहले ये अपमान समारोह आयोजित किया जाता है. इस अपमान समारोह का नाम हराम खाऊ सम्मेलन है. मंच पर जिले के वरिष्ठ नागरिकों के साथ ही जनप्रतिनिधि, अधिकारी, पत्रकार और कई व्यापारी मौजूद रहते हैं जिनका सार्वजनिक रूप से अपमान किया जाता है. किसी को जूते की माला पहनाई जाती है तो किसी का स्वागत गोभी के फूलों से किया जाता है. राजा रेंचो ने लोगों को गुदगुदाया शनिवार को छिंदवाड़ा के दशहरा मैदान में आयोजित हरामखाऊ सम्मेलन में अपमान समारोह समिति ने मशहूर कॉमेडियन राजा रेंचो क...

मैंगनीज की खदान धसने से 1 की मौत, 30 से 40 मजूदर कर रहे थे काम, 2 की हालत गंभीर

   छिंदवाड़ा (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बुधवार को बड़ा हादसा गया। जहां मैंगनीज की खदान धसने से एक मजूदर की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, घटना सौसर से 15 किमी दूर रामपेठ रामाकोना क्षेत्र में संचालित कृष्णा पिंग कच्चिढाणा मैंगनीज खदान की है। जहां आज शाम अचानक खदान धस गई। इस दौरान खदान के अंदर 30-40 मजदूर काम कर रहे थे, जिसमें से तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी तरह सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और घायलों को आनन-फानन में सौसर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान एक मजदूर ने दम तोड़ दिया। वहीं, अन्य दो घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक इलाज देकर नागपुर रेफर कर दिया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बीते कई दिनों से खदान में अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायतें की जा रही थी। फिलहाल, पुलिस इस घटनाक्रम की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पटवारी परीक्षा को लेकर बवाल जारी! धांधली के खिलाफ निकाली गई सीएम की शव यात्रा

  छिंदवाड़ा (निप्र) - पटवारी परीक्षा में कथित धांधली के खिलाफ पूरे प्रदेश में प्रदर्शन हो रहे हैं. छिंदवाड़ा में पटवारी परीक्षा में कथित धांधली के खिलाफ सीएम शिवराज की शवयात्रा निकाली गई. छिंदवाड़ा जिले में कांग्रेस बेरोजगार प्रकोष्ठ ने पटवारी परीक्षा में कथित धांधली को लेकर प्रदर्शन किया. वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान की निकाली जा रही शव यात्रा को पुलिस ने रोक दिया.  कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी और सीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बीजेपी सरकार का पुतला फूंका.  छिंदवाड़ा में जमकर प्रदर्शन किया गया प्रदेश के लाखों शिक्षित योग्य युवाओं ने मार्च-अप्रैल माह में पटवारी की चयन परीक्षा दी थी. इस परीक्षा को पास करने वाले युवाओं को विभिन्न पदों पर नियुक्तियां दी जानी थी, किन्तु परीक्षा के परिणाम आने के बाद चयन परीक्षा में बड़े घोटाले का खुलासा हो गया. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी अनियमित्ता स्वीकार किये जाने के बाद अब पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार और सीएम शिवराज के खिलाफ बेरोजगार युवा लामबंद हो चुके हैं. कांग्रेस बेरोजगार प्रकोष्ठ ने इसी मामले को लेकर छिन्दवाड़ा ...

प्रॉपर्टी विवाद के केस में ग्रामीण से मांगे थे 20 हजार, लोकायुक्त ने दफ्तर में ही धरा

 छिंदवाड़ा में एसडीएम का रीडर घूस लेते पकड़ाया, 5 हजार का हिस्सा एसडीएम का बताया छिंदवाड़ा (चक्र डेस्क) - जुन्नारदेव के एसडीएम ऑफिस में मंगलवार दोपहर लोकायुक्त ने एसडीएम के रीडर एनपी मरकाम को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। रीडर ने प्रॉपर्टी विवाद को निपटाने के एवज में रिश्वत मांगी थी। 20 हजार की घूस में से 5 हजार एसडीएम के नाम पर मांगी थी। बिजोरी निवासी राजा गढ़ेवाल का संपत्ति संबंधी विवाद एसडीएम ऑफिस में लंबित है। एसडीएम का रीडर उससे 20 हजार की रिश्वत मांग रहा था। उसने शिकायत जबलपुर लोकायुक्त से की थी। शिकायत के आधार पर लोकायुक्त की टीम ने रीडर को ट्रैप करने की प्लानिंग की। इसके तहत मंगलवार को गढ़ेवाल को ऑफिस में ही उसे पैसे देने को कहा गया। राजा गढ़ेवाल के अनुसार रीडर ने 15000 रुपए खुद के लिए और 5000 रुपए एसडीएम के नाम पर बतौर रिश्वत मांगे थे।