Skip to main content

Posts

Showing posts with the label अवसर

सीएम मोहन ने दिए निर्देश : मसालों की अलग से मंडी होंगी स्थापित, संभाग स्तर पर हाईटेक नर्सरी की स्थापना,

भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में मसालों की अलग से मंडी स्थापित होगी। संभाग स्तर पर हाईटेक नर्सरी की स्थापना की जाएगी। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ने इसके निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण विभाग का बजट बढ़ाकर बाजार की मांग के अनुसार गतिविधियों को संचालित किया जाए। शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण गतिविधियों से किसान और उद्योगपति दोनों लाभान्वित होंगे। इनके माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में उद्यमिता और औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जा सकता है। इसलिए उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के परस्पर समन्वय से रोजगार के अवसरों व आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस दिशा में सार्थक प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ उनके परिवारों को जोड़ने के लिए स्व-सहायता समूहों का भी गठन किया जाए। प्रदेश में संभाग स्तर पर हाईटेक नर्सरियां स...

निमाड़ की तीखी मिर्ची लाएगी समृद्धि, 200 उद्योग लगेंगे, खुलेंगे रोजगार के द्वार

खरगोन (ब्यूरो) -  निमाड़ का खरगोन जिला सिर्फ कपास के लिए ही मशहूर नहीं है, बल्कि यहां की मिर्च भी देशभर में खासी पहचानी जाती है। मिर्च से जुड़े लगभग सौ से ज्यादा उद्योग फिलहाल जिले में रोजगार के साधन मुहैया करवा रहे हैं। अब इस कारोबार को विदेश तक पहुंचाने की योजना औद्योगिक विकास निगम और प्रदेश सरकार बना रही है। एक जिला एक उत्पाद के तहत जिले में आगामी समय में मिर्च से जुड़े 200 उद्योग लगाए जाएंगे। मध्‍य प्रदेश सरकार की योजना है कि जिले में मिर्च की फसल से लेकर उसकी उपज का विदेशों तक कारोबार किया जाए। फिलहाल कई किसान समूह के माध्यम से विदेशों में खड़ी मिर्च व पाउडर भेजते हैं। अब नए उद्योगों के बाद विदेश निर्यात का नई राह खुलेंगी और क्षेत्रवासियों को स्वरोजगार के साथ ही आर्थिकी भी बेहतर होगी। निमाड़ में खरगोन में ही 45 हजार हेक्टेयर से ज्यादा में मिर्च की खेती होती है। औसतन एक से डेढ़ लाख रुपये प्रति एकड़ शुद्ध लाभ किसान मिर्च की खेती से औसतन एक से डेढ़ लाख रुपये प्रति एकड़ शुद्ध लाभ प्राप्त करता है। जिले में साढ़े तीन लाख किसानों में से 70 हजार किसान मिर्च की खेती करते हैं। जिले...

मध्‍य प्रदेश के सीएम राइज स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया 16 मार्च से

  भोपाल (ब्यूरो) - मध्‍य प्रदेश के सीएम राइज स्कूलों में 16 मार्च से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय(डीपीआइ)ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। मध्‍य प्रदेश के 275 सीएम राइज स्कूलों में प्रवेश के दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि छठवीं एवं नौवीं में कैंपस विद्यालय के विद्यार्थियों का प्रवेश पूर्ण होने के बाद ही रिक्त स्थानों का आकलन एवं अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। विद्यालय में कार्यरत शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ के बच्चों को उसी विद्यालय में सीधे प्रवेश(लाटरी सिस्टम से न दिए जाकर सीधे प्रवेश) दिए जाने का प्रविधान किया गया है। 16 मार्च से विद्यालय की प्रारंभिक कक्षा केजी-1/ पहली में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होगी।स्कूलों में आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया 16 से 23 मार्च के बीच होगी। 28 मार्च को प्रवेश सूची जारी की जाएगी। छह अप्रैल तक फार्म भरवाना, अभिलेख प्राप्त कराना एवं शुल्क लागू हो, तो उसे प्राप्त किया जाएगा।

मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान - "सभी विश्वविद्यालयों में होगी कृषि की पढ़ाई"

