Skip to main content

Posts

Showing posts with the label सफलता

बडे विवाद के पूर्व तीन आरोपी हथियार सहित पकडाए

कन्नौद (निप्र) - पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक जिला देवास श्री संपत उपाध्याय द्वारा अवैध हथियारों के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही हेतु अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आकाश भूरिया तथा अनुविभागीय अधिकारी श्री केतन अडलक को निर्देशित किया गया था उनके द्वारा अपने अधिनस्थ थाना प्रभारियो को अवैध हथियार के विरूध्द प्रोएक्टिव तरीके से कार्यवाही हेतु बताया गया था. थाना कन्नौद में दिनांक 01.08.2024 को ग्राम कलवार में विवाद के बाद अवैध हथियार का उपयोग होने की पूर्ण संभावना मुखबीर द्वारा बतायी गई, पुलिस टीम कन्नौद उप निरीक्षक दीपक नोण्डे, उनि बी.एस. पटेल, सउनि गणेश विश्नोई प्र.आर. 599 दीपक अग्निहोत्री, आर 787 बालकृष्ण छापे, आर 67 भुपेन्द्र झुर्री द्वारा मुखबीर के बताये गये स्थानो पर घेरा बन्दी कर आरोपी रवि पिता जीतमल, राकेश पिता जीतमल गणेश पिता गोविन्द निवासीगण ग्राम किलोदा-बी को दोडते-भागते पकटा व रवि की तलाशी लेते आरोपी के कब्जे से दो तेजधार तलवार, व आरोपी राकेश से लोहे की दो तलवार व आरोपी गणेश से एक तेजधारदार चाकू कुल पांच हथियार जप्त किये गये, आरोपीगण से उक्त हथियारों के संबंध में...

खंडवा में फिर मिला सिमी-आईएसआईएस से कनेक्शन, एटीएस ने नाबालिग समेत 2 को किया गिरफ्तार

 खंडवा (ब्यूरो) - जिले में एटीएस ने छापा मारकर इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध दो लोगों को पकड़ा है। इनमें से एक नाबालिग है। एटीएस ने इनके कब्जे से IM, ISIS और दूसरे संगठनों का जिहादी साहित्य, 4 फोन, 1 पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस मिले हैं। इसके अलावा IM और ISIS के वीडियो और ऑडियो भी बरामद किए हैं।  एटीएस को इनपुट मिल रहा था कि एक व्यक्ति इंडियन मुजाहिदीन के मॉड्यूल पर काम कर रहा है। जिसके बाद जाँच पड़ताल शुरू की गई, तभी गुरुवार को एटीएस ने खंडवा के पंधाना रोड पर स्थित सलूजा कालोनी से 34 साल के फैजान शेख को गिरफ्तार किया है। इसके बाद गुलमोहर कॉलोनी से नाबालिग को उठाया। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि फैजान खंडवा में रहकर लोन वुल्फ अटैक की तैयारी में था। क्योंकि वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहता था, जिससे वह स्वयं को इंडियन मुजाहिदीन के यासीन भटकल और सिमी के अबू फैजल की तरह बड़ा मुजाहिद साबित कर सके। अपनी योजना को अंजाम देने के लिए वह लंबे समय से अवैध हथियार के कारोबार करने वालों के संपर्क में भी था। हालांकि उसकी योजना पूरी होने से पहले ही एटीएस को इंटेलिजेंस इनपुट मिल गया, जिसके ...

घरों मे चोरी करने वाली पारदी गैंग की महिलाऐं गिरफ्तार,चोरी गए सोने चांदी के आभूषण जप्त

बडवाह (ब्यूरो) - पिछले दिनों महेश्वर रोड स्थित ग्रिड कालोनी में असिस्टेंट इंजीनियर के सुने मकान में महिला बदमाशो की टीम ने लाखो रूपये के सोने-चांदी के आभुष्ण ले कर रफूचक्कर हो गए थे. इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एसडीओपी अर्चना रावत,टीआई निर्मल श्रीवास ने पुलिस टीम का गठन किया गया था. टीआई निर्मल श्रीवास ने बताया कि मुखबीर की सूचना मिली की बदमाश संदेही पारदी समाज के होकर महेश्वर,मण्डलेश्वर, धामनोद, धरमपुरी तरफ घुमते हुए डेरो में दिखाई दिये थे. पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात आरोपियो की तलाश हेतु महेश्वर,मण्डलेश्वर, धामनोद के डेरो में संदेही की तलाश करते- करते धामनोद हाईवे रोड के पास कारम नदी किनारे बने खण्डर मकान के पास डेरा लगा था जो पुलिस टीम को संदेहास्पद लगा. पुलिस टीम के द्वारा संदेहीयो की फुटेज एवं फरियादी के द्वारा बताये गये हुलिये की आरोपीया की तलाश करते 02 महिलाओ की पहचान की गयी है व डेरे पर दबिश दी जाकर जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा.                 पुलिस टीम के द्वारा महिलाओ से उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम एश्वरिया उर्फ ए...

बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, शातिर चोर चढा पुलिस के हत्थे, 4 वाहन जब्त

 खंडवा (ब्यूरो) - जिले में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपियों के कब्जे से 4 बाइक जब्त की गई है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि फरियादी सुमित उपाध्याय द्वारा पुलिस में दिनांक 29 फरवरी 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें बताया गया कि रात करीब 10 बजे मेरी बाइक MP 12 MX 2822 को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना पदमनगर ने केस दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि चोरी गए वाहन MP 12 MX 2822 के साथ आरोपी नास्ते की दुकान पर खडा है। जिसकी घेराबंदी कर आरोपी सुफियान पिता अब्दुल हकीम जाति मुसलमान उम्र 22 वर्ष नि. ग्राम बलदुआ डोंगरी को पकडा है तथा वाहन को जप्त कर पूछताछ करते आरोपी द्वारा जुर्म को स्वीकार किया गया।  पूर्व में भी थाना जावर में दो अपराध एंव कोतवाली थाना में एक अपराध की घटनाएं स्वीकार की गई। आरोपी द्वारा तीन ओर चोरी की गाडी घर पर खडी होना बताया जिनको बरामद कर थाना परिसर में रखा गया है। 

महिलाओं से रैकी करवाकर करते थे चोरी, पुलिस ने पारदी गैंग की 3 महिलाओं समेत नौ को पकड़ा

  खरगोन (ब्यूरो) - पुलिस को बैंक और साप्ताहिक बाजारों में व्यापारियों व किसानों का ध्यान भटकाकर चोरी करने वाली कुख्यात पारदी गैंग के सदस्यों को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गैंग में शामिल तीन महिलाओं समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से सोने और चांदी समेत बड़ी मात्रा में नगदी भी बरामद की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों से सात चोरी की वारदात का खुलासा हुआ है।  गिरफ्तार की गईं पारदी गैंग की महिलाएं बेहद शातिर तरीके से बैंकों और साप्ताहिक बाजारों के आसपास आने जाने वाले बड़े व्यापारियों और किसानों पर नजर रखते हैं और फिर इनके साथी पुरुष सदस्य बड़ी चालाकी से उनके झोले या बैग में रखा कीमती माल लेकर फरार हो जाते थे। पकड़े गए आरोपियों ने खरगोन शहर के डायवर्शन रोड स्थित लोहा दुकान से चुराई गई रुपयों से भरी थैली समेत क्षेत्र में सात चोरी की वारदात करना कबूल किया है। साथ ही पड़ोसी जिले खंडवा में भी दो वारदात करना बताया है।  9 आरोपियों के कब्जे से 13 लाख का माल जब्त गैंग के पकड़े गए कुल 9 लोगों में से 6 पुरुष और तीन महिलाएं हैं। वहीं, इनका एक साथी...

