विक्रमोत्सव 2024 का शुभारंभ : रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2024' एवं ‘आर्ष भारत एवं विक्रम पंचांग’ (विक्रम सम्वत् 2081) का लोकार्पण
उज्जैन (ब्यूरो) - मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार उज्जैन में दो दिवसीय क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन, 40 दिवसीय विक्रमोत्सव और व्यापार मेले का शुभारंभ किया। कार्यक्रम कालिदास अकादमी में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअली जुड़े । इस दौरान 17 उद्योगों का भूमि पूजन, 8 उद्योगों का लोकार्पण और वीर भारत संग्रहालय का शिलान्यास किया गया। भारतीय ऋषि वैज्ञानिक परंपरा पर केंद्रित काफी टेबल बुक ‘आर्ष भारत एवं विक्रम पंचांग’ (विक्रम सम्वत् 2081) का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उज्जैन-इंदौर में लगने जा रहे खाद्य प्रसंस्करण, प्लास्टिक, फार्मास्यूटिकल, मेडिकल डिवाइसेस, टेक्निकल टेक्सटाइल सरीके 17 उद्योगों का भूमि पूजन, नए 8 उद्योगों का लोकार्पण, कोठी महल में खुलने जा रहे वीर भारत संग्रहालय का वर्चुअल शिलान्यास किया। मध्य प्रदेश में 8014 करोड़ रुपये का निवेश होगा। जिसके जरिए 644.97 एकड़ भूमि पर 17 उद्योग खुलेंगे। इन उद्योगों से इंदौर-उज्जैन के 12 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके सा...