        भोपाल (ब्यूरो) - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भिंड में किसान एवं सहकारिता सम्मेलन में 80 लाख से अधिक किसानों को किसान कल्याण योजना के एक हजार 816 करोड़ रूपए और 25 लाख से अधिक किसानों को फसल बीमा योजना (खरीफ 2023) के 755 करोड़ रूपए ऑनलाइन अंतरित किए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 193 करोड़ 35 लाख रूपए के 68 विकास कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नयागांव में महाविद्यालय आरंभ करने, गौरी सरोवर तालाब का विकास कर उसका संपूर्ण कायाकल्प करने, मेहगांव को नगर पंचायत बनाने, भिण्ड के महाविद्यालय में कृषि संकाय आरंभ करने, इटावा से भिण्ड मार्ग निर्माण और लेलवारी पुल निर्माण की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के जन आभार यात्रा के बाद सम्मेलन स्थल पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों ने भव्य स्वागत किया। राजस्व मंत्रीकरण सिंह वर्मा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, सांसद संध्या राय उपस्थित थीं। चंबल है वीरों की धरती मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भिण्ड, रथी, महारथी और वीरों की धरती है, यहाँ के युवा भारत माता को गौरवान्वित करते रहे हैं। चंबल की धरती ...

प्रतिभा सम्मान‎ एवं करियर मार्गदर्शन‎ समारोह‎ 9 जून को खातेगांव में

मध्यप्रदेश‎ श्रमजीवी पत्रकार‎ संघ,‎ दादाजी‎ सेवा‎ भक्त मंडल,डिजिटल कॉन्वेंट‎ विद्यालय एवं कौटिल्य अकैडमी‎ इंदौर के संयुक्त‎ प्रयास‎ से‎ खातेगांव नगर‎ एवं‎ क्षेत्र में प्रतिभा सम्मान‎ एवं‎ करियर मार्गदर्शन‎ समारोह‎ का‎ आयोजन किया‎ जा‎ रहा‎ हैं|  खातेगांव (निप्र) - चुकी‎ पिछले कुछ दिनों‎  में यह देखने में‎ आया है‎ की,‎ खातेगांव क्षेत्र‎ के‎ बच्चे‎ ने कला‎ कौशल‎ एवं‎ अध्ययन कार्य से शिक्षा‎ जगत मे,‎ खेल‎ जगत‎ मे खातेगांव‎ नगर का नाम‎ प्रदेश‎ एवं‎ राष्ट्रीय स्तर‎ तक गौरवान्वित‎ किया हैं| ऐसी प्रतिभाओं‎ के‎ सम्मान के‎ लिए‎ श्रमजीवी‎ पत्रकार‎ संघ‎ के ब्लॉक अध्यक्ष सत्तार खान, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष‎ प्रदीप साहू,‎ दादाजी सेवा‎ भक्त‎ मंडल के‎ रवि शर्मा,‎ डिजिटल कान्वेंट स्कूल के प्राचार्य‎ प्रदीप उपाध्याय‎ ने‎ इस‎ कार्यक्रम‎ की जानकारी देते हुए बताया कि नगर व‎ क्षेत्र की‎ ऐसी प्रतिभाएं‎ जिन्होंने‎ नगर व क्षेत्र को शिक्षा‎ जगत में‎ उल्लेखनीय‎ सफलता‎ अर्जित कर गौरवान्वित‎ किया‎ हैं वो सम्मान‎ के पात्र हैं, तथा ऐसी‎ प्रतिभाओं के‎ लिए‎ भविष्य‎ का  सही मार्गदर्शन‎ भी‎ अति‎ आवश्यक‎ हैं| ...

एक कदम स्वयं से डिजिटल की ओर...

हाटपीपल्या  (आर्यभूषण शर्मा) - समाज प्रगति सहयोग द्वारा संचालित हाटपीपलिया नारी प्रगति समिति द्वारा ग्राम हाटपीपलिया मे महिला सदस्य एवं लड़किओं के लिए समूह के सोशल फंड से समिति के मार्गदर्शन मे डिजिटल की दुनिया मे कदम रखने के लिए खुद को आगे करते हुवे कम्प्यूटर क्लास का शुभारम्भ किया  ! इस अवसर पर संस्था के फाउंडर सदस्य निवेदिता बेनर्जी द्वारा महिलाओ के इस निर्णय की सराहना की गई एवं उन्होंने अपने अनुभव साँझा किया एवं समाज मे बदलाव के लिए महिलाओ की भागीदारी कितनी अहम हैं । सभी उपस्थित महिलाओ ने बताया की वह कम्प्यूटर क्यू सीखना चाहती है । इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष शिरीष योगी भी उपस्थित रहे ! जिन्होंने महिलाओ के लिए कम्प्यूटर की शिक्षा की जरूरत को समझाया एवं समूह कार्यक्रम कैसे मैन्युअल से डिजिटल प्लेटफार्म पर आ रहा है । कार्यक्रम की रुपरेखा मुकेश यादव एवं संचालन कृष्णा मातरिया ने किया अंत मे कार्यक्रम मे उपस्थित सभी सदस्यों का आभार अखिला द्वारा किया गया ।

हाई स्कूल के प्राचार्य एवं व्याख्याता के प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा प्राचार्य हाई स्कूल एवं व्याख्याता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। डायरेक्टर डीपीआई ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी एवं संभागीय संयुक्त संचालक के नाम परिपत्र जारी करके जानकारी मांगी है। डायरेक्टर डीपीआई ने बताया कि जिनका प्रमोशन किया जाना है उनकी वरिष्ठता सूची विमर्श पोर्टल पर उपलब्ध है। जिला शिक्षा अधिकारी उसी सीनियरिटी लिस्ट के अनुसार अपने जिले में कार्यरत प्राचार्य हाई स्कूल एवं व्याख्याता उमावि कि वर्ष 2017 से 2022 तक के गोपनीय प्रतिवेदन का ग्रेडिंग चार्ट एवं उक्त लोक सेवकों के विरुद्ध यदि कोई विभागीय जांच अथवा लोकायुक्त प्रकरण अथवा अपराधिक प्रकरण अथवा अन्य किसी भी प्रकार की जांच प्रचलित है। इस प्रकार की सभी जानकारियां दिनांक 17 जनवरी 2023 तक पत्र वाहक के माध्यम से भेजें। डायरेक्टर डीपीआई नहीं स्पष्ट किया है कि यह जानकारी लोकसेवक के मूल पद के आधार पर प्रदान की जाए। यदि वह किसी अन्य सरकारी काम को पूरा करने के लिए किसी पद पर प्रभारी अधिकारी के रूप में पदस्...

एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन जारी, 10 जनवरी से भर सकते है फॉर्म

भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, MPPSC ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एमपीपीएससी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 का आयोजन 21 मई 2023 को किया जाएगा. वहीं परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 जनवरी से शुरू हो जाएंगे. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एमपीपीएससी के ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर विजिट करना होगा. वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 9 फरवरी रहेगी. परीक्षा का एडमिट कार्ड 14 मई 2023 को रिलीज कर दिया जाएगा. वन सेवा परीक्षा भी साथ होगी बता दें कि राज्य सेवा परीक्षा के साथ राज्य वन सेवा परीक्षा के लिए भी संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा होगी. राज्य सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार वन सेवा परीक्षा के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. वन सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन भी अलग से जारी किया गया है. कौन कर सकता है आवेदन एमपीएससी राज्यसेवा परीक्षा के लिए ग्रेजुएट अथवा ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार के आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी.

उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 12 जनवरी से होंगे आवेदन

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षक भर्ती की नई प्रक्रिया नए साल से शुरू हो रही है। इस बार शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों को दो बार परीक्षा देनी होगी। पात्रता परीक्षा के बाद चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसी सिलसिले में स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस संबंध में मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने नियमपुस्तिका जारी कर दी है। उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा-2023 के लिए 12 जनवरी से आनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी तक है। वहीं आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि 12 जनवरी से एक फरवरी तक रहेगी। पात्रता परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी गई है। इस बार खास बात यह है कि पात्रता परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी रखी गई है। दो बार होगी परीक्षा नियमपुस्तिका में कितने पदों पर भर्ती की जाएगी, इस बारे में कोई उल्लेख नहीं है। इसमें लिखा है कि शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विभाग द्वारा विज्ञापन जारी कर शिक्षक चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी। शिक्षक पात्रत...