जंगल की पहाड़ियों पर जुआ खेलते हुए पुलिस के हत्थे चढ़े जुआरी, फिल्मी स्टाइल में भेष बदलकर पहुंची थी पुलिस

 सन 80 के दशक क़ी याद ताज़ा क़ी  जुआ सट्टा जैसे सामाजिक अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस ने 40 साल पहले जिस पैटर्न पर दविस देकर अपराधियों को पकड़ती थी  इस फार्मूले को फिर से पुलिस ने अजमाना शुरू किया है और उसमें भारी सफलता भी मिल रही है लगतार तीसरी बार थाना प्रभारी श्री तहजीब काजी ने पुलिस को मजदूर का सॉन्ग रचाकर  सामाजिक अपराधो पर रोकथाम में सफलता पाई है! कन्नोद (निप्र) - थाना प्रभारी श्री तहजीब काजी के अनुसार पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय द्वारा सामाजिक कुरूप जुआ एवं सट्टे के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भूरिया को निर्देशित किया गया था उनके द्वारा अपने अनुभव में हुए एवं सट्टे के विरुद्ध  अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती ज्योति उमठ को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन में थाना कन्नौद को भी आदेशित किया था जिस पर थाना प्रभारी श्री तह्जीव काजी ने  अपने खबरचीओ को  ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय करते हुए जानकारी प्राप्त की तरीके से मजदूरों की वेशभूषा में कुस्मानिया थूरिया दावतपुरा बावड़ी खेड़ा के जंगलों में जुआ खेलने ...

राजस्थान का हिस्ट्रीशीटर बड़वानी में दो पिस्टल और 10 देशी कट्टों के साथ गिरफ्तार

  बड़वानी (ब्यूरो) - जिला पुलिस ने अलग अलग टीम बनाकर हथियारों की डील को नाकाम किया है। कोतवाली पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर राजस्थान के हिस्ट्रीशीटर और अन्य आरोपित को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत के अनुसार आरोपित लोकेश पुत्र कमल किशोर गेहलोत निवासी नयावास मंगला पुंजला थाना माता का थाना जिला जोधपुर राजस्थान एवं एक बाल अपचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों से दो पिस्टल, 10 देशी कट्टे व अन्य सामान जब्त किया। ऐसे पकड़ में आया बदमाश बड़वानी जिले के सभी थाना प्रभारियों को एसपी ने अवैध रूप से हथियारों की तस्करी करने वालों के विरुध्द कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इसे लेकर एसडीओपी रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना बडवानी पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर रेवा सर्कल पर दबिश दी।  पुलिस को पता चला कि बड़वानी पर कुछ देर में दो व्यक्ति आने वाले है जिनके कंधों पर बैग टंगे है जिनमें  अवैध हथियार  कट्टा, पिस्टल व कारतूस छुपा रखे है। मुखबिर सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए बड़वानी थाना प्रभारी सोनू सिटोले ने पुलिस टीम गठित...

आपकी हिफाजत हमारा कर्तव्य: ठंड भरी रात मै चौकस पुलिस की सफलता

ग्रामीण थाना क्षेत्रों में रात्रि 12 से 4 काम्बिग गश्त के दौरान ढेरों वारंटियों की धरपकड़ कन्नौद (निप्र) - पुलिस अधीक्षक देवास डॉक्टर शिवदयाल सिंह के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कन्नौद ज्योति उमठ के नेतृत्व में ग्रामीण थाना क्षेत्रों के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने अधिकांश पुलिस बल के साथ रात्रि में निकलकर क्षेत्र में सघन कांबिंग गश्त की गई एवं थाना क्षेत्रों के स्थायी वारंटियों एवं गिरफ़्तारी वारंटियों की धरपकड़ की गई एवं संदिग्ध लोगों की चेकिंग की गई तथा हिस्ट्री शीटर व गुंडों की भी चेकिंग की गई रात्रि में प्राप्त सफलता निम्नानुसार है थाना बागली द्वारा 4 स्थाई वारंट एवं 02 गिरफ्तारी वारंट कॉम्बिग गश्त के दौरान तामिल किए गए हैं। थाना काटाफोड से कुल-4 गिरफ्तारी वारंट व 1 स्थाई वारंट तामील किया गया है । थाना कन्नौद से कुल 1गिरफ्तारी वारंट और 1 स्थाई वारंट तामील किया गया है  थाना उदयनगर मे 1 स्थायी 3 गिरफ्तारी वारंट तामील किया गया है । थाना हाटपिपलिया से 1 स्थाई वारंट और 2 गिरफ्तारी वारंट तामील किया गया है  था...