जंगल की पहाड़ियों पर जुआ खेलते हुए पुलिस के हत्थे चढ़े जुआरी, फिल्मी स्टाइल में भेष बदलकर पहुंची थी पुलिस
सन 80 के दशक क़ी याद ताज़ा क़ी
जुआ सट्टा जैसे सामाजिक अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस ने 40 साल पहले जिस पैटर्न पर दविस देकर अपराधियों को पकड़ती थी इस फार्मूले को फिर से पुलिस ने अजमाना शुरू किया है और उसमें भारी सफलता भी मिल रही है लगतार तीसरी बार थाना प्रभारी श्री तहजीब काजी ने पुलिस को मजदूर का सॉन्ग रचाकर सामाजिक अपराधो पर रोकथाम में सफलता पाई है!
कन्नोद (निप्र) - थाना प्रभारी श्री तहजीब काजी के अनुसार पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय द्वारा सामाजिक कुरूप जुआ एवं सट्टे के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भूरिया को निर्देशित किया गया था उनके द्वारा अपने अनुभव में हुए एवं सट्टे के विरुद्ध अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती ज्योति उमठ को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन में थाना कन्नौद को भी आदेशित किया था जिस पर थाना प्रभारी श्री तह्जीव काजी ने अपने खबरचीओ को ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय करते हुए जानकारी प्राप्त की तरीके से मजदूरों की वेशभूषा में कुस्मानिया थूरिया दावतपुरा बावड़ी खेड़ा के जंगलों में जुआ खेलने की जानकारी प्राप्त हुई भौगोलिक स्थिति के कारण देवेश पर जंगल पहाड़ का लाभ उठाकर अपराधी भाग जाते थे इनको पकड़ने के लिए पुलिस ने 40 साल पुराने पुलिस की कार्य प्रणाली को फिर से जागृत करते हुए पुलिस टीम को मजदूर के रूप में जुआ खेल रहे अपराधियों को पकड़ने के लिए भेजा गया जिस पर थूरिया बावड़ी खेड़ा पत्थर पर शातिर आदतन जारी फड लगा रहा है पुलिस द्वारा मजदूरों के भेष में अपराधियों की घेराबंदी की गई अभी क्षेत्र में गेहूं कटाई का काम चल रहा है गेहूं काटने के बहाने पुलिस मजदूर जंगल में पहुंचे जहां पर रामविलास पिता घासीराम उर्फ घीशु निवासी मुहाई हाल मुकाम साइन मंदिर के पास कन्नौद, कमल सिंह निवासी दावतपुर, रामनिवास पिता श्यामलाल निवासी बागनखेड़ा, बृजेश पिता देवीलाल निवासी किलोदा बी, मानसिंह पिता भागीरथ निवासी बावड़ी खेड़ा, मोती पिता राम सिंह निवासी दावतपुरा, संतोष पिता देवी लाल निवासी थूरिया एवं दीपक पिता चतुर्भुज निवासी बावड़ी खेड़ा को हिरासत में लिया गया जिसके कब्जे से ताश पत्ते व नगदी 6300 जप्त किए गए आरोपी गणों को धारा 13 जुआ एक्ट अंतर्गत गिरफ्तार किया गया हद से मौका देखकर जंगल व पहाड़ी का फायदा उठाकर फरार हो गए हैं जिनकी तलाश जारी है पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ में बताया गया आदतन जुवारी रामविलास पिता घासीराम हाल मुकाम साईं मंदिर कन्नौद फड़ लगाकर जुआ खिला है इसके विरुद्ध पूर्व में भी इसी प्रकार के अपराध दर्ज होने से धारा 110 जा फो की कार्यवाही की गई थी जिसके बाउंड ओवर के उल्लंघन पर धारा 122 जा फो वह अन्य अपराधियों के विरुद्ध 110 में उल्लंघन एवं जिला बादल जैसी कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही है उक्त कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक गणेश विश्नोई आरक्षक राजेंद्र,विशाल, गौरव, कन्हैयालाल एन सीसी रोहित व विजय का योगदान प्रसंसनीय रहा!
Comments
Post a Comment