कांटाफोड़/देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - सोमवार शाम को ब्राहम्ण समाज के वरिष्ठ समाजसेवी धर्मप्रेमी शिक्षाविद रामनिवास परसाई का आकस्मिक निधन हो गया। मंगलवार को स्थानीय मुक्तिधाम पर श्रद्धांजलि सभा के दौरान आरसी तिवारी महेश दुबे गणपत पटेल सत्यनारायण तिवारी बंधु राजेश होलानी राजाराम यादव संतोष चौबे दलजीत सिंह भाटिया ने शब्दों के माध्यम से परसाई को श्रद्धांजलि अर्पित की। ब्रजमोहन तिवारी मुकेश राठौर निर्मल पुरोहित मुकेश पटेल धर्मेंद्र जोशी महेश कटारा संतोष पंचोली जगदीश चौबे जगदीश पाराशर अनुराग पाराशर डा कैलाश चौबे गणपति शर्मा मुकेश चौबे हरिओम तिवारी सहित सैकड़ों नागरिकों ने मुक्तिधाम पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। रामनिवास परसाई रघुनंदन रमेशचंद्र परसाई के छोटे भाई श्यामलाल स्वर्गीय शिव परसाई के बड़े भ्राता एवं दीपक बंटी परसाई के पिता थे। परम श्रद्धेय गुरुदेव को समाधिया परिवार , चौबे परिवार मां भगवती टाइम्स , दैनिक नर्मदा की पुकार एवं साप्ताहिक चलता चक्र परिवार की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment