Skip to main content

Posts

Showing posts with the label लूट

सरकारी राशन दुकान में चाेरी: कई क्विंटल अनाज की बोरियों पर किया हाथ साफ, गिरफ्त से बाहर आरोपी

        शहडोल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से सरकारी राशन दुकान में चोरी का मामला सामने आया है. चोरी कई क्विंटल अनाज की बोरियां चुराकर ले गए. इस मामले में पुलिस अज्ञात चारों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, घटना जयसिंहनगर जनपद के गजवाही पीडीएस दुकान की है. जहां बीती रात चारों ने दुकान पर धावा बाेल दिया और कई क्विंटल अनाज बोरियां चुरा ले गए. कुछ बाेरियां दुकान के सामने मैदान में पड़ी मिली. जिसे देख ग्रामीणों ने फौरन सीधी थाना पुलिस को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही टीम घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया. इधर, पुलिस ने मैदान में पड़ी अनाज की बोरियों को वापस दुकान में रखवा दिया है. वहीं पुलिस अब अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है. गौरतलब है कि पुलिस की कार्रवाई के बाद ही अपराधियों में कानून का खौफ नहीं है और वह वारदाताओं के अंजाम देने से बाज नहीं आ रह हैं.