Skip to main content

Posts

Showing posts with the label शराब-विवाद

आबकारी अमले ने दूध के स्टाल को किया बंद, बाजू में थी शराब की दुकान

 भोपाल (ब्यूरो) - अक्सर देखा जाता है कि आबकारी विभाग अवैध शराब की दुकानों और व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करती है लेकिन भोपाल से एक अजीब खबर सामने आ रही है। दरअसल, भोपाल के जहांगीराबाद क्षेत्र में आबकारी अमले ने शराब के दुकान की बाजू से लगी गरम दूध की दुकान पर छापेमारी करते हुए कार्रवाई की। इतना ही नहीं, उन लोगों ने देखते ही देखते दूध का कढ़ाव, भट्टी व अन्य सामान समेटा और अपने साथ लेकर चले गए। स्टाल पर लगा था मजेदार पोस्टर इस कार्रवाई को लेकर जब जिला आबकारी अधिकारी से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि शराब ठेकेदार ने ही इसकी शिकायत की थी, लेकिन यहां हैरान करने वाली बात यह है कि दूध की दुकान शराब ठेकेदार ने ही खोली थी। इसके साथ ही उसने दूध दुकान पर मजेदार पोस्टर भी लगाया था जिसमें लिखा था, "शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, दूध पिएं स्वस्थ रहें।" समाज को शराब से दूर करने की पहल दरअसल प्रदेश में नई शराब नीति को लेकर सियासत गरमाई हुई है। इसी बीच शहर के दो शराब ठेकेदारों ने ही समाज को शराब से दूर करने की पहल की। उन लोगों ने शराब को हानिकारक बताते हुए दूध का सेवन करने का संदे...