Skip to main content

Posts

Showing posts with the label किसान

बीज के लिए सुबह पांच बजे से आए किसान, नहीं मिला तो किया रास्ता जाम

 खरगोन (निप्र) -  जिले में खरीफ सीजन में खेत तैयार करने के बाद अब किसानों को कपास बीज बुआई की चिंता सताने लगी है। किसान खेत में बीटी काॅटन राशि 659 व नुजिवुड आशा की बुआई करना चाहते है, जिसकी बाजार में किल्लत बताई जा रही है। विशेष बीज की बढ़ती मांग को देखते हुए कालाबाजारी की शिकायतें भी सामने आ रही हैं। इसी को देखते हुए कृषि विभाग ने किसानों को बीज उपलब्ध कराने के लिए गुरुवार को कृषि उपज मंडी में टोकन व्यवस्था शुरू की है। इसकी सूचना मिलते ही सैकड़ों किसान मंडी पहुंच गए, जो सुबह 9 बजे से तपती दोपहरी 4 तक तीखी धूप में खड़े रहे।अधिकारियों का कहना है कि एक किसान ने काॅल किया था कि कालाबाजारी हो रही है। इसके बाद व्यवस्था में बदलाव किया है। बीज लेने के लिए चार घंटे पसीना बहाने के बाद एक पावती पर दो पैकेट बीज का टोकन दिया गया। इससे कई किसानों में नाराजगी भी देखी गई। किसानों को आसानी से बीटी काटन बीज उपलब्ध कराने के लिये कॄषि मंडी में की गई व्यवस्था गुरुवार को अव्यवस्था में बदल गई। बीज की आस में सुबह पांच बजे से किसान मंडी पहुंचने लगे। यहां बीज नहीं मिला तो किसानों ने हंगामा ...

दो किसानो ने की आत्‍महत्‍या, भोपाल के बाद अब हरदा के किसान की मौत

  हरदा (ब्यूरो) - कृषि मंत्री कमल पटेल के गृह जिले में सल्फास खाने से एक किसान की मौत हो गई। किसान पर साहूकारों का कर्ज चढ़ गया था, जिसे किसान चुका नहीं पा रहा था। कर्ज चुकाने के लिए किसान ने करीब दस एकड़ जमीन भी बेची, लेकिन फिर भी वह कर्ज के दलदल से बाहर नहीं आ सका। इसके बाद किसान ने जहर खाने जैसा घातक कदम उठा लिया। मामला डगावांशंकर गांव का है, जहां किसान राजेश करोड़े (44) ने साहूकारों के तकादे से परेशान होकर 7 जून को सल्फास खा लिया था। सल्फास खाने के बाद स्वजन उन्हें जिला अस्पताल में ले गए, जहां उनका उपचार चल रहा था। इसके बाद उन्हें एक नर्सिंग होम में भी रखा गया था, लेकिन शुक्रवार को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर दोबारा जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल में शुक्रवार दोपहर करीब सवा बारह बजे किसान की सांसें थम गईं। स्वजन का रो रोकर बुरा हाल है वहीं रिश्तेदार और समाज के लोग भी इस घटना से काफी आहत हैं। किसान के बेटे ने बताया कि पिता पर करीब 40 लाख रुपये का कर्ज था। इस कर्ज के कारण 10 एकड़ जमीन भी बिक गई। मृतक के बेटे वीरेंद्र का कहना है कि उसके पिता ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या की...

किसान ने फ्री में बांटा 10 क्विंटल प्याज, विडियो वायरल

  खंडवा (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में प्याज की खेती करने वाले किसानों की हालत बेहद बदहाल है। प्याज की कीमतों में अचानक आई गिरावट ने उन्हें कहीं का नहीं छोड़ा है। दाम कम मिलने से किसान लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं। जिससे उनकी नाराजगी भी सामने आ रही है। खंडवा में एक किसान ने सही दाम ना मिलने पर 25 कट्टे प्याज (लगभग 10 क्विंटल) बीच सड़क पर लोगों को फ्री में बांट दी। इसकी जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसे जो मिला, उसी में प्याज भरकर ले गए। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित किसान ने कहा कि फसल तो अच्छी हुई है, लेकिन मंडी में सही दाम नहीं मिल रहे हैं। लागत भी नहीं निकल पा रही है। मंडी तक लाने का खर्चा भी जेब से देना पड़ रहा है। इसलिए उसने फ्री में प्याज बांट दी।