पुनासा (दीपक वर्मा) – भाजपा किसान मोर्चा पुनासा मंडल के मण्डल अध्यक्ष संजय परिहार (38) बेडानी का दुखद निधन हो गया । संजय को पिछले वर्ष कोविड हुआ था हालांकि वे स्वस्थ हो चुके थे। 15 अगस्त को अचानक सांस लेने में तकलीफ़ होने लगी उन्हे खंडवा ले जाया गया । खंडवा से उन्हे इंदौर ले जाया गया । एक सप्ताह इलाज कर परिवार ने हर संभव प्रयास किया लेकिन 23 अगस्त सुबह उन्होंने इंदौर के एक निजी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली । नर्मदा नगर के नर्मदा तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में विधायक नारायण पटेल, दशरथ पटेल गुंजली , सखाराम यादव ,नारायण सिंह तोमर , गुर्जर समाज के अध्यक्ष रघुनाथ पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए