Skip to main content

Posts

Showing posts with the label छत्तीसगढ़

कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी पर मप्र-छग सरकार में ठनी, नरोत्तम मिश्रा की आपत्ति पर बघेल ने कसा तंज

भोपाल (स्टेट ब्यूरो) -  महात्मा गांधी पर टिप्पणी को लेकर कालीचरण महाराज को गुरुवार सुबह रायपुर पुलिस ने खजुराहो से गिरफ्तार किया. मध्य प्रदेश से गिरफ्तारी पर इंटर स्टेट प्रोटोकॉल के उल्लंघन का हवाला देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति दर्ज कराई है. मिश्रा का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार नोटिस लेकर भी बुला सकती थी. आने से पहले ना सही गिरफ्तारी करने पर मध्य प्रदेश पुलिस को जानकारी तो देती. मिश्रा ने मध्य प्रदेश डीजीपी को छत्तीसगढ़ डीजीपी से पूरे तरीके पर विरोध दर्ज कराने के साथ स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए हैं. इधर, छ्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सही ठहराते हुए नरोत्तम मिश्रा पर पलटवार किया है. कालीचरण की गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ पुलिस के तरीके को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति जताई है. गृह मंत्री का कहना है कि छत्तीसगढ़ पुलिस के तरीके पर आपत्ति है. इंटरस्टेट प्रोटोकॉल का उल्लंघन कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार को नहीं करना था. संघीय मर्यादा इसकी बिल्कुल भी इजाजत नहीं देती है. छत्तीसगढ़ सरकार चाहती तो उनको नोटिस देकर भी बुला सकती थी. मध्य ...

पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी का लम्बी बीमारी के बाद निधन, राज्य में 3 दिन का शोक

इंदौर . छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का शुक्रवार दोपहर को देहांत हो गया। वे बीते 20 दिनों से रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती थे। 74 वर्षीय जोगी को कार्डियक अरेस्ट के बाद भर्ती किया गया था।  इसके बाद से वे लगातार कोमा में थे। डॉक्टरों के अनुसार शुक्रवार दोपहर उन्हें फिर से कार्डियक अरेस्ट आया। डॉक्टरों के हरसंभव प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। जोगी ने करीब 3.30 बजे आखिरी सांस ली। अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने ट्विटर पर पूर्व सीएम की मौत की खबर की पुष्टि की। उन्होंने यह भी बताया कि अंतिम संस्कार शनिवार को अजीत जोगी के जन्मस्थान गोरैला में होगा। अजीत जोगी  के निधन पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है। बघेल ने ट्विटर पर लिखा कि जोगी की मृत्यु प्रदेश के लिए बड़ी क्षति है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा है श्री अजीत जोगी जी के देहांत से हृदय को गहरा दुख पहुँचा है। उनका निधन प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है, आज श्री अजीत जी के साथ प्रदेश का एक राजनीतिक इतिहास समाप्त हो गया है। परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति व शोक-संतप्त ...

कोरोना संकट: सीएम बघेल ने कर्मचारियों से की एक दिन का वेतन सहायता कोष में दान करने की अपील

रायपुर: कोरोनी संकट की इस घड़ी में जहां कई राज्यों के अधिकारी व कर्मचारियों के लिए अपना एक दिन का वेतन जरूरतमंदों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करना अनिवार्य है. वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों और कर्मचारियों से जरूरतमंदों की सहायता के लिए एक दिन का वेतन स्वेच्छा से दान करने की अपील की है. बता दें कि पिछले महीने भी लोगों की सहयता के लिए छत्तीसगढ़ में कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन दान किया था. उसी प्रकार इस महीनें भी लोगों से अपील की गई है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य में भी 3 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है. जिसकी वजह से रोज कमाकर खाने वाले लोगों को दिक्कत हो रही है. ऐसे लोगों को दिक्कत न हो इसके लिए राज्य सरकार ने 'डोनेशन ऑन व्हील अभियान' भी शुरू किया. इस अभियान के तहत जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया जाता है.

ओडिशा तट पर फिर बन रहा चक्रवातीय घेरा, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

रायपुर - प्रदेश में मौसम का मिजाज एक फिर से बदलन रहा है। दो दिनों की शांति के बाद एक बार फिर चक्रवात सक्रिय हो रहा है, जिसके असर से छत्तीसगढ के कई इलाकों में आगामी 48 घंटेे के दौरान बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना भी जताई है। राजधानी रायपुर में इस वक्त मौसम साफ नजर रहा और तेज धूप खिखी हुई, लेकिन धीरे-धीरे आसमान में बादल भी छा रहे हैं। हालांकि अभी राजधानी रायपुर में बारिश नहीं होगी, लेकिन प्रदेश के उत्तरी इलामें वर्षा संभव है। रायपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के सभी संभागों में चक्रवात के असर से कुछ एक स्थानों पर बारिश हो सकती है। बस्तर संभाग में भी कुछ जगहों पर बारिश की आशंका है। शहर              अधिकतम तापमान           न्यूनतम तापमान रायपुर                        37                      ...

गन्ना किसानों की समस्या को लेकर CM बघेल ने लिखा केंद्र सरकार को पत्र, मांगी ये मदद

रायपुर: लॉकडाउन की वजह से किसानों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसीलिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के गन्ना उत्पादक किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए केन्द्रीय खाद्य मंत्री पासवान को पत्र लिखा है. उन्होंने छत्तीसगढ़ को शक्कर के विक्रय के लिए 50 हजार मीट्रिक टन का कोटा एकमुश्त जारी करने का आग्रह किया है. सीएम बघेल ने बताई किसानों की समस्या सीएम भूपेश बघेल ने पत्र में लिखा है कि कोरोना जनित परिस्थितियों के कारण प्रदेश के गन्ना उत्पादक कृषक सदस्यों की गंभीर समस्या की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं. भारत सरकार द्वारा जून 2018 से शक्कर विक्रय हेतु मासिक कोटा जारी किया जा रहा है, शक्कर कारखानों को आवंटित कोटे के अंतर्गत ही शक्कर विक्रय की पात्रता है. इसके पहले भी पत्रों द्वारा आपका ध्यानाकर्षण किया गया था, लेकिन शक्कर विक्रय हेतु छूट अब तक नहीं मिली है. किसानों को नहीं हो रहा भुगतान मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा कि प्रदेश में चार शक्कर कारखाने सहकारी क्षेत्र में संचालित है, वर्तमान पेराई सीजन 2019-20 में 35 हजार कृषकों द्वारा 195 करोड़ रुपए मूल्य का 7 लाख 44 हजार 309 मीट्रिक...

CM भूपेश बघेल का कलेक्टरों को निर्देश: ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान का सर्वे कर जल्द दें मुआवजा

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीते रविवार को राज्य के रायगढ़, जशपुर, सूरजपुर जिले सहित सरगुजा, बिलासपुर संभाग के अन्य जिलों में आंधी-तूफान के साथ हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के संबंध में जनप्रतिनिधियों और कलेक्टरों से फोन पर चर्चा कर स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने जिला कलेक्टरों को बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से राज्य में किसानों की फसलों को पहुंचे नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों से नुकसान का आकलन कर पीड़ित किसानों को तत्काल प्रभाव से मदद मुहैया कराने के लिए कहा है. पीड़ित​ किसानों को मुआवजा दिया जाएगा. आपको बता दें कि रविवार की दोपहर छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज अचानक बदला. आंधी-तूफान के साथ हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई. करीब 10 मिनट बाद तेज बारिश शुरू हो गई और 30 मिनट तक होती रही. फिर धीरे-धीरे बादल छंटने लगे और हल्की धूप खिल आई. सड़कों पर पेड़ों की टूटी डालियां और फटे हुए होर्डिंग्स पड़े नजर आए. खेतों में खड़ी किसानों की रबी की फसल चौपट हो गई. सिरपुर क्षेत्र के ग्राम रायकेरा में ओलावृष्टि से किसानों की रबी फसल को काफी नुकसान पंहुचा है. 27...

