छिंदवाड़ा में एसडीएम का रीडर घूस लेते पकड़ाया, 5 हजार का हिस्सा एसडीएम का बताया
छिंदवाड़ा (चक्र डेस्क) - जुन्नारदेव के एसडीएम ऑफिस में मंगलवार दोपहर लोकायुक्त ने एसडीएम के रीडर एनपी मरकाम को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। रीडर ने प्रॉपर्टी विवाद को निपटाने के एवज में रिश्वत मांगी थी। 20 हजार की घूस में से 5 हजार एसडीएम के नाम पर मांगी थी। बिजोरी निवासी राजा गढ़ेवाल का संपत्ति संबंधी विवाद एसडीएम ऑफिस में लंबित है। एसडीएम का रीडर उससे 20 हजार की रिश्वत मांग रहा था। उसने शिकायत जबलपुर लोकायुक्त से की थी। शिकायत के आधार पर लोकायुक्त की टीम ने रीडर को ट्रैप करने की प्लानिंग की। इसके तहत मंगलवार को गढ़ेवाल को ऑफिस में ही उसे पैसे देने को कहा गया। राजा गढ़ेवाल के अनुसार रीडर ने 15000 रुपए खुद के लिए और 5000 रुपए एसडीएम के नाम पर बतौर रिश्वत मांगे थे।
Comments
Post a Comment