लोहा स्क्रैप नाम से पंजीकृत थी फर्म,पांच फर्म इंदौर की और दो भोपाल की जीएसटी ने टेरर फंडिंग की आशंका में एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड में दर्ज कराया है मामला ग्वालियर (ब्यूरो) - स्टेट जीएसटी विभाग ने प्रदेश की आठ फर्माें पर एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड में मामला दर्ज कराया है। इन सभी फर्माें पर टेरर फंडिंग किए जाने की आशंका है, जिसके चलते जीएसटी ने यह बड़ी कवायद की है। एटीएस ने इन फर्माें की जांच शुरू कर दी है। इनमें पांच फर्म इंदौर, दो भोपाल और एक फर्म ग्वालियर की है। ग्वालियर की जो फर्म ट्रैक हुई है, उसने अपने पते में यादव बाजार ग्वालियर का पता लिखवाया था, जो फर्जी है। यह फर्म किसी साजिद के नाम पर रजिस्टर्ड की गई थी और कारोबार लोहा स्क्रैप प्रदर्शित किया गया था। इसपर 2019 में कार्रवाई हुई थी और यह बोगस फर्म के रूप में ट्रैक की गई थी। प्रदेश में अब जीएसटी विभाग ने सर्कुलर ट्रेडिंग करने की जानकारी मिलते ही एटीएस को मामले की जानकारी सौंपी। ग्वालियर जीएसटी कार्यालय से इस फर्म की पूरी जानकारी भी भेज दी गई थी। यहां बता दें कि स्टेट जीएसटी विभाग ने पांच इंदौर,भोपाल की दो और एक ग्वालियर की फर्म सहित आठ...