Skip to main content

Posts

Showing posts with the label कार्यवाही

खरगोन पुलिस की बड़ी कार्रवाई- पकड़े अवैध हथियार तस्कर, 13 लाख के फायर आर्म्स बरामद

खरगोन (ब्यूरो) - जिला खरगोन की पुलिस टीम के द्वारा लगातार अवैध फायर आर्म्स के नेटवर्क को चिन्हित कर उसे धवस्त करने का काम किया जा रहा है, पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध फायर आर्म्स पर पैनी निगाह रखी जा रही है, जिसके चलते थाना बड़वाह पर पुलिस टीम द्वारा अवैध हथियार रख परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। पुलिस ने अवैध फायर आर्म्स का परिवहन करते 05 आरोपी गिरफ्तार किए है उनके कब्जे से कुल 12 अवैध फायर आर्म्स व 25 नग जिंदा कारतूस जप्त किए है, जप्तशुदा अवैध फायर आर्म्स की कुल कीमत लगभग 13 लाख रुपये है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बड़वाह पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, थोड़ी देर के बाद एक सफेद रंग की आर्टिका वाहन क्र MP07CK5869 में कुछ व्यक्ति अवैध हथियार ले कर जा रहे है जो काटकूट फाटा तरफ से जाएगी। मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी बड़वाह निरीक्षक बलराम राठौर के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया व सूचना की तस्दीक हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम के द्वारा तत्काल मुखबिर के बताए स्थान काटकूट फाटा  एक सफेद र...

दिल्ली कोचिंग हादसे से सबक, मध्य प्रदेश में भी शुरू हुई कार्रवाई, 13 संस्थान सील

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने दिल्ली कोचिंग बेसमेंट हादसे से सबक लेते हुए नियमों का पालन नहीं करने वाले कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई शुरू की है। एक कोचिंग अकादमी के बेसमेंट को सील कर दिया गया है। भोपाल (ब्यूरो) - दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में हुए हादसे में तीन स्टूडेंट की मौत के बाद एमपी सरकार ने भी नियमों का पालन नहीं करने वाले कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई शुरू की है। भोपाल जिला प्रशासन ने मंगलवार को शहर में आईआईटी-जेईई और एनईईटी की तैयारी कराने वाली एक कोचिंग अकादमी के बेसमेंट और दफ्तर को सील कर दिया। एसडीएम आशुतोष शर्मा ने बताया कि प्रशासन ने ऑरस अकादमी को सील कर दिया है। एसडीएम आशुतोष शर्मा ने कहा- निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ऑरस अकादमी का एक बेसमेंट था। बेसमेंट में कक्षाएं संचालित की जा रही होंगी ऐसा देखते हुए और किसी दुर्घटना से बचने के लिए संस्थान के कार्यालय को सील कर दिया गया है। हमने बेसमेंट का रास्ता भी बंद कर दिया है। हम आगे सुनिश्चित करेंगे कि ऑरस अकादमी बेसमेंट का इस्तेमाल ना कर सके। इसी वजह से बेसमेंट के लिए आने जाने वाला रास्ता भी सील...

अवैध कॉलोनीयों के खिलाफ 470 एफआईआर दर्ज, अवैध कॉलोनियों पर तत्काल रोक और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

 भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश सरकार अवैध कॉलोनियों के खिलाफ एक्शन मोड में है। प्रदेश में अवैध कॉलोनी मामले में अब तक 470 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। नगर निगम क्षेत्रों में 135 FIR दर्ज की गई है। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अवैध कॉलोनियों पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए है। प्रदेश में अवैध कालोनियों के खिलाफ मोहन सरकार एक्शन मोड में है। इसी कड़ी में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अवैध कॉलोनियों पर तत्काल रोक लगाई जाए। मंत्री ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात भी कही है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अवैध कॉलोनी निर्माण से जुड़े कॉलोनाइजर, एजेंट और क्षेत्रीय अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई हो। कड़ी सजा के साथ आर्थिक दंड की भई कार्रवाई हो।

छात्रावासों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए

बड़वाह (निप्र) - विकासखंड स्तर पर संचालित छात्रावासों में छात्र-छात्राओं को नियमों के अनुसार बेहतर भोजन एवं आवासीय सुविधा सुनिश्चित कराने के लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर अधिकारियों की टीम ने छात्रावासों का निरीक्षण कर वहा की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान तहसीलदार शिवराम कनासे, नायब तहसीलदार विजय पाल सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारियों की टीम द्वारा आदिवासी कन्या छात्रावास, आदिवासी बालक व अनुसूचित जाति/जनजाति बालक छात्रावास का निरीक्षण किया गया। इस दौरान निरीक्षण में विशेष कर किचन की साफ-सफाई, खाद्य सामग्री का संग्रहण, भोजन की गुणवत्ता, पीने के पानी की जांच, बच्चों का स्वास्थ परीक्षण, संग्रहण की व्यवस्थाएं देखी गई। निरीक्षणकर्ता अधिकारियों की टीम द्वारा छात्रावास अधीक्षकों व अधीक्षिकाओं को छात्रावास में साफ-सफाई एवं आवश्यक कीटनाशकों का छिड़काव करने तथा संक्रामक बीमारी की रोकथाम के उपाय किए जाने के निर्देश दिए गए।

अधिकारीयों ने किया अस्पतालों का औचक निरिक्षण, कमियों को पूरा करने के दिए निर्देश

बड़वाह (निप्र) - जिला प्रशासन से मिले दिशा निर्देश के बाद एक बार फिर अधिकारियों ने गुरुवार को दो निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में दोनों ही अस्पतालों में कमियां देखने को मिली। जिसे अधिकारियों ने समय रहते पुरा करने के दिशा निर्देश भी दिए। तहसीलदार शिवराम कनासे, बीएमओ डॉ. राजेंद्र मिमरोट, नपा सीएमओ कुलदीप किंशुक दोपहर में इंदौर नाका स्थित सुदर्शन हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां फायर एग्जिट ना होने के चलते अधिकारियों ने नाराजगी जताई वहीं अस्पताल में पानी की टंकी को लेकर भी तैयार करने को कहा गया। वहीं पूर्णिमा हॉस्पिटल में जहा दस्तावेजों की कमी देखने को मिली, वहीं पार्किंग व्यवस्था ना होने को लेकर भी अधिकारियों ने अस्पताल प्रबंधन को दिशा निर्देश दिए। मामूली कमियां होने के चलते दोनों ही अस्पतालों को कमियां पुरी करने को कहा गया।

रीगल चौराहे के पेेट्रोल पंप पर मिली अनियमितता, पेट्रोल टैंक सील

इंदौर (ब्यूरो) - रीगल तिराहे पर स्थित मारुति पेट्रोल पंप की जांच के लिए बुधवार को नाप तौल विभाग का अमला पहुंचा। पंप को लेकर अफसरों को शिकायत मिली थी। खाद्य विभाग और नाप तौल विभाग के संयुक्त जांच दल ने पंप पर जाकर जांच शुरू की। अफसरों ने पहले नाप में पेट्रोल भरकर देखा। नाप सही पाया गया,लेकिन पेट्रोल के स्टाॅक में अंतर मिला। इस कारण अफसरों ने डिस्पेंसरी यूनिट और पेट्रोल टैंक को सील किया। अफसरों ने पंप का स्टाॅक रिकार्ड भी जांचा। पंप से एकत्र किए गए सेंपल जांच के लिए भेजे गए है। दरअसल, एक उपभोक्ता ने कम पेट्रोल और ग्राहक सुविधा न होने पर शिकायत की थी। जांच के बाद कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक, उपभोक्ता ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मारुति पेट्रोल पंप को लेकर शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि इस पंप पर कम पेट्रोल और ग्राहक सुविधा नहीं है। इसके बाद खाद्य एवं आपूर्ति और नापतोल विभाग के नेतृत्व में संयुक्त दल जांच के लिए पहुंचा। वहीं एचपीसीएल के अधिकारी भी जांच करने पहुंचे। शिकायत सही पाए जाने के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने...

