देवास (पं रघुनंदन समाधिया ) - महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी श्रीमती रेलम बघेल ने बताया कि कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में विभाग की विभिन्न गतिविधियो का संचालनकर हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने ने बताया कि इसी कड़ी में समृद्ध बेटी समृद्ध देवास योजना से देवास शहर में जन्मी दो बालिकाओं के खाते जन्म लेने के मात्र 8 घंटे पश्चात खोले गए।बालिकाओं के अभिभावक को हाथो हाथ पासबुक का वितरण किया गया जब अभिभावकों से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने यही कहा कि हम बहुत आभारी हैं सरकार के इस योजना के और डाक विभाग के अधिकारियों के जिन्होंने हमारी बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए आज यह कार्य किया है निश्चित रूप से ही बेटियों का भविष्य उज्जवल होगा इस योजना से समस्त शहरवासियों को जिले वासियों को जोड़ने के लिए राज्य बीमा अस्पताल देवास के जच्चा - बच्चा वार्ड में उपस्थित बच्चियों के अभिभावकों को माताओं को इस योजना के फायदे बताए गए, विभाग की उत्तम सेवा देने का हमारा यह एक छोटा सा प्रयास है।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment