इंदौर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश का इंदौर स्वच्छता के मामले में एक बार फिर से सिरमौर बना है. इंदौर देश के एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों की रेस में नंबर वन रहा. यह अवार्ड लेने इंदौर से 22 लोगों की टीम पहुंची थी, जिसमें सांसद शंकर लालवानी के साथ पार्षद पुष्यमित्र भार्गव के अलावा नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल मौजूद थी. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने यह सम्मान इंदौर को दिया. शहर में जश्न का माहौल है. लोग घरों के आगे पटाखे जला रहे हैं, वही एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाइयां दी जा रही है. सड़कों पर ढोल नगाड़ों के साथ नाच गाना भी हो रहा है. जश्न के माहौल में सफाई मित्र और सफाई दीदियां भी पीछे नहीं है. सफाई दीदी अपने हाथों में झाड़ू लेकर सड़कों पर नाचती हुई दिखाई दी. 11 स्थानों पर हुआ लाइव प्रसारण शहर के 11 अलग-अलग स्थानों पर दिल्ली में हो रहे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया. जैसे ही इंदौर को नंबर वन का खिताब मिला सभी इंदौरी झूम उठे और एक दूसरे को गले मिलकर बधाइयां देने लगे. इंदौर सफाई को त्यौहार की तरह मनाता है यही एक वजह है कि हम लगातार छठवीं बार नंबर 1 का खिताब अपने नाम कर पाए हैं. शह...