मुख्यमंत्री बघेल ने 21 हजार करोड़ की लागत वाली बोधघाट परियोजना के सर्वेक्षण को दी सैद्धांतिक सहमति

जल संसाधन विभाग के सचिव सचिव अविनाश चंपावत ने बताया कि बोधघाट परियोजना का डीपीआर तैयार किया जा रहा है. जल संसाधन विभाग द्वारा इस परियोजना के टेक्नो फाइनेंशियल प्रपोजल को सहमति के लिए वित्त विभाग को भेजा गया है. रायपुर: राज्य की सिंचाई क्षमता में वृद्धि के लिए प्रस्तावित बोधघाट परियोजना के सर्वेक्षण को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है. साथ ही कई दूसरी महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजनाओं के सर्वेक्षण और विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के लिए भी मुख्यमंत्री बघेल ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है. सीएम बघेल ने अपने निवास कार्यालय में जल संसाधन विभाग के कामकाज की समीक्षा के दौरान ये सहमति दी.महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजनाओं में 21 हजार करोड़ की लागत वाली बोधघाट बहुउद्देशीय परियोजना सहित पैरी-महानदी इंटरलिंकिंग परियोजना, शेखरपुर बांध, डांडपानी बांध परियोजना, खारंग अहिरन लिंक-परियोजना, छपरा टोला फीडर जलाशय तथा रेहर अटेम लिंक परियोजना शामिल है. सीएम बघेल ने बोधघाट परियोजना के सर्वेक्षण एवं अन्य कार्यों के बारे में विभागीय अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली. जल संसाधन विभाग के सचिव सचिव अविनाश ...

रायपुर में पीलिया के मरीजों की संख्या 550 पार पहुंची, Lockdown में बढ़ी मुसीबत

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पीलिया मरीजों की संख्या 550 पार कर गई है. पिछले 24 घंटे में रायपुर में पीलिया के 33 मरीज मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा 234 मरीज हेपेटाइटिस ई के हैं. राजधानी में पीलिया फैलने की वजह गंदे पानी को बताया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान गन्ने के रस, गुपचुप, खाने पीने की दुकानों समेत शराब की दुकानें बंद हैं. इसके बावजूद पीलिया के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा.लॉकडाउन में लोग बाहर का खाना नहीं खा रहे हैं, इसके बावजूद शहर में हर दिन पीलिया के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. प्रशासन पीलिया को फैलने से रोकने में लगातार नाकाम साबित हो रहा है. रायपुर के अलग अलग 64 से इलाकों से लिये गए पानी के सैंपल में 34 जगहों के पानी में मल में पाए जाने वाले ई-कोलाई, क्लेबसिएला और स्यूडोमोनास बैक्टीरिया मिले हैं. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराई जा रही जांच में हो रहा है. इसके बावजूद जल विभाग के अध्यक्ष और एमआईसी सदस्य सतनाम पनाग का कहना है कि हालात कंट्रोल में हैं. इन इलाकों में फैलाव रायपुर के आमापारा की निगम कालोनी,मंगलबाज़ार,डीडी नगर, खो खो पारा, महामाया पारा, मंगल बाजार, वास...

छत्तीसगढ़ सरकार ने दक्षिण कोरियाई कंपनी से खरीदी 25 हजार रैपिड टेस्टिंग किट, जांच में आएगी तेजी

ये टेस्टिंग किट दक्षिण कोरिया कंपनी के हरियाणा स्थित मैनुफैक्चरिंग प्लांट से मंगाई गई हैं. प्रदेश में इन किटों के आने से जांच में तेजी आएगी और एक दिन में कई लोगों की कोविड-19 टेस्टिंग की जा सकेगी. रायपुर: प्रदेश में कोरोना वायरस की ज्यादा से ज्यादा संख्या में जांच हो सके इसके लिए राज्य सरकार ने कुल 25 हजार रैपिड टेस्टिंग किट मंगाई है. ये टेस्टिंग किट दक्षिण कोरिया कंपनी के हरियाणा स्थित मैनुफैक्चरिंग प्लांट से मंगाई गई हैं. प्रदेश में इन किटों के आने से जांच में तेजी आएगी और एक दिन में कई लोगों की कोविड-19 टेस्टिंग की जा सकेगी. मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश सरकार को ये किट देश के अन्य राज्यों की अपेक्षा सस्ते दामों में मिली है. दक्षिण कोरिया कंपनी के हरियाणा प्लांट से राज्य सरकार ने इन किटों को 337 प्लस 12 परसेंट GST में खरीदा है. किट खरीदी के बाद राज्य सरकार ने इनको विभिन्न जिलों के टेस्टिंग लैब में भेज दिया है. आपको बता दें कि कोविड-19 की जांच राज्य में तेजी से हो सके इसके लिए प्रदेश पिछले कई दिनों से रैपिड किटों की खरीद में लगी हुई थी. वहीं राज्य में कोरोना वायरस न फैले इ...

राम वन गमन पथ' के निर्माण में आएगी तेजी, CM बघेल ने दिए जल्द काम शुरू करने के निर्देश

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 'राम वन गमन पथ' को विकसित करने का काम जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं. पथ को लेकर तैयार कॉन्सेप्ट प्लान की समीक्षा के दौरान सीएम बघेल ने ये बात कही.सीएम भूपेश बघेल ने निर्देशत किया है कि सिरपुर को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाए.   ''व्यावसायिक दृष्टिकोण से पर्यटन को बढ़ावा दिया जाए'' रविवार को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में हुई बैठक में सीएम बघेल ने कहा कि राम वन गमन पथ के स्थलों में व्यावसायिक दृष्टिकोण से पर्यटन को बढ़ावा दिया जाए, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिले. पथ के चिन्हित 51 स्थानों में 9 स्थानों सीतामढ़ी-हर चैका, रामगढ़, शिवरीनारायण तुरतुरिया, चंदखुरी, राजिम, सिहावा सप्त ऋषि आश्रम, जगदलपुर और रामाराम को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाए. पथ के सभी स्थलों में वृक्षारोपण कराया जाए. सभी जगहों के सौंदर्यीकरण के कामों में एकरूपता हो. पथ को लेकर मंत्रियों, अधिकारियों को दिए निर्देश गृह एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे और वन मंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशास...

कोरोना के खिलाफ जंग में रोल मॉडल बनकर उभरा छत्तीसगढ़

रायपुर- कोरोना वायरस के संक्रमण की शुरूआत और इसके प्रसार के दौरान से ही छत्तीसगढ़ उन राज्यों में शामिल रहा जहां खतरा पहले पनपा। यहां मरीज भी सामने आए और फिर उनके आने का लगातार सिलसिला शुरू हुआ। एक दौर ऐसा भी आया जब एक क्षेत्र विशेष में सामुदायिक संक्रमण का खतरा भी दिखा, लेकिन छत्तीसगढ़ ने मल्टी डायमेंसनल कंट्रोल की प्रक्रिया अपना कर इस पर अब तक नियंत्रण बनाए रखा है।छत्तीसगढ़ में संक्रमितों की बड़ी अनुपातिक संख्या के मुकाबले में उनके स्वस्थ्य होने की दर देश में सबसे बेहतर है। यही वह बात है जो छत्तीसगढ़ को कोरोना के खिलाफ जंग में रोल मॉडल बनाती है। आइए जानें कैसा सिस्टम अपनाया है छत्तीसगढ़ ने इस ऐतिहासिक प्राकृतिक प्रकोप से लड़ने के लिए। पहले समझें, अभी क्या स्थिति कोरोना के खिलाफ जंग में छत्तीसगढ़ की स्थिति पर यदि गौर करें तो यहां अब तक संक्रमण के 37 मामले सामने आए हैं। इनमें से 32 से अधिक ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। 18 मार्च को कोरोनावायरस का पहला मामला सामने आया था। यह संक्रमण यहां विदेश से आया। दरअसल लंदन से रायपुर लौटी एक युवती कोरोना संक्रमित पाई गई। इसके बाद पूरे देश में 22 अप्रैल को जनता...

