कन्नौद (निप्र) - समीप ग्राम रायपुरा में 40 वे इमारत के साथ आज रात कव्वाली का प्रोग्राम रखा गया सैकड़ों की संख्या में हिंदू मुस्लिम इस इमारत को दीदार कर आनंदित हो रहे हैं इमारत कुशल कारीगरों के माध्यम से बनाई गई है इमारत की ऊंचाई करीब 50 फीट के लगभग सुंदर कलाकृति के साथ खड़ी की गई है आज रात्रि को कव्वाली का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है इस कार्यक्रम के बाद कल मोहरम को कर्बला ले जाया जाएगा।