2 शॉपिंग मॉल सील, एसडीएम ने लगाई फटकार

बुरहानपुर (निप्र) - मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में प्रशासन एक्शन मोड़ पर है। दिल्ली और गुजराती में हुई आगजनी की घटना के बाद निगम और राजस्व की टीम ने संयुक्त रूप से शहर के मॉल्स का निरीक्षण किया। इस दौरान खामियां पाए जाने पर प्रशासन की टीम ने 2 मॉल को सील कर दिया है। दरअसल दिल्ली और गुजरात में हुई आगजनी की घटना के बाद बुरहानपुर एसडीएम पल्लवी पौराणिक का शहर के सबसे बड़े पाकीजा मॉल और ओम मॉल पर बड़ा एक्शन देखने को मिला है। एसडीएम और राजस्व की टीम ने संयुक्त रूप से मॉल का निरीक्षण किया। जहां कई खामियां पाई गई, जिसके बाद एसडीम ने मॉल मैनेजर को फटकार लगाई। जांच में पाया गया कि पाकीजा मॉल में बिल्डिंग परमिशन ऑफलाइन है। आग से सुरक्षा के लिए उपकरण नहीं है। पीछे अतिक्रमण भी पाया गया। लिफ्ट के सुरक्षा मापदंड में भी कमियां पाई गई है। इसके चलते एसडीएम पल्लवी पौराणिक ने 3 दिन के लिए पूरे मॉल को सील कर दिया है। उन्होंने हिदायत दी है कि जब तक सभी खामियों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक मॉल को बंद रखा जाए। इसके साथ ओम मॉल और प्रियंका बैंगल्स समेत प्रियंका होजयरी पर भी एसडीएम ने कार्रवाई की है। वहां भ...

शिक्षा माफिया पर बड़ा एक्शन, 14 अशासकीय विद्यालयों पर 28 लाख का लगा जुर्माना

शहडोल (ब्यूरो) - शहडोल जिला प्रशासन ने संचालित निजी स्कूल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 14 निजी स्कूल के खिलाफ 28 लाख का जुर्माना लगाया गया है। कलेक्टर ने आदेश दिया है कि संबंधित स्कूल संचालक अभिभावकों को बढ़ी हुई राशि तत्काल वापस करें। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि निजी स्कूल संचालकों की ओर से छात्रों के अभिभावकों से नियमों के विरुद्ध वसूली की गई थी। शासन ने अतिरिक्त राशि को वापस करने के निर्देश निजी स्कूल के संचालकों को दिए हैं। आगामी शैक्षणिक सत्रों में स्कूल फीस में वृद्धि न हो, स्कूल ड्रेस में परिवर्तन न हो और अभिभावक निर्धारित दरों पर स्कूल से किताबें खरीद सकें। आदेशानुसार कहा गया है कि संस्था द्वारा सत्र 2022-23 से फीस वृद्धि कर संग्रहित की गई संपूर्ण राशि उनके पालक या अभिभावकों को आनलाइन नेट बैंकिग के माध्यम से 30 दिन के अंदर वापस किया जाना सुनिश्चित करें। उक्त नियम के उपबंध 9 (9) का प्रयोग करते हुए संस्था पर प्रतिदाय आदेश के अतिरिक्त प्रत्येक स्कूल पर 2-2 लाख रुपए की शास्ति अधिरोपित की जाती है। इस प्रकार कुल 24 लाख रुपए की राशि को 30 दिन के अंदर नियम के नियम 3(3) अंत...

जिलाबदर आदेश का उल्लंघन करने वाले 2 आरोपियों के विरुद्ध म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम की कार्यवाही

बडवाह (निप्र) - मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर जिलाबदर आरोपी संजय उर्फ संजु पिता नानुराम मण्डलोई उम्र 33 साल निवासी ग्राम बंजारी व योगेश पिता जगदीश वर्मा जाति कहार उम्र 22 वर्ष निवासी जबरन कालोनी नया मछली बाजार बड़वाह को उनके निवास से पकड़ने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों द्वारा जिलाबदर आरोपियों की चैकिंग कर उल्लंघन करने पर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी आदेश के परिपालन में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारी बडवाह के निर्देशन में दो टीमे रवाना हुई। सउनि कपिल अहिरवार की टीम ने बंजारी से संजय उर्फ संजु पिता नानुराम मण्डलोई को उसके घर से गिरफ्तार कर  352/24 धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वहीँ अन्य टीम ने उनि अजय कुमार झा की अगुवाई में नया मछली बाजार बडवाह से योगेश पिता जगदीश वर्मा को उसके निवास से गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 353/24 धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दोनों ही अपराधियों...

