Skip to main content

Posts

Showing posts with the label निर्वाचन प्रशिक्षण

निर्वाचन प्रशिक्षण संपन्न

बड़वाह (निप्र) - स्थानीय सेंट मेरी हायर सेकेंडरी स्कूल में लोकसभा निर्वाचन हेतु पीठासीन एवं  मतदान अधिकारी- 01 का प्रशिक्षण दो पालियों संपन्न हुआ। दोनो पालियों में कुल 891 अधिकारी कर्मचारियों ने निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित जानकारियों व प्रपत्रों को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रोजेक्टर पर PPT के माध्यम से समझा। अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रतापसिंह अगास्या ने सभी कक्षों के प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा की साथ ही निर्देश दिये कि सारी प्रक्रिया को पूर्ण रूप से समझे और उसे नियमानुसार अमल में लाए। दिखावटी मतदान पश्चात डाले गए मतों को क्लियर करना अनिवार्य है, इस हेतु CRC अवश्य करें, अभिलिखित मतों का लेखा को स्पष्ट प्रविष्टि करके लाए और पक्षपात रहित कार्यप्रणाली को अपनाए। प्रशिक्षण में बड़वाह तहसीलदार शिवराम कनाशे जी, सनावद तहसीलदार अंतर सिंह कनेश जी, नायब तहसीलदार दिलीप गंगराड़े, जिला शिक्षा अधिकारी शेलेंद्र कानुडे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी एस पीपलोदे , महाविद्यालय प्राचार्य मंगला ठाकुर, निर्वाचन सुपरवाइजर महेश जोशी जी, बीआरसी मेवाराम बर्मन ,चंद्रपाल  कुशवाह , धीरज तोमर, खरगोन से मास्टर ट्...