Skip to main content

Posts

Showing posts with the label वन्य क्षेत्र

वन्य क्षेत्र अतिक्रमण ने किया वन विभाग की नाक में दम, बुरहानपुर भेजे गये 30 वनकर्मी

इंदौर (ब्यूरो) - जंगलों में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर प्रदेशभर में स्थिति बिगड़ने लगी है। बुराहनपुर के जंगलों में जगह-जगह ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर वनक्षेत्र पर कब्जा कर लिया है। यहां राजनीति दवाब के चलते वनकर्मी इन्हें हटाने से घबरा रहे हैं। आए दिन वनकर्मियों और ग्रामीणों के बीच विवाद सामने आ रहे हैं। कुछ जगह हमले भी हुए है। अब वन विभाग मुख्यालय ने बुराहनपुर की स्थिति नियंत्रण करने और स्टाफ की मदद के लिए आसपास के वनमंडल को कहा है। बुधवार को इंदौर वृत के सीसीएफ नरेंद्र सोनोडिया ने आनन-फानन में तीस वनकर्मियों को बुरहानपुर ड्यूटी करने के लिए भेज दिया है। इन्हें पहुंचने के लिए सिर्फ 24 घंटे का समय दिया है। पर अधिकारियों ने अपने वृत्त की स्थिति के बारे में बिल्कुल नहीं विचार किया है। इंदौर वनमंडल में आने वाले इंदौर, चोरल-महू रेंज में भी अतिक्रमण काफी है। सबसे ज्यादा महू रेंज में ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर रखा है। रेंजर सचिन वर्मा भी कार्रवाई में पीछे है। वैसे इंदौर में अधिकांश वनभूमि पर टाउनशिप वालों ने कब्जा कर रखा है। यहां बरसों से एक ही वनरक्षक आशीष यादव से ड्यूटी करवाई जा रही है। सूत्रों के ...