मुख्यमंत्री शिवराज ने दिया न्यू इयर गिफ्ट, सरकारी भर्तियों की आयुसीमा में मिलेगी छूट

 भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में लंबे समय से स सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. न्यू इयर और क्रिसमस गिफ्ट के तौर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार ने सरकारी नौकरी की सीधी भर्तियों में आयुसीमा  को लेकर बड़ा फैसला लिया है. इससे प्रदेश के हजारों युवाओं को फायदा होगा जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे थे. इन पदों के लिए हुआ फैसला अब मध्य प्रदेश में पुलिस और वन विभाग में होने वाली वर्दीधारी की भर्ती यानी जवानों की जॉब के लिए उम्र सीमा में छूट दी गई है. जारी किए गए आदेश के अनुसार अब वर्दीधारी पदों पर भर्ती की आयु सीमा में 3 साल छूट मिलेगी. इसमें पुलिस और वन विभाग के पुलिस आरक्षक, सब इंस्पेक्टर, वनरक्षक समेत सभी वर्दीधारी पदों को शामिल किया गया है. केवल पहली भर्ती में छूट ये नियम दिसंबर 2023 तक जारी सिर्फ पहले विज्ञापन के लिए लागू होगा. यानी आयुसीमा में छूट केवल हर पद की पहली वैकेंसी के लिए मिलेगा. ऐसा फैसला सरकार ने कोरोना काल में रुकी भर्तियों के कारण लिया है. कोविड के कारण 3 साल से नियमित भर्ती नहीं हो पाई थी. इस कारण प्रदेस के युवा लगातार भर्ति...

प्रदेश का चौथा जिला बना हरदा : यदि महिलाए ट्रैक्टर खरीदेगी तो 80% अनुदान, खेतीबाड़ी करो कमाओ लाभ

  हरदा (निखिल रुनवाल) - हरदा जिले की महिलाओं के लिए शाशन स्तर से अब खेतीबाड़ी करने के लिए प्रेरित व सहयोग किया जा रहा है जिसमे हरदा जिले में 20 ट्रैक्टर बहुत कम दर पर 80% अनुदान पर महिला समूहो को आवंटन करने का निर्देश जारी हुआ जिसमें 12 के खाते में तो ट्रेक्टर के साथ कृषि के अन्य उपकरण खरीदने का भी अवसर मिलेगा जिसमे स्वयं जमीन जोतकर आर्थिक लाभ कमा सकेगी ! मामल कुछ ये है कि हरदा जिले के स्व सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं खेती किसानी में भी हाथ आजमाएंगी इसके लिए सरकार उन्हें कृषि विभाग की फार्म मशीनरी योजना के तहत नए ट्रैक्टर देगी। जिसमें समूहों को केवल 20 फीसदी राशि खर्च करनी होगी। इससे महिलाएं खुद खोट पर जमीन लेकर खेती कर सकेंगी। इसके अलावा किराये से ट्रैक्टर दे सकेंगी। सरकार 80 फीसदी अनुदान पर 12 समूहों को ट्रैक्टर, रोटावेटर, कल्टीवेटर, सीड ड्रिल, प्लाऊ आदि उपकरण दे रही है। सीएम के गृह जिले सीहोर, राजगढ़ व खंडवा के बाद हरदा में यह पहल हो रही है। 20 यूनिट का लक्ष्य मिला है, जिसमें में से 12 के खातों में राशि आ चुकी है। अभी तक सिलाई व घरेलू लघु उद्योग में जरुरत के उत्पाद तैयार करने त...

हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिए शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया आज से शुरू

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो सागर मेहता) - मध्य प्रदेश में शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल स्कूल शिक्षा विभाग रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आज से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है. आज से हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिए टीचर्स की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. वहीं मिडिल स्कूल के लिए टीचर्स की भर्ती 6 अक्टूबर से भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी. शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 में चयनित शिक्षकों की रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. हायर सेकेंडरी स्कूलों में टीचर्स की भर्ती प्रक्रिया आज दोपहर 2 बजे से शुरू होकर 10 अक्टूबर तक जारी रहेगी. वहीं मिडिल स्कूलों में टीचर्स की भर्ती के लिए भर्ती प्रक्रिया 6 अक्टूबर से शुरू होकर 16 अक्टूबर तक जारी रहेगी.   अभ्यर्थी ऑनलाइन पोर्टल mponline.gov.in पर प्रोफाइल पंजीयन कर अपने दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं. खाली पदों की संख्या और आरक्षण से संबंधित विस्तृत दिशा निर्देश जल्द ही एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर प्रदर्शित किए जाएंगे. स्कूली शिक्षा विभाग के 7 हजार 429 और जनजातीय कार्य विभाग के 11 हजार 98 पदों पर भर्ती होनी है. इस तरह कुल 18 हजार 52...

33 चयनित योजनाओ के लिए हितग्राही शिविरों के माध्यम से कर सकेंगे आवेदन

  खरगोन (निप्र) -  मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत चयनित योजनाओं में शत प्रतिशत लाभ सुनिश्चित कराने के लिए 20 सितम्बर से जिले भर में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है। इस अभियान का द्वितीय चरण 10 ऑक्टोम्बर से प्रारम्भ होगा। भारत सरकार और मप्र शासन की चयनित 33 योजनाएं चुनी गई है। जिनमे छुटे हुए या नवीन पात्र व्यक्ति को लाभ दिया जाएगा। इसके लिए जिले में 14 सितंबर से सर्वे दल घर-घर पहुँचकर सर्वे के दौरान पात्रता और आवश्यक दस्तावेज प्राप्त किये है। अब प्रथम चरण में 20 सितंबर से आयोजित होने वाले शिविरों में लाभ प्रदाय किया जाएगा। साथ ही इन शिविरों में आवेदन भी प्राप्त करेंगे। इसके बाद द्वितीय चरण 10 ऑक्टोम्बर से लगने वाले शिविरों में प्रथम शिविर में प्राप्त आवेदनों का निराकरण लाभ देकर भी किया जाएगा। इन शिविरों के लिए अलग- अलग शिविरों के प्रभारी भी नियुक्त किये गए है। प्रभारियों को निर्देशित करने के लिए 19 सितम्बर को दोपहर 3 बजे पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में कलेक्टर श्री कुमार द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। सबसे अधिक शि...

पुलिस विभाग की भर्ती में शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण 03 अप्रैल से

प्रशिक्षण कुशाभाउ ठाकरे स्टेडियम में  देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - शासन की मंशानुसार प्रमुख सचिव खेल और युवा कल्याण म.प्र. के निर्देशन तथा कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला व पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिहं के मार्गदर्शन में पुलिस विभाग में आरक्षकों की भर्ती हेतु लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को विशेषकर ग्रामीण/नगरीय क्षेत्रों के निवासियों को षारीरिक दक्षता परीक्षण की सही तकनीक के साथ क्षमता अनुरूप प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहन के उद्देश्य से दिनांक 03 से 18 अप्रैल 2022 तक शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण दिया जाएगा। एथलेटिक्स विधाओं के प्रशिक्षण में उच्चशिक्षा/स्कूल शिक्षा के पी.टी.आई/एथलटिक्स संघ के साथ सैन्य प्रशिक्षण हिन्द फौज संस्था का सहयोग लिया जाएगा। उत्तीर्ण अभ्यर्थियो को प्रशिक्षण का स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम, विकास नगर पर प्रातः 5.30 से 7.30 बजे तथा सायं 5.00 से 7.00 बजे तक दिया जाएगा। प्रमुख सचिव खेल और युवा कल्याण म.प्र. की ओर से संबंधित विभागों को निर्देश जारी किये गये हैं। इस संबंध में खेल और युवा कल्याण/शिक्षा विभाग (9425347250, 9098606799, 9229438068) से संपर्क कर सकते है...

करदाता अपने करो का भुगतान एक मुश्त कर ईनामी लक्की ड्रा मे भाग लेकर पुरस्कार पायें

देवास (ब्यूरो) -   नगर निगम द्वारा संपत्तिकर, जलकर, कचरा संग्रहण शुल्क की बकाया राशि जमा करवाये जाने हेतु करदाताओ की सुविधाओ को दृष्टिगत रखते हुये उनके ही क्षेत्रो मे केम्प लगाये जा रहे है जिससे करदाता अपने करो का भुगतान केम्पो मे आकर कर रहे है। इसी प्रकार वार्ड प्रभारी व उनके सहायको द्वारा वार्ड क्षेत्रो मे करदाताओ से घर—घर सम्पर्क कर उन्हे बकाया करो को जमा कराने हेतु सूचित भी कर रहे है तथा बडे बकायादारो से सख्ती से वसुली की जाने हेतु कुर्की की कार्यवाही प्रस्तुत करते हुये वसुली की जा रही है। इसी अन्तर्गत निगम की टीम द्वारा केम्पो के माध्यम से गुरूवार को संपत्तिकर की राशि रूपये 3 लाख 34 हजार, जलकर की राशि रूपये 35 हजार तथा कचरा संग्रहण शुल्क की राशि रूपये 5 हजार करदाताओ से वसुली की गई। आयुक्त विशालसिह चौहान ने संपत्तिकर, जलकर, कचरा संग्रहण शुल्क के करदाताओ से अपील की है कि वे अपने करो का भुगतान एक मुश्त जमा कर निगम द्वारा आयोजित लक्की ड्रा मे भाग लें तथा चयनित होकर पुरस्कार पायें। ईनामी लक्की ड्रा मे 101 पुरस्कार रखे गये है जिनमे प्रथम पुरस्कार 1 इलेक्ट्रानिक स्कुटर,द्...

