बडवाह (निप्र) - प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष सुश्री श्वेता गोयल द्वारा प्रातः 10:30 बजे समस्त अधिवक्तागण, कर्मचारीगण, पक्षकारगण एवं विभिन्न संस्थाओं, सभी बैंक, नगरपालिका के कर्मचारियों की उपस्थिति में सरस्वती जी और गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर लोक अदालत का शुभारंभ किया। दिनभर चली लोक अदालत में विभिन्न प्रकृति के प्रकरणों का निराकरण हुआ, जिसमें बड़वाह की पांचो अदालत में 110 से अधिक केसों का निराकरण किया गया, लगभग 50,00,000₹ से अधिक राशि की वसूली चेक बाउंस और विद्युत केसों में राजीनामा के माध्यम से हुई, किसी को न्यायालय आने से मुक्ति मिली, तो किसी को जेल जाने के डर से। विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से पेरालीगल वालिंटियर दीपमाला शर्मा, रिंकू पाटिल, अंजली कर्म, धर्मेंद्र ठाकुर, का विशेष सहयोग रहा, अधिवक्तागण के सहयोग से राष्ट्रीय लोकअदालत की अवधारणा मजबूत हुई। नेशनल लोक अदालत के सफल संचालन में सहयोग करने वाले सभी अधिवक्तागण, पैनल लॉयर अनुराग अवस्थी, विवेक जोशी, पेरालीगल वॉलिंटियर कुमारी दीपमाला शर्मा, रिंकू पाटिल,धर्में...