कन्नौद (निप्र) - स्थानीय एस डी एम श्री अभिषेक जी के तेवर फुलफार्म मैं चल रहे हैं कब आफिस में रहेंगे किसी भी कर्मचारी को पता नहीं टका सा सहाब फिल्ड मैं है खातेगांव है। जानकारी नहीं है ।फोन लगाकर जानना चाहें तो फोन उठाने की जरूरत नहीं मिलना हो तो सहाब का चपरासी को अपने नाम की पर्ची दिजिए उसमें मिलने का कारण लिखिए अगर सहाब की इच्छा शक्ति कहेगी तो साहिब बुला सकते हैं अन्यथा इंतजार करते रहिए मिलने का जबकि उलट गिनती देखिए कलेक्टर की कितनी आसानी से मिलना उनकी समस्या जानकर तत्काल संबंधित से ज़बाब संबाल कर निर्णय लेना कोई पर्ची नहीं जब भी दफ्तर मैं बैठे बडी आसानी के साथ आगंतुकों से भेंट जिला कलेक्टर के दफ्तर का संभवतः पहली बार है ।एक कलेक्टर रेंक के अधिकारी से सहज सरल मूलाकात कर लेना सामने वाले से आत्मसम्मान के साथ चर्चा करने का जिले मैं पहली बार देखा जा सकता है उसके उलट उन्ही अधिकारी के अधिनस्थ के हालात देखने के लिए कन्नौद एस डी एम कार्यालय देख सकते हैं ।जिसको अपनी समस्या है बार बार दफ्तर के चक्कर लगाओ संयोग वन जाय तो आपका भाग्य । पर मिलकर समस्या हल हो जाएगी इस पर संदेह है। कारण राजनीति इस समय वलवान है आपकी समस्या किसी व्यक्ति विशेष से है और वह राजनेताओं का चापलूस है तो आपकी जायज समस्या समस्या वनकर रहेगी उसका निदान अभी संभब नहीं है ।यही हालात तहसीलदार के है हमने अनेक बार उनके दर्शन दफ्तर मैं हो जाये तो भाग्यवान है । इस तरह चल रहे हालातों में जिले का प्रशासन विकास की इवारत लिख रहा है आम जनता ठगी सी देख रही है । क्या जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान देकर उचित कदम उठाते हुए अपने सिपलासलाहकारो को नसीहत देंगे।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment