Skip to main content

Posts

Showing posts with the label स्वच्छता अभियान

छठी बार स्वच्छता का सरताज बना इंदौर, जश्न में झूम उठा हर इंदौरी

 इंदौर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश का इंदौर स्वच्छता के मामले में एक बार फिर से सिरमौर बना है. इंदौर देश के एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों की रेस में नंबर वन रहा. यह अवार्ड लेने इंदौर से 22 लोगों की टीम पहुंची थी, जिसमें सांसद शंकर लालवानी के साथ पार्षद पुष्यमित्र भार्गव के अलावा नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल मौजूद थी. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने यह सम्मान इंदौर को दिया. शहर में जश्न का माहौल है. लोग घरों के आगे पटाखे जला रहे हैं, वही एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाइयां दी जा रही है. सड़कों पर ढोल नगाड़ों के साथ नाच गाना भी हो रहा है. जश्न के माहौल में सफाई मित्र और सफाई दीदियां भी पीछे नहीं है. सफाई दीदी अपने हाथों में झाड़ू लेकर सड़कों पर नाचती हुई दिखाई दी. 11 स्थानों पर हुआ लाइव प्रसारण शहर के 11 अलग-अलग स्थानों पर दिल्ली में हो रहे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया. जैसे ही इंदौर को नंबर वन का खिताब मिला सभी इंदौरी झूम उठे और एक दूसरे को गले मिलकर बधाइयां देने लगे. इंदौर सफाई को त्यौहार की तरह मनाता है यही एक वजह है कि हम लगातार छठवीं बार नंबर 1 का खिताब अपने नाम कर पाए हैं. शह...

नये वर्ष के पहले सप्ताह मे अस्थाई कचरा समाप्ति स्थल पर रांगोली बनाकर सौंदर्यिकरण किया

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अन्तर्गत नगर निगम द्वारा पूरी तरह से स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारी मे ध्यान आकर्षित करते हुये नये वर्ष के पहले सप्ताह मे अस्थाई कचरा समाप्ति स्थल पर रांगोली बनाई गई साथ ही आस-पास के रहवासियो के साथ मिलकर स्वच्छ व सुन्दर शहर रखने की शपथ भी ली गई। साथ ही उपस्थित नागरिको के द्वारा वार्ड 32 मे श्रमदान किया जाकर खुले प्लाटो व आस-पास के क्षेत्रो मे सफाई अभियान चलाकर पाॅलिथीन व कचरा मुक्त स्थल बनाया जाने पर नागरिको के द्वारा रांगोली बनाकर उत्साह मनाया गया। उत्साह मे क्षेत्र की महिलाओ एवं नागरिको द्वारा उक्त अभियान मे सहयोग प्रदान कर क्षेत्र मे कभी कचरा न करने की शपथ भी ली गई। इस अवसर पर निगम स्वास्थ्य अधिकारी आरएस केलकर, निगम टीम डिवाईन के सुपर वाईजर अरूण तोमर, शाहनवाज शेख, नीरज कल्याणे के साथ टीम डिवाईन उपस्थित रही। आयुक्त विशाल सिंह चौहान के निर्देशन   मे अस्थाई कचरा समाप्ति स्थलो पर सौंदर्यिकरण किये जाने का कार्य आगामी समय तक जारी रहेगें।

स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण-2022 के लिए भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार कार्य कर जानकारी पोर्टल पर अपलोड करें - कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला

कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण-2022 के संबंध में ली अधिकारियों की बैठक जिले के नागरिकों को प्‍लास्टिक की पोलिथिन और अन्‍य सामग्री का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक करें गीले कचरे की कम्‍पोज्‍ड खाद बनाकर, खाद का विक्रय कर आय अर्जित करें देवास (पं रघुनंदन समाधिया) -  कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष में स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण-2022 के संबंध में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में नगर निगम आयुक्‍त श्री विशाल सिंह चौहान, अपर कलेक्‍टर श्री महेन्‍द्र सिंह कवचे, अनुविभागीय अधिकारी बागली श्री शोभाराम सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी देवास श्री प्रदीप सोनी, अनुविभागीय अधिकारी सोनकच्‍छ सुश्री शिवानी तरेटिया, अनुविभागीय अधिकारी खातेगांव श्री त्रिलोचन गौड़, अनुविभागीय अधिकारी कन्‍नौद प्रिया वर्मा सहित नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने निर्देश दिये कि स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण-2022 के लिए भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार कार्य कर नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद के अधिकारी 15 जनवर...

प्रेरणा कार्यशाला के अंतर्गत दौड़ेगा मध्यप्रदेश - जितेगा मध्यप्रदेश

कार्यक्रम का आयोजन अटल जी को याद कर सफाई मित्रो व प्लाग रन में विजेताओ को किया सम्मानित कांटाफोड़ (राजेंद्र तंवर) - शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती के अवसर पर स्थानीय नगर परिषद के द्वारा प्रेरणा कार्यशाला के अंतर्गत दौड़ेगा मध्य प्रदेश जीतेगा मध्य प्रदेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही नगर परिषद प्रांगण में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म जयंती के अवसर पर सफाई मित्रों का सम्मान भी किया गया। नगर के एच.पी. पेट्रोल पम्प से नगर परिषद कार्यालय तक प्लाग रन दौड़ का आयोजन हुआ जिसमे नगर परिषद् अधिकारी कर्मचारी सहित नगर के गणमान्या नागरीकों सहित कालमकारों ने भाग लेकर  बस स्टेंड पर स्वच्छता अभियान की शुरुवात की उसके पश्चात नगर  परिषद प्रांगण में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई  कार्यक्रम में स्वागत भाषण मुख्य नगर परिषद अधिकारी सैयद मकसूद अली द्वारा दिया गया आयोजन में  क्षेत्रीय विधायक पहाड़सिंह कन्नोजे, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष महेश दुबे, मंड...