छत्‍तीसगढ़ में मनरेगा के तहत काम शुरू, महासमुंद में 1.63 लाख को रोजगार देने का दावा

महासमुंद . लॉकडाउन में ग्रामीण क्षेत्रों में रोजी रोटी के संकट को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत काम शुरू करने की अनु​मति दे दी है. इसका असर दिखाई पड़ रहा है. कोरोना महामारी के चलते एक तरफ जहां हजारों मजदूरों पर रोजी-रोटी की संकट बनी हुई है. वहीं, दूसरी ओर मनरेगा के तहत महासमुंद जिले के 1 लाख 63 हजार 855 मजदूर को रोजगार दिया गया है.जिलेभर में मनरेगा के तहत वर्तमान समय में करीब 518 ग्राम पंचायतों में 55 करोड़ की स्वीकृति से 1 हजार 954 निर्माण कार्य मनरेगा के तहत शुरू किया गया है, जिसमें ग्राम पंचायतों में डबरी निर्माण, भूमि सुधार, नया तालाब निर्माण, तालाब गहरीकरण का कार्य, मछली पालन के लिए तालाब, गोठान निर्माण, चारागाह निर्माण सहित नर्सरी के काम शामिल है, जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जॉब कार्डधारी हर व्यक्तियों को रोजगार दिया जाना है. कोरोना वायरस एक वैश्विक महामारी है, जिससे बचने के तरीके से एहतियात रखना बेहद जरूरी है. इसके लिए हमेशा सोशल डिस्टेसिंग और साबुन से नियमित हाथ धुलाई महत्वपूर्ण है. जिसका पालन ग्राम पंचायतों में काम के दौरान करने का दावा भी क...

सुकमा में सुरक्षा बल के जवानों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया, शव बरामद

सुकमा . छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बल के द्वारा लॉकडाउन के बीच ऑपरेशन जारी है. सुकमा में बीते शनिवार की शाम को हुई सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सफलता मिलने का दावा पुलिस ने किया है. पुलिस का दावा है कि मुठभेड़ में एक नक्सली को मारा गया है. मारे गए नक्सली से हथियार भी बरामद किए गए हैं. शव के साथ पुलिस ने 315 बोर पिस्टल समेत नक्सल समान बरामद करने का दावा किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुकमा के तोंगपाल थाना क्षेत्र के दमनकोंटा गांव के पास नक्सलियों और जवानों के बीच शनिवार देर शाम 6.45 को मुठभेड़ शुरू हो गई. दोनों ओर से हुई फायरिंग के बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से भाग गए. उसके बाद इलाके की सर्चिंग की गई तो एक पुरुष नक्सली का शव बरामद हुआ है. साथ ही एक 315 बोर की पिस्टल, 1 वायरलेस सेट, कॉर्डेक्स वायर समेत सामग्री बरामद हुई. नक्सली की शिनाख्त नहीं न्यूज़18 से चर्चा करते हुए सुकमा के एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जवान सर्चिंग पर निकले थे, इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में...

