बड़वाह (निप्र) - स्थानीय सेंट मेरी हायर सेकेंडरी स्कूल में लोकसभा निर्वाचन हेतु पीठासीन एवं मतदान अधिकारी- 01 का प्रशिक्षण दो पालियों संपन्न हुआ। दोनो पालियों में कुल 891 अधिकारी कर्मचारियों ने निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित जानकारियों व प्रपत्रों को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रोजेक्टर पर PPT के माध्यम से समझा। अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रतापसिंह अगास्या ने सभी कक्षों के प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा की साथ ही निर्देश दिये कि सारी प्रक्रिया को पूर्ण रूप से समझे और उसे नियमानुसार अमल में लाए। दिखावटी मतदान पश्चात डाले गए मतों को क्लियर करना अनिवार्य है, इस हेतु CRC अवश्य करें, अभिलिखित मतों का लेखा को स्पष्ट प्रविष्टि करके लाए और पक्षपात रहित कार्यप्रणाली को अपनाए। प्रशिक्षण में बड़वाह तहसीलदार शिवराम कनाशे जी, सनावद तहसीलदार अंतर सिंह कनेश जी, नायब तहसीलदार दिलीप गंगराड़े, जिला शिक्षा अधिकारी शेलेंद्र कानुडे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी एस पीपलोदे , महाविद्यालय प्राचार्य मंगला ठाकुर, निर्वाचन सुपरवाइजर महेश जोशी जी, बीआरसी मेवाराम बर्मन ,चंद्रपाल कुशवाह , धीरज तोमर, खरगोन से मास्टर ट्रेनर शिव कुमार सान्याल, pro अश्विन गुप्ता आदि भी उपस्थित रहे । मास्टर ट्रेनर के रूप में डॉक्टर परेश विजयवर्गीय, विनय पाटिल, राजेंद्र पंडित, सतविंदर सिंह भाटिया, सावन राठौर आदि ने प्रशिक्षण दिया ।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment