Skip to main content

Posts

Showing posts with the label विद्यार्थी आन्दोलन

हॉस्टल की मांग को लेकर कलेक्टर से मिलने रात 3 बजे पैदल निकलीं 39 छात्राएं; अधिकारियों में हड़कंप

  बड़वानी (ब्यूरो) - जिले के पानसेमल स्थित कन्या परिसर की 39 छात्राएं अपनी मांगों को लेकर अलसुबह पैदल ही जिला कलेक्टर से मिलने के लिए चल पड़ीं। हॉस्टल की वार्डन को सुबह छह बजे इसकी भनक लगने के बाद अचानक हड़कंप मच गया। इसके बाद प्रभारी तहसीलदार सुनील सिसोदिया, हॉस्टल वार्डन सहित प्राचार्य संतोष पंवार छात्राओं को खोजने निकले। उन्होंने खड़ीखाम गांव के पास रास्ते में छात्राओं को रोककर उन्हें समझाया। फिर जिला कलेक्टर से बात करवाकर वापस कन्या परिसर तक गाड़ियों में बैठाकर पहुंचाया। छात्राओं ने बताया कि उनके आवासीय छात्रावास में भवन की समस्या है। इसे लेकर वे कलेक्टर को बताना चाहती हैं, क्योंकि कई बार मांग करने के बावजूद अभी भी उनकी समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है। उन्हें ज्यादातर बारिश के दौरान परेशानी होती है। कक्षा नौ की एक छात्रा ने बताया कि उनके हॉस्टल की छत गिर रही थी, इसलिए वे लोग कलेक्टर साहब के पास जा रहे थे। उसके लिए हम सुबह तीन बजे निकले थे और पैदल जाते हुए खड़ीखाम के जंगल तक पहुंच गए थे। वहां उन्हें लेने प्रिंसिपल सर आ गए थे। वहीं, कक्षा आठवीं की छात्रा ज्योति ने बताया कि हमें ह...