Skip to main content

Posts

Showing posts with the label निधन

मण्डल अध्यक्ष संजय परिहार का निधन

पुनासा (दीपक वर्मा) – भाजपा किसान मोर्चा पुनासा मंडल के मण्डल अध्यक्ष संजय परिहार (38) बेडानी का दुखद निधन हो गया । संजय को पिछले वर्ष कोविड हुआ था हालांकि वे स्वस्थ हो चुके थे। 15 अगस्त को अचानक सांस लेने में तकलीफ़ होने लगी उन्हे खंडवा ले जाया गया । खंडवा से उन्हे इंदौर ले जाया गया । एक सप्ताह इलाज कर परिवार ने हर संभव प्रयास किया लेकिन 23 अगस्त सुबह उन्होंने इंदौर के एक निजी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली । नर्मदा नगर के नर्मदा तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में विधायक नारायण पटेल, दशरथ पटेल गुंजली , सखाराम यादव ,नारायण सिंह तोमर , गुर्जर समाज के अध्यक्ष रघुनाथ पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए

शिक्षाविद गुरुदेव रामनिवासजी परसाई का आकस्मिक निधन

कांटाफोड़/देवास  (पं रघुनंदन समाधिया) - सोमवार शाम को ब्राहम्ण समाज के वरिष्ठ समाजसेवी धर्मप्रेमी शिक्षाविद रामनिवास परसाई का आकस्मिक निधन हो गया। मंगलवार को स्थानीय मुक्तिधाम पर श्रद्धांजलि सभा के दौरान आरसी तिवारी महेश दुबे गणपत पटेल सत्यनारायण तिवारी बंधु राजेश होलानी राजाराम यादव संतोष चौबे दलजीत सिंह भाटिया ने शब्दों के माध्यम से परसाई को श्रद्धांजलि अर्पित की। ब्रजमोहन तिवारी मुकेश राठौर निर्मल पुरोहित मुकेश पटेल धर्मेंद्र जोशी महेश कटारा संतोष पंचोली जगदीश चौबे जगदीश पाराशर अनुराग पाराशर डा कैलाश चौबे गणपति शर्मा मुकेश चौबे हरिओम तिवारी सहित सैकड़ों नागरिकों ने मुक्तिधाम पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। रामनिवास परसाई रघुनंदन रमेशचंद्र परसाई के छोटे भाई श्यामलाल स्वर्गीय शिव परसाई के बड़े भ्राता एवं दीपक बंटी परसाई के पिता थे। परम श्रद्धेय गुरुदेव को समाधिया परिवार  , चौबे परिवार मां भगवती टाइम्स , दैनिक नर्मदा की पुकार एवं साप्ताहिक चलता चक्र परिवार की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

गुना के सीएमएचओ डॉ हेमंत गौतम का सड़क हादसे में निधन

गुना (शिवकुमार उपरिंग) - जिले के मुख्‍य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमंत गौतम का सड़क हादसे में निधन हो गया। वह आज सुबह दतिया से वापस गुना लौट रहे थे, तभी सुबह करीब आठ बजे उनका सरकारी वाहन सड़क किनारे खड़े एक टैंकर से जा टकराया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शिवपुरी जिले के अमोला थानाक्षेत्र में हुए इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सीएमएचओ ने लगभग एक पखवाड़े पूर्व ही गुना में ज्वाइन किया था।