Skip to main content

Posts

Showing posts with the label समृद्ध बेटी - समृद्ध देवास

"समृद्ध बेटी - समृद्ध देवास" योजना के तहत शहर में जन्मी दो बालिकाओं के खोले खाते

देवास (पं रघुनंदन समाधिया ) - महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी श्रीमती रेलम बघेल ने बताया कि कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में विभाग की विभिन्न गतिविधियो का संचालनकर हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने ने बताया कि इसी कड़ी में समृद्ध बेटी समृद्ध देवास योजना से देवास शहर में जन्मी दो बालिकाओं के खाते जन्म लेने के मात्र 8 घंटे पश्चात खोले गए।बालिकाओं के अभिभावक को हाथो हाथ पासबुक का वितरण किया गया जब अभिभावकों से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने यही कहा कि हम बहुत आभारी हैं सरकार के इस योजना के और डाक विभाग के अधिकारियों के जिन्होंने हमारी बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए आज यह कार्य किया है निश्चित रूप से ही बेटियों का भविष्य उज्जवल होगा इस योजना से समस्त शहरवासियों को जिले वासियों को जोड़ने के लिए राज्य बीमा अस्पताल देवास के जच्चा - बच्चा वार्ड में उपस्थित बच्चियों के अभिभावकों को माताओं को इस योजना के फायदे बताए गए, विभाग की उत्तम सेवा देने का हमारा यह एक छोटा सा प्रयास है।