सिंगरौली (ब्यूरो) - जिले में भाजपा विधायक रामलल्लू वैश्य के बेटे विवेकानंद वैश्य ने एक आदिवासी युवक को गोली मार दी। इस हमले में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है। उसे नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आदिवासी युवक की शिकायत पर मोरवा थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में टीम जुट गई है। दरअसल सिंगरौली जिले के मोरवा इलाके में गुरुवार की शाम 6 बजे के करीब उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विधायक के बेटे ने एक आदिवासी युवक पर गोली चला दी। गनीमत यह रही कि गोली युवक के हाथ मे लगी। बताया जा रहा है कि विधायक पुत्र का किसी से विवाद शुरू हुआ था। इसी बीच सूर्य प्रकाश खैरवार अपने एक साथी के साथ वहां बीच-बचाव करने पहुंच गए। इसी बीच कहासुनी के दौरान विवेकानंद ने अपनी पिस्टल से सूर्य प्रकाश के ऊपर फायर कर दिया। गोली सूर्य प्रकाश के एक हाथ में जा लगी। सूर्य प्रकाश खैरवार ने बताया कि वह किराने का सामान लेने के लिए अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से बाजार जा रहा था। उन्होंने बताया कि 'मेरे साथ लालचन्द खैरवार और कैरू खेरवार भी थे। रास्ते में बूढ़ी माई मंदिर के पास मेरे भाई आदि...