Skip to main content

Posts

Showing posts with the label ओला वृष्टि

खराब फसल के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान, पानी के लिए भी अंदर नहीं जाने दिया, नाराज होकर लगाया जाम

 खरगोन (ब्यूरो) - जिले में बीते दिनों हुई बेमौसम बारिश ओलावृष्टि, और तूफान से किसानों की फसलों का भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में किसानों द्वारा फसल मुआवजे की मांग की जा रही है। एक तरफ प्रशासनिक अमला खेतों में फसल नुकसानी का सर्वे करने पहुंच रहा है, वहीं दूसरी ओर पीड़ित किसान कलेक्ट्रेट का रुख कर मुआवजे की मांग कर रहे है। खरगोन जिला मुख्यालय पर गुरुवार को भगवानपुरा ब्लॉक के सैकड़ों से अधिक किसान अपने हाथों में खराब फसलें लहराते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। नगर के गौरीधाम से इन्होंने रैली निकाली और नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। सुरक्षा कारणों के चलते किसानों को परिसर के गेट पर ही रोक दिया और वहीं से ज्ञापन लेकर रवाना कर दिया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश नहीं मिलने से किसान नाराज हो गए और कलेक्ट्रेट के सामने इंदौर रोड़ पर प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम कर दिया। किसानों के इस धरना प्रदर्शन से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। कलेक्ट्रेट पहुंचे किसानों ने बताया कि हमारे गांवों में हजारों एकड़ रकबे में लगी मक्का, गेहूं, चना फसल को नुकसान पहुंचा है। बावजूद इसके आज त...