कर्मचारी संगठनों के पंजीयन रद्द, सबकी नजरें मुख्यमंत्री मोहन यादव की तरफ…

एमपी में कर्मचारियों की आवाज उठाने वाले बड़े कर्मचारी संगठनों के रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिए गए है। कई दशकों से कर्मचारियों और अधिकारियों की आवाज को सरकार के पास पहुंचाने वाले कई कर्मचारी संगठनों को मौन कर दिया गया है। मान्यता खत्म होने से ये संगठन न तो सरकार से पत्राचार कर सकते हैं, न अपनी बात मंत्री-अफसरों से मिलकर बता सकते… तो आखिर ये फैसला लिया क्यों? और इसके अंदरखाने और कौन सी बातें चल रही हैं। भोपाल (ब्यूरो) -  मध्यप्रदेश में पहली बार 7 लाख कर्मचारियों और 5 लाख पेंशनर्स की लड़ाई लड़ने वाले संगठनों के पंजीयन निरस्त कर दिए गए हैं। अब इतने बड़े वर्ग की लड़ाई लड़ने वाला कोई नहीं है। मान्यता खत्म होने से ये संगठन न तो सरकार से पत्राचार कर सकते हैं, न अपनी बात मंत्री-अफसरों से मिलकर बता सकते हैं। पंजीयन निरस्त करने वाली संस्था उद्योग विभाग के अधीन है और यह विभाग सीएम डॉ. मोहन यादव के पास है। मामला सीएम तक पहुंचा तो उन्होंने रजिस्ट्रार फर्म्स सोसायटी को तलब किया गया है, जिन कर्मचारी संगठनों के पंजीयन रद्द हुए है वो 50 से 55 साल पुराने बताए जा रहे हैं। इधर कर्मचारी संगठनों के पदाध...

गिरफ्त में लुटेरे: चाकू की नाेंक पर बुजुर्ग दंपति को बनाया था निशाना, वारदात में इस्तेमाल बाइक भी जब्त

    नर्मदापुरम (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में नेशनल हाईवे पर तीन बाइक सवार युवकों ने चाकू की नाेंक पर बुजुर्ग दंपति से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल बाइक को भी जब्त किया गया है। इस मामले में इटारसी थाना प्रभारी गौरव बुंदेला ने बताया कि 19 मई की रात साईं मंदिर मालवीयगंज निवासी कैलाश चोरे अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर नर्मदापुरम से घर लौट रहे थे। इस दौरान नेशनल हाईवे पर स्थित जिंद बाबा के पास लुटेरों ने चाकू की नोंक पर पत्नी के गले दो मंगलसूत्र, पर्स और मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे। फरियादी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही थी। इस बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल किया। इस मामले में सूरज निवासी बुधनी, गणेश मालाखेड़ी और अनुज मालाखेड़ी निवासी नर्मदापुरम को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही ...

कलेक्टर का बड़ा एक्शन, तहसीलदार के रीडर को किया सस्पेंड

   उज्जैन (ब्यूरो) - मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह नगर में यदि राजस्व प्रकरण का समय से निराकरण नहीं हुआ तो कर्मचारी और अधिकारियों पर गाज गिरना तय है. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने अल्टीमेटम देने के बाद अब दफ्तर में पेंडिंग प्रकरणों की स्थिति पर भी नजर डालना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में उज्जैन तहसीलदार के रीडर को सस्पेंड कर दिया गया है. उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव निपटने के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए हैं कि बंटवारा, सीमांकन, नामांतरण सहित राजस्व संबंधी सभी मामलों में आम लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े सभी कार्य सीमा में संपन्न किया जाए. इसी उद्देश्य से उज्जैन के तहसीलदार के दफ्तर का निरीक्षण किया गया.  कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने प्रशासनिक संकुल भवन के प्रथम तल स्थित तहसील कार्यालय उज्जैन उत्तर का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने यहां न्यायालय तहसीलदार में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति देखी. उन्होंने 1 वर्ष और 6 माह से अधिक लंबित प्रकरणों के संबंध में तहसीलदार उज्जैन उत्तर से जान...

बड़ी कार्रवाई : चुनाव ड्यूटी से गैर हाजिर रहने वाले 13 कर्मचारी निलंबित

शाजापुर (निप्र) - मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। प्रदेश में कुल 4 चरणों में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान पड़ा। इसी बीच शाजापुर जिले के अंतर्गत लोकसभा चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित रहने पर प्रशसान ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान प्रशासन ने कुल 13 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। मानव संसाधन नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी संतोष टैगोर की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई है। शाजापुर जिले के अंतर्गत मतदान चुनावी ड्यूटी में गैर हाजिर रहने वाले 13 सरकारी सेवा में कार्यरत कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ये सभी कर्मचारी 13 मई को होने वाले चुनाव के समय अपने ड्यूटी में अनुपस्थि पाए गए थे। ये कर्मचारी शामिल अधिकारी की तरफ से सरकारी सेवाओं में कार्यरत रूकसाना अंसारी प्राथमिक शिक्षक, सरोज सदाफले भृत्य, विक्रमसिंह जायसवाल सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, अख्तर बी प्राथमिक शिक्षक अनिल घेघट भृत्य, राजेंद्र सोनी, रामचंद्र सोलंकी प्राथमिक शिक्षक, साधाना सोनी प्राथमिक शिक्षक, चंद्रशेखर देशमुख सहायक ग्रेड-3, भंवरलाल मालव...

24 पिस्टल के साथ हरियाणा व पंजाब के बदमाश गिरफ्तार, सिगनुर में नहीं थम रहा अवैध हथियार निर्माण

 खरगोन (ब्यूरो) - अवैध हथियारों का गढ़ बन चुके सिगनुर सहित जिले के अन्य गांवों में बसे सिगलीगर परिवारों को हथियार निर्माण छोड़ मुख्य धारा से जोड़ने के पुलिस और प्रशासन के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे है। शायद यही कारण है कि लोकसभा चुनावों के बीच भी भारी मात्रा में न केवल हथियार निर्माण किए जा रहे है। बल्कि बेचे भी जा रहे है। ऐसे ही एक बड़े सौदे का पुलिस ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर खुलासा किया है। हरियाणा और पंजाब से जिले में अवैध हथियार खरीदने आए बदमाशों को सिगनुर में सिकलीगर युवक से सौदा करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। इनसे 24 पिस्टलें बरामद की गई है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी धर्मराज मीना ने बताया कि अवैध हथियार निर्माण सहित खरीद-फरोख्त का नेटवर्क चिह्नित कर उसे धवस्त करने के लिए पुलिस लगातार निगरानी रख रही है।          रविवार को मुखबिर से अवैध हथियारों के बड़े सौदे की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस टीम ने सिगनूर स्थित पानी की टंकी के पास छिपकर नजर रखी गई। तीनों जब हथियारों की लेन-देन करने लगे पुलिस ने दबिश दी और दोनों को पकड़ लिया, जबकि...

शून्य हो सकता है कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का निर्वाचन, नामांकन में लोन के NPA होने की छिपाई है जानकारी

        जबलपुर (ब्यूरो) - भोपाल मध्य विधानसभा सीट से विधायक आरिफ मसूद के निर्वाचन को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी है. याचिका में कहा गया है कि निर्वाचित कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने खुद व अपनी पत्नी रूबीना द्वारा एसबीआई से लिये गए लोन का उल्लेख नामांकन पत्र में नहीं किया है. हाईकोर्ट जस्टिस विवेक अग्रवाल ने याचिका की सुनवाई करते हुए नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. याचिका पर अगली सुनवाई 4 सप्ताह बाद निर्धारित की गयी है. ध्रुव नारायण सिंह की तरफ से दायर की गयी याचिका में कहा गया है "साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में भोपाल मध्य सीट से वह भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी थे. कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ मसूद ने अपने नामांकन में बैंक से लिये गये लोन के संबंध में जानबूझकर जानकारी छुपाई है. इस संबंध में उन्होंने चुनाव अधिकारी के समक्ष आपत्ति पेश की थी. चुनाव अधिकारी ने उनकी आपत्ति को खारिज कर दिया था." याचिका में कहा गया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत उम्मीदवार को आपराधिक तथा वित्तीय स्थिति का विवरण देना आवश्यक है. गौरतलब है कि कांग्रेस प्रत्...