AIIMS का नर्सिंग ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव, पुलिस ने होटल को किया सीज

रायपुर:  देशभर में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है. डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ भी इससे अछूते नहीं हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में AIIMS का नर्सिंग ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. रायपुर एम्स प्रबंधन ने इसकी पुष्टि की है. जिसके बाद फूल चौक, नया पारा को सील करके सैनिटाइज़ किया जा रहा है. दरअसल रायपुर में एम्स की टीम एक निजी होटल में क्वारंटाईन में रुकी हुई थी. जिनमें से AIIMS का नर्सिंग ऑफिसर कोरोना संक्रमित पाया गया. जिसके बाद होटल से आधे किलोमीटर तक के इलाके को सील कर दिया गया है. पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. मौके पर मौजूद कोतवाली सीएसपी डीसी पटेल ने बताया कि 15 अप्रैल के बाद एम्स के कुछ कर्मचारी रुके हुए थे, इनमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसके अलावा होटल कर्मियों की जांच भी की जा जाएगी. आसपास के एरिया को सील कर दिया गया है, जिससे आधे किलोमीटर के दायरे में कोई आना-जाना न करे.आपको बता दें कि दरअसल कोरोना वायरस की जंग में अहम योगदान देने वाले डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ को घर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है. उन्हें होटलों में ठहराया...

रायपुर में अभी जारी रहेगा प्रतिबंध, सेंट्रल गाइडलाइन पर सरकार करेगी फैसला

केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक देश के सभी राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों में रजिस्‍टर्ड दुकानों को कुछ शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दे दी गई है. रायपुर.  केन्द्रीय गृह मंत्रालय के जारी निर्देश को लेकर राजधानी रायपुर  में अभी स्थिति साफ नहीं हुई है. राज्य सरकार इस पर जल्द फैसला लेकर सारी स्थिति साफ करेगी. लेकिन रायपुर कलेक्टर के मुताबिक फिलहाल पहले की तरह प्रतिबंध अभी जारी रहेगा. कोविड-19 को लेकर केन्द्रीय कैबिनेट सचिव के साथ शनिवार को राज्य के अधिकारियों की बैठक हुई. इस अहम बैठक में सभी राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी के अलावा प्रदेश के गृह सचिव, एसपी और कलेक्टर शामिल हुए. मालूम हो कि केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक देश के सभी राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों में रजिस्‍टर्ड दुकानों को कुछ शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दे दी गई है. ये दुकानें ऐसे इलाकों में खुलेंगे जो नॉन हॉटस्पॉट एरिया में होंगे. हालांकि इन दुकानों में सिर्फ 50 फीसदी स्टाफ ही काम कर सकेगा और इनमें सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना पड़ेगा. शॉपिंग मॉल्‍स और शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स अभी नहीं खुलेंग...

लॉकडाउन में भी उत्पात मचा रहे नक्सली, सुकमा के इस इलाके में आवागमन की बाधित

एक ओर जहां पूरे देश में कोरोना कहर बरपा रहा है, ठीक दूसरी और जिले की सड़कों पर नक्सली उत्पात मचा रहे हैं. सुकमा. एक ओर जहां पूरे देश में कोरोना कहर बरपा रहा है, ठीक दूसरी और जिले की सड़कों पर नक्सली उत्पात मचा रहे हैं. लॉकडाउन के बीच नक्सलियों ने जगरगुण्ड़ा मार्ग पर जगह-जगह बड़े गड्ढे खोद दिए हैं, जिसके कारण आवागमन पुरी तरह ठप्प हो गया ह. साथ ही आस-पास नक्सलियों ने पर्च भी फेंक दिए हैं. एसपी शलभ सिन्हा ने न्यूज 18 से चर्चा करते हुए कहा कि नक्सलियों ने तेमेलवाड़ा और चिंतागुफा के बीच सड़क खोद दी है. सूचना मिलते ही फोर्स मौके पर रवाना कर दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली दोरनापाल-जगरगुण्ड़ा मार्ग पर पहुंचे. चिंतागुफा के पास निर्माणाधीन सड़क को जगह-जगह से खोद दिया. इसके बाद आवागमन पुरी तरह ठप्प हो गया, क्योंकि जगरगुण्ड़ा और चिंतलनार जाने के लिए एकमात्र इसी सड़क का सहारा है. वैसे दुपहिया वाहन गड्ढों पर लकड़ी डालकर जरूर पार हो रहे हैं, लेकिन आवागमन ठप्प होने से लोग काफी परेशान हो रही है. लॉकडाउन के दौरान राशन भी इसी सड़क से पहुंचता था. आस-पास फेंके पर्चे  वहीं, नक्सलियों ने आस-पास पर्चे भ...

