वॉलीबाल जिला स्तरीय सीनियर महिला/पुरूष चयन स्पर्धा में चयनित खिलाड़ी करेंगे राज्य में जिले का प्रतिनिधित्व
देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - वॉलीवाल एसोसिएशन जिला देेवास एवं जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में तुकोजीराव पवार इंडोर स्टेडियम पर दोपहर 3 से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिला सचिव योगेश कुमार बघेल ने बतया कि 69 वीं मध्यप्रदेश राज्य सीनियर महिला एवं पुरूष वॉलीबाल चैम्पियनशिप जो कि 13 से 16 जनवरी तक स्टेडियम परिसर डबरा ग्वालियर में आयोजित होने जा रही है। चयनित खिलाडी इस राज्य स्पर्धा में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इच्छुक खिलाड़ी अग्रीम जानकारी हेतु सहसचिव सौरव विश्वकर्मा तथा जयासिंह बघेल से संपर्क कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment