Skip to main content

Posts

Showing posts with the label अतिक्रमण मुहीम

नगर पालिका ने मुख्य बाजार से हटाया कब्जा, चालानी कार्रवाई कर दुकानदारों को दी गई समझाइश

  हरदा (ब्यूरो)  - मध्य प्रदेश में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में हरदा जिले में बुधवार को नगर पालिका और यातायात पुलिस ने अतिक्रमण को लेकर संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। नगर पालिका के मुख्य द्वार से शुरू हुई अतिक्रमण की कार्रवाई शहर के पोस्ट ऑफिस, परशुराम चौराहा, नेहरू पार्क, सब्जी मंडी, हॉस्पिटल चौराहा, हनुमान मंदिर, सहित अन्य स्थानों पर की गई है। इस दौरान सड़क के अगल-बगल अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई के साथ सड़कों पर कचरा फेंकने वालों पर भी कार्रवाई की गई है। यातायात विभाग के अधिकारी संदीप सुनेश ने बताया कि आवागमन करने में राहगीरों को परेशानी हो रही थी। इस पर आज नगर पालिका और यातायात पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से लगने वाली फल-सब्जी के ठेलों सहित अन्य दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। उन्हें नियम विरुद्ध सड़कों पर अतिक्रमण न करने की समझाइश दी गई है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार के मुताबिक, कलेक्टर के निर्देश पर यहां कार्रवाई की गई है। जिन लोगों को अतिक्रमण करते...

अतिक्रमण हटाने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा और चक्काजाम, भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने की कार्रवाई

  देवास (ब्यूरो) - शहर के बायपास पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जिला प्रशासन ने आज शुक्रवार को शुरू की। इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने प्रशासन की कार्यवाही के विरोध में नारेबाजी कर खूब हंगामा किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने शहर का पूरा बल मौके पर लगा दिया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने 10 दिन की मोहलत देने के लिए  प्रशासन पर दबाव बनाया और रोड जाम कर दिया। देवास एसडीएम बिहारी सिंह के अनुसार जेल की दिवार से लगी 4-5 दुकानों को जिला प्रशासन द्वारा पिछले 6 माह से अतिक्रमण हटाने के लिये नोटिस दिये जा चुके हैं। लेकिन दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इधर दुकानदारों के अनुसार उनके पास अनापत्ति प्रमाण पत्र है और अनुमति है। हालांकि वे सब धरे के धरे रह गये। प्रशासन ने अपनी कार्यवाही शुरु कर दी। हालांकि प्रशासन ने तुरंत सामान हटाने के लिये जरुर थोड़ी सी सहुलियत प्रदान की।  भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी के माध्यम से जेल से लगी इन दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान राजोदा और अन्य गांवों की ओर जाने वाले रास्ते पर देर तक जाम लगा रहा। वहीं दुकानों क...

अतिक्रमण हटाने के दौरान निगम अमले और पुलिस से दुकानदारों की बहस,

  खंडवा (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए नगर निगम और यातायात पुलिस संयुक्त कार्रवाई कर रही है। लगातार सातवें दिन अमले ने सड़कों पर दुकानों में रखे सामान को जब्त किया। सड़क तक फैले अतिक्रमण को हटाने के बाद चालानी कार्रवाई की गई और जुर्माना भी वसूला गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान गंज बाजार में विवाद हो गया। जहां निगम अमले ने एक किराना व्यवसायी पर सड़क पर सामान रखने पर जुर्माना लगाया, तो दुकानदार ने विवाद करना शुरू कर दिया। दुकानदार ने कहा कि रसीद मत बनाओ, सामान हटाकर दिखाओ। हंगामा होने पर यातायात डीएसपी ने दो व्यवसायी को पकड़कर गाड़ी में बैठाया और थाने ले गए। हालांकि, कुछ देर बाद पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया। दुकानदारों ने कहा कि आज पुलिस और निगम की टीम दुकान पर आई थी। कुछ अतिक्रमण की कार्रवाई को लेकर बहस हो गई थी। हमने अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान सिर्फ यह कहा था कि आप अतिक्रमण की रसीद बना रहे हैं तो सबकी बनाओ, हमारी अकेले की क्यों बना रहे हो, बस इस बात को लेकर थोड़ी बहस हो गई। पुलिस का व्यवहार ठीक नहीं था। वह कॉलर पकड़ कर हमे थाने लेकर आ ग...