CM भूपेश ने मोदी सरकार से मांगे 30 हजार करोड़

रायपुर । इंडियन नेशनल कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में गुरुवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद राहुल गांधी भी बैठक में उपस्थित थे। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। भूपेश बघेल ने बैठक में छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचावों और जरूरतमंद लोगों के लिए किए जा रहे राहत के कार्याें की ताजा स्थिति की जानकारी दी। बघेल ने बैठक में बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस के 36 मरीज संक्रमित पाए गए थे, जिनमें से 28 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, शेष 8 मरीजों का इलाज जारी है, उनकी हालात भी ठीक है। बघेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ में लाॅकडाउन लागू है। कुछ अत्यावश्यक सेवाओं के लिए छूट दी गई है। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। गरीब परिवारों को तीन माह का राशन निःशुल्क दिया जा रहा है। प्रदेश के 56 लाख गरीब परिवारों को अप्रैल एवं मई दो माह का...

दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों और छात्रों की वापसी का रास्ता साफ, CM बघेल ने गृहमंत्री शाह से की बात

लॉकडाउन की वजह से छत्तीसगढ़ के कई श्रमिक और छात्र दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. जिन्हें भूपेश बघेल सरकार वापस लाने की कवायद में जुटी है रायपुर: लॉकडाउन की वजह से छत्तीसगढ़ के कई श्रमिक और छात्र दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. जिन्हें भूपेश बघेल सरकार वापस लाने की कवायद में जुटी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मुद्दे पर चर्चा कर उन्हें परेशानियों से अवगत करवाया.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बताया कि चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भरोसा दिलाया है कि राज्य सरकार से इस आशय का विधिवत प्रस्ताव मिलने पर तत्काल निर्णय लिया जाएगा. मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव आर.पी. मंडल ने केंद्रीय गृह सचिव को इस संबंध में प्रस्ताव भेज दिया है.वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उम्मीद जताई है कि अन्य राज्यों में लॉकडाउन की वजह से उपजी परिस्थितियों के कारण कठिनाई में रह रहे सभी छत्तीसगढ़ वसियों की शीघ्र सकुशल वापसी होगी. आपको बता दें कि पिछले दिनों बघेल सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की मदद के लिए ...

निजी स्कूलों को देना होगा LockDown के दौरान फीस ना वसूलने का प्रमाणपत्र

भूपेश बघेल सरकार की ओर से जारी नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक निजी स्कूलों को प्रमाण पत्र देना होगा कि उन्होंने अभिभावकों से लॉकडाउन अवधि की फीस नहीं मांगी है. रायपुर:   छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने राज्य के प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ सख्ती बढ़ा दी है. अब प्राइवेट स्कूल अभिभावकों से लॉकडाउन पीरियड की फीस नहीं वसूल पाएंगे. भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ में संचालित सभी निजी स्कूलों को लॉकडाउन अवधि में विद्यार्थियों के अभिभावकों पर फीस वसूलने के लिए अनावश्यक दबाव नहीं बनाने का निर्देश दिया है.राज्य सरकार की ओर से जारी नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक निजी स्कूलों को प्रमाण पत्र देना होगा कि उन्होंने अभिभावकों से लॉकडाउन अवधि