खातेगांव/नेमावर/कन्नौद (मधुर अग्रवाल) - मुख्यमंत्री के दौरे की आहट से जिले से लेकर खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के अधिकारी और कर्मचारी जाग उठे सड़क के गड्ढे रात दिन कर मल्हम पट्टी कर थोड़े समय की राहत वाहन चालकों को मिल गई वहीं सरकारी भवन जिसपर मुख्यमंत्री की निगाहें पड़ती उनके जाले झटक गये रंग रोगन होने लगे । कर्मचारी अधिकारी दफ्तर की कुर्सी पर दिखने लगे गोपालपुर से लेकर मुख्यमंत्री के रोड शो तक के मास्टर सहाब समय के पावंद होकर स्कूल खोलने और बच्चों को पाठ पढ़ाने लगे कोई अधिकारी या मंत्री आये तो कैसे जबाव देना है ।हर बच्चे को स्कूल आना अनिवार्य है। बच्चों को ज्ञान के दो शब्दों की प्राप्ति होने लगी। स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आया जो कमी है उसको पूरा करने की कोशिश में लगा है ।इस तरह से स्थानीय प्रशासन मंत्री , संत्री की डांट सजा से बचने की कवायद कर रहा है। जिस अधिकारी या कर्मचारी को भय है हमारी शिकायत मुख्यमंत्री से होगी वह शिकायतकर्ता की चरण वंदना कर रहा है ।इससे मुख्यमंत्री जी हर माह इस क्षैत्र में आये तो बहुत कुछ शिकायत, लापरवाही,कामचोरी लूट खसोट से आम व्यक्ति को राहत मिलेगी।जिला कलेक्...