Skip to main content

Posts

Showing posts with the label विधानसभा चुनाव2023

गृह जिले और तीन साल से एक स्थान पर पदस्थ अधिकारियों के करने होंगे तबादले

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - नवंबर में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने तैयारी तेज कर दी है। मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि उन अधिकारियों के तबादले किए जाएं, जो गृह जिले में पदस्थ हैं। साथ ही जिन्हें चार वर्ष की अवधि में एक स्थान पर पदस्थ रहते तीन वर्ष हो चुके हैं। इसके दायरे में चुनाव कार्य में संलग्न अधिकारियों के अलावा अन्य समकक्ष अधिकारी भी आएंगे। आयोग के वरिष्ठ प्रमुख सचिव नरेंद्र एन बुटोलिया ने शुक्रवार को मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को दिए निर्देश में कहा कि 31 जनवरी 2024 की स्थिति में जिन अधिकारियों को एक स्थान पर पदस्थ रहते हुए तीन वर्ष हो चुके हैं या गृह जिले में पदस्थ हैं, उन्हें स्थानांतरित किया जाए। इस दायरे में जिला व उप निर्वाचन पदाधिकारी, रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर, राजिस्ट्रीकरण व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के साथ अतिरिक्त, संयुक्त व उप कलेक्टर, तहसीलदार, विकासखंड और समकक्ष श्रेणी के अधिकारी आएंगे। इसके अलावा पुलिस महानिरीक्षक, उप महानिरीक्षक, कमांडेंट, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अध...

कमलनाथ के CM फेस पर कांग्रेस का रुख साफ, अरुण यादव और अजय सिंह के बयान के बाद आया ट्वीट

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में कमलनाथ को लेकर सियासत जारी है. उनको सीएम फेस बताएं जाने पर भाजपा तो लगातार तंज कस रही है. कुछ कांग्रेस नेताओं के भी बयान सामने आ रहे हैं, जिससे कांग्रेस दो धड़ों में बंटी दिखाई दे रही है. पिछले दिनों नाथ को भावी मुख्यमंत्री बताएं जाने के बाद से गरमाई बयानबाजी के बाद अब पार्टी ने उन्हें अवश्यंभावी मुख्यमंत्री बता दिया है. इस पर भी बीजेपी नेताओं ने तंज कसा है.मध्य प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक ट्वीटर हैडल से पहले पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का एक बयान पोस्ट किया गया जिसमें उन्होंने काह कि कमलनाथ जी 2018 में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे और उनके नेतृत्व में कांग्रेस ने सरकार बनाई. 2023 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस कमलनाथ जी के नेतृत्व में ही सरकार बनाएगी. इसके करीब एक घंटे बाद 'कमलनाथ जी मध्यप्रदेश के अवश्यंभावी मुख्यमंत्री हैं' ट्वीट किया गया. बता दें हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के शुरू होने से पहले राजधानी भापोल में कांग्रेस नेताओं और पीपीसी की ओर से पोस्टर लगाए गए थे, जिसमें कमलनाथ को मध्य प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री बताया गया था. इ...

मतदाता सूची में नाम के दोहराव की होगी जांच, निर्वाचन कार्यालय चलाएगा अभियान

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - प्रदेश में एक जनवरी 2023 की स्थिति में मतदाता सूची तैयार हो चुकी है। इसमें नामों के दोहराव की शिकायत सामने आई हैं। सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में दो हजार से ज्यादा मतदाताओं के नाम दो स्थान पर होने की शिकायत पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने की है। वहीं, इंदौर जिला निर्वाचन कार्यालय से 50 बोरी निर्वाचन सामग्री चोरी होने की घटना भी सामने आई है। मतदाता सूची की शिकायतों को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन का कहना है कि जहां पर मतदाता सूची में दोहराव की शिकायतें हैं, वहां अभियान चलाकर जांच कराई जाएगी। उधर, प्रदेश कांग्रेस ने 12 फरवरी को मतदाता सूची से जुड़े विषय को लेकर प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। प्रदेश में विशेेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाकर एक जनवरी 2023 की स्थिति में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है। इसके आधार पर ही आगामी विधानसभा चुनाव कराया जाएगा। मतदाता सूची को लेकर कांग्रेस और भाजपा सतर्क हैं क्योंकि नगरीय निकाय चुनाव के समय कई पात्र मतदाताओं के नाम सूची से कट गए थे और कई मतदाताओं के मतदान केंद्र बिना सूचना दिए बदल दिए गए थ...