जेलों में सजा काट रहे कैदी भोज विवि से निःशुल्क पढ़ाई कर ले सकेंगे डिग्री

भोपाल (स्टेट ब्युरो) -  भोज मुक्त विवि ने पहली बार प्रदेश के कैदियों के लिए एक नई योजना शुरू की है। इस सत्र से भोज विवि जेल में बंद कैदियों के लिए यूजी, पीजी सहित व्यावसायिक एमबीए और एमसीए कोर्स निःशुल्क कराएगा। भोज विवि प्रदेश की 130 जेलों में बंद कैदियों को पढ़ाकर उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाने के रास्ते खोलेगा। इसके लिए प्रदेश के सभी 130 जेलों में भोज विवि अध्ययन केंद्र खोलेगा, जहां शिक्षण व्यवस्था की जाएगी। इन अध्ययन केंद्रों में कैदी अपने पसंद के कोर्स में प्रवेश लेकर अध्ययन कर पाएंगे। उन्हें पढ़ने और लिखने के लिए कापी, किताब सहित पूरी शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। जेल के विद्यार्थियों के लिए अध्ययन केंद्रों में आनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी। साथ ही जरूरत पड़ने पर 15 दिन की आफलाइन कक्षाएं भी लगाई जाएंगी। विद्यार्थियों की परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। उन्हीं जेलों में उनके लिए परीक्षा केंद्र बनाकर परीक्षाएं कराई जाएंगी, ताकि डिग्री लेकर वहां से मुक्त होकर वे नौकरी भी कर सकें। सत्र 2021-22 के लिए जुलाई से प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। अभी तक विवि ने 50 फीसद फीस म...

तुकोजीराव पंवार इंडोर स्टेडियम में वॉलीबाल सीनियर चयन स्पर्धा 3 जनवरी को

वॉलीबाल जिला स्तरीय सीनियर महिला/पुरूष चयन स्पर्धा में चयनित खिलाड़ी करेंगे राज्य में जिले का प्रतिनिधित्व देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - वॉलीवाल एसोसिएशन जिला देेवास एवं जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में तुकोजीराव पवार इंडोर स्टेडियम पर दोपहर 3 से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिला सचिव योगेश कुमार बघेल ने बतया कि 69 वीं मध्यप्रदेश राज्य सीनियर महिला एवं पुरूष वॉलीबाल चैम्पियनशिप जो कि 13 से 16 जनवरी तक स्टेडियम परिसर डबरा ग्वालियर में आयोजित होने जा रही है। चयनित खिलाडी इस राज्य स्पर्धा में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इच्छुक खिलाड़ी अग्रीम जानकारी हेतु सहसचिव सौरव विश्वकर्मा तथा जयासिंह बघेल से संपर्क कर सकते हैं।

मध्यप्रदेश में पीइबी की आरक्षक भर्ती परीक्षा आठ जनवरी से

भोपाल (ब्यूरो) -  प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) की पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा आठ जनवरी से 17 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए चार हजार पदों पर 12 लाख 17 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें से करीब 38 हजार उम्मीदवारों ने अपने आवेदन फार्म में सुधार किया है। सुधार होने के बाद ही पीईबी ने सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए हैं। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने लगे हैं। पीईबी को आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 12 लाख 17 हजार उम्मीदवारों की परीक्षा करानी है। उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा है, इसलिए यह परीक्षा करीब एक माह तक चलेगी। पदों के मुकाबले पीईबी को 300 गुना अधिक आवेदन इस बार आए हैं। पीईबी शनिवार तक सभी उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी कर देगा। पीईबी ने परीक्षा कराने के लिए तीसरी बार तिथि जारी की है। इसके पहले पीईबी दो बार परीक्षा स्थगित कर चुका है। परीक्षा आनलाइन आयोजित की जाएगी। 12 लाख 17 हजार उम्मीदवारों में से 95 हजार उम्मीदवार बाहरी राज्यों के हैं। यह संख्या भी पदों के मुकाबले 25 गुना अधिक है। बाहरी राज्यों से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में ...