लोकायुक्त कार्यवाही : नगर पालिका अकाउंटेंट को 20 हजार की रिश्वत लेते धरा,बिलों के पेमेंट के एवज में मांगे थे पैसे

   भोपाल (ब्यूरो) -  मध्य प्रदेश में रिश्वत और भ्रष्टाचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है।आए दिन लोकायुक्त टीम द्वारा सरकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा रही है।इसी क्रम में भोपाल लोकायुक्त ने नगर निगम के अकाउंटेंट को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि अकाउंटेंट ने ठेकेदार से बिलों का पेमेंट करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी, जिसके शिकायत लोकयुक्त में की गई थी। जानकारी के अनुसार, ये पूरा मामला भोपाल की बैरासिया नगर पालिका का है। यहां गवर्नमेंट कांट्रेक्टर सुनील सूर्यवंशी को नगर पालिका बैरसिया द्वारा स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में दुकान निर्माण करने का ठेका मिला था और जब काम पूरा हुआ तो वह पेमेंट लेने के लिए गया । इस दौरान लेखापाल सचिन कठाने ने बिलों को पास कराने के लिए गवर्नमेंट कांट्रेक्टर सुनील सूर्यवंशी से 10 परसेंट यानि 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी और पहली किस्त के रुप में 20 हजार रुपए मांगे थे।     इसकी शिकायत कांट्रेक्टर सुनील कुमार ने भोपाल लोकायुक्त से की थी, मामले को गंभीरता से लेते हुए लोकायुक्त टीम ने जांच की और मामल...

तीन राज्यों में 21 अपराध करने वाला एनआईए का मोस्ट वांटेड दो हिस्ट्रीशीटर संग गिरफ्तार

 बड़वानी (ब्यूरो) - जिले के पुलिस बल को राष्ट्रीय एजेंसी NIA के मोस्ट वांटेड आरोपी के साथ ही दो अन्य कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब से दो लोग हथियारों का सौदा करने बड़वानी के एक हथियार तस्कर के पास पहुंचे थे, जिनकी सूचना मुखबिर के जरिए पुलिस को मिलने पर घेराबंदी कर इन्हें पकड़ा गया। तो वहीं जब आरोपियों का रिकॉर्ड खंगाला गया तो पंजाब से आए दोनों बदमाश डकैती और हत्या के प्रयास करने जैसे गंभीर आरोपों के भगोड़े निकले। बड़वानी का हथियार सप्लायर NIA का मोस्ट वांटेड आरोपी निकला, जिसकी तलाश में पिछले करीब आठ माह से स्पेशल टीम लगी हुई थी। पुलिस ने इनके पास से 6 अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।         बड़वानी जिले की पुलिस को पंजाब से आए दो लोगों के जरिए अवैध हथियारों की एक डील होने की खबर मुखबिर के जरिए मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने दो अलग-अलग टीम में बनाकर इन्हें पकड़ने की प्लानिंग की। इस ऑपरेशन की जानकारी देते हुए बड़वानी एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि पंजाब के दो कुख्यात आर...

दुर्लभ कश्यप बनने की चाह ने पहुँचाया सलाखों के पीछे, बहुचर्चित भाजपा नेता अनिल दीक्षित हत्याकांड में आरोपी 'ऋतिक उर्फ स्वंय बाबा' गिरफ्तार

इंदौर (ब्यूरो) - कुख्यात गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप भले ही अब इस दुनिया में न हो लेकिन उसका नाम अपराध की दुनिया में आज भी जिंदा है. दुर्लभ कश्यप की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोविंग थी. दुर्लभ कश्यप के नाम से सोशल मीडिया पर कई अकाउंट हैं, जिससे तमाम तरह की फोटो और वीडियो अपलोड किए जाते हैं. ऐसा ही एक मामला इंदौर में सामने आया हैं जहांं ऋतिक उर्फ स्वंय बाबा नामक युवक दुर्लभ कश्यप के नाम से सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाकर दुर्लभ कश्यप से जुड़े भड़काऊ वीडियो और रील बनाकर वायरल करता था, जिसे इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. ऋतिक उर्फ स्वंय बाबा भाजपा नेता के हत्याकांड के मामले में कई दिनों से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था. आरोपी ऋतिक उर्फ स्वयं बाबा 2022 में इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र में हुए भाजपा नेता अनिल दीक्षित के बहुचर्चित हत्याकांड में आरोपी है और वह तभी से फरार चल रहा था. वारदात को अंजाम देने के बाद वह कुछ समय तो मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में रहा, फिर अहमदाबाद भाग गया. पुलिस उसके दो अन्य साथियों को पकड़ने में तो कामयाब रही थी, लेकिन ऋतिक पुलिस की पक...

नर्मदापुरम में फॉरेस्ट रेंजर और डिप्टी रेंजर रिश्वत लेते गिरफ्तार

    नर्मदापुरम (ब्यूरो) - जिले में वन विभाग के रेंजर और डिप्टी रेंजर को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने का दावा किया है। बताया है कि विधिवत्त टीपी जारी करने के बदले में स्थानीय अधिवक्ता से 19 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। दोनों अधिकारियों को ₹12000 रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। इटारसी के रहने वाले अधिवक्ता श्री लोकेंद्र सिंह पटेल ने लोकायुक्त पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि उनके खेत की मेड़ पर सागौन के पेड़ लगे हुए थे। इनमें से 7 पेड़ आंधी के कारण गिर गए। इनकी कटाई करने के लिए वन परिक्षेत्र इटारसी से TP की आवश्यकता थी। उन्होंने इसके लिए आवेदन किया परंतु फॉरेस्ट रेंजर श्री श्रेयांश जैन और डिप्टी रेंजर श्री राजेंद्र कुमार नागवंशी ने टीपी जारी करने के बदले में रिश्वत की मांग की। उन्होंने 19000 रुपए रिश्वत मांगी।             शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस द्वारा शिकायत का सत्यापन करवाया गया। इस दौरान एक बार फिर शिकायतकर्ता की आरोपीय अधिकारियों से बातचीत करवाई गई। इस बार ₹12000 में टीपी जारी करना तय हुआ। ...

ईडी की बड़ी कार्रवाई : भोपाल नव भारत प्रेस की संपत्ति हुई कुर्क,

 भोपाल (ब्यूरो) - ईडी यानि की प्रवर्तन निदेशालय ने राजधानी भोपाल में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. ईडी ने मेसर्स नव भारत प्रेस भोपाल प्राइवेट लिमिटेड की 2.36 करोड़ की 10 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है. ईडी ने पीएमएलए एक्ट के तहत भारत प्रेस प्राइवेट लिमिटेड की संपत्ति को कुर्क किया है. बता दें मेसर्स नव भारत प्रेस भोपाल प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आईपीसी, 1860 की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. जहां जांच में पता चला था कि साल 2004 में मेसर्स नव भारत प्रेस प्राइवेट लिमिटेड ने अपने निदेशक के जरिए सुमित माहेश्वर और अन्य बैंक ऑफ महाराष्ट्र से कई सुविधाओं का फायदा उठाया था. ईडी ने एसपीई, बीएस, एफसी और सीबीआई नई दिल्ली द्वारा दायर आरोप पत्र के आधार पर जांच शुरू की थी. बताया जा रहा है कि लोन मशीनरी की खरीद के लिए पास की गई थी. पैसों को एंबी समूह की कंपनियों के अकाउंट में ट्रांसफर किया गया है. इस ग्रुप की कंपनियों को संदीप माहेश्वर कंट्रोल करते थे. जांच में पाया गया कि माहेश्वरी परिवार ने कई कॉर्पोरेट और व्यक्तिगत कारणों के चलते पैसों को इस्तेमाल किया था. बता दें ...