Skip to main content

Posts

Showing posts with the label खरी खरी

काश ! मुख्यमंत्री हर माह खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में आये

खातेगांव/नेमावर/कन्नौद (मधुर अग्रवाल) - मुख्यमंत्री के दौरे की आहट से जिले से लेकर खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के अधिकारी और कर्मचारी जाग उठे सड़क के गड्ढे रात दिन कर मल्हम पट्टी कर थोड़े समय की राहत वाहन चालकों को मिल गई वहीं सरकारी भवन जिसपर मुख्यमंत्री की निगाहें पड़ती उनके जाले झटक गये रंग रोगन होने लगे । कर्मचारी अधिकारी दफ्तर की कुर्सी पर दिखने लगे गोपालपुर से लेकर मुख्यमंत्री के रोड शो तक के मास्टर सहाब समय के पावंद होकर स्कूल खोलने और बच्चों को पाठ पढ़ाने लगे कोई अधिकारी या मंत्री आये तो कैसे जबाव देना है ।हर बच्चे को स्कूल आना अनिवार्य है। बच्चों को ज्ञान के दो शब्दों की प्राप्ति होने लगी। स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आया जो कमी है उसको पूरा करने की कोशिश में लगा है ।इस तरह से स्थानीय प्रशासन मंत्री , संत्री की डांट सजा से बचने की कवायद कर रहा है। जिस अधिकारी या कर्मचारी को भय है हमारी शिकायत मुख्यमंत्री से होगी वह शिकायतकर्ता की चरण वंदना कर रहा है ।इससे मुख्यमंत्री जी हर माह इस क्षैत्र में आये तो बहुत कुछ शिकायत, लापरवाही,कामचोरी लूट खसोट से आम व्यक्ति को राहत मिलेगी।जिला कलेक्...

एसडीएम के तेवर कमीश्नर से कम नहीं, राजनेताओं के फोन तत्काल, पर नागरिकों के फोन का कोई मोल नहीं

कन्नौद (निप्र) - स्थानीय एस डी एम श्री अभिषेक जी के तेवर फुलफार्म मैं चल रहे हैं कब आफिस में रहेंगे किसी भी कर्मचारी को पता नहीं टका सा सहाब फिल्ड मैं है खातेगांव है। जानकारी नहीं है ।फोन लगाकर जानना चाहें तो फोन उठाने की जरूरत नहीं मिलना हो तो सहाब का चपरासी को अपने नाम की पर्ची दिजिए उसमें मिलने का कारण लिखिए अगर सहाब की इच्छा शक्ति कहेगी तो साहिब बुला सकते हैं अन्यथा इंतजार करते रहिए मिलने का जबकि उलट गिनती देखिए कलेक्टर की कितनी आसानी से मिलना उनकी समस्या जानकर तत्काल संबंधित से ज़बाब संबाल कर निर्णय लेना कोई पर्ची नहीं जब भी दफ्तर मैं बैठे बडी आसानी के साथ आगंतुकों से भेंट जिला कलेक्टर के दफ्तर का संभवतः पहली बार है ।एक कलेक्टर रेंक के अधिकारी से सहज सरल मूलाकात कर लेना सामने वाले से आत्मसम्मान के साथ चर्चा करने का जिले मैं पहली बार देखा जा सकता है उसके उलट उन्ही अधिकारी के अधिनस्थ के हालात देखने के लिए कन्नौद एस डी एम कार्यालय देख सकते हैं ।जिसको अपनी समस्या है बार बार दफ्तर के चक्कर लगाओ संयोग वन जाय तो आपका भाग्य । पर मिलकर समस्या हल हो जाएगी इस पर संदेह है। कारण राजनीति इस...