Skip to main content

Posts

Showing posts with the label अभद्रता

नशे में धुत महिला फॉरेस्ट गार्ड का हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिस की मदद से किया काबू

बैंक कैशियर से बोली- पैसे निकालकर दो, खाते में जीरो बैलेंस बताया तो गालियां देने लगी पुलिस से बोली- गुटखा खिलाओ खंडवा (ब्युरो) - नशें में धुत एक महिला वनरक्षक ने बैंक में जाकर ड्रामा शुरु कर दिया। शराब का नशा इतना चढ़ा कि वह बैंक स्टाफ के साथ गाली-गलौज पर उतर आई। कैशियर से कहा- खाते से पैसा निकालकर दें, बैलेंस 00 बताया तो ड्रामा शुरु कर दिया। नशे में इतनी चूर थी कि मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लाने वाली पुलिस से गुटखा मांगने लग गई। मामला बैंक ऑफ इंडिया की सिविल लाइन ब्रांच का है। खंडवा रेंज में पदस्थ महिला वनरक्षक फ्रांसिस 31 दिसंबर की रात शराब पीने के बाद न्यू ईयर की सुबह भी टल्ली में थी। दोपहर 1 बजे बैंक पहुंची और पासबुक कैशियर को देकर कहा- पैसे निकालकर दें, कैशियर ने खाता चेक किया तो 00 बैलेंस आया। इतने में वह बैंककर्मियों को गालीयां देने लग गई। करीब आधे घंटे तक हंगामा चला। न्यू ईयर की वजह से बैंक में ग्राहकों की भीड़ थी। स्टाफ ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस उसे थाने लेकर आई। मेडिकल कराने लाए तो बोली इससे क्या होगा थाना कोतवाली से दो महिला पुलिसकर्मी शराब...