Skip to main content

Posts

Showing posts with the label जबर

बरगी डैम के गेट खुलते ही नर्मदा नदी का विकराल रूप, जबलपुर में ग्वारीघाट डूबा,

जबलपुर (ब्यूरो) - एमपी में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच संभागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रदेश के 12 से अधिक जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 14 जिलों में मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश कई जिलों में तेज बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई है। बता दें फिलहाल प्रदेश में बारिश के लिए  चार सिस्टम एक्टिव है। प्रदेश के पांच संभागो में भारी बारिश की संभावना जताई गई। इस बीच बुधवार शाम जबलपुर के बरगी बांध से खबर आई है कि यहां पर डेम के 5 गेट खोल दि्ए गए हैं। डैम के गेट खुलते ही यहां पर बड़ी संख्या में लोग बांध को देखने के लिए आ गए। इसके बाद नर्मदा नदी के निचले भागो में और घाटों पर बाढ़ की स्थिति बन गई है। जबलपुर में नर्मदा नदी के ग्वारीघाट के मंदिर और घाट पूरी तरह से डूब गए हैं। ग्वारीघाट के घाट डूबने के बाद प्रशासन ने पानी के नजदीक जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम को घाटों पर अपने साजो सामान के साथ लगा दिया गया है। नर्मदा का जलस्तर बढ़ने के बाद ग्वारीघाट के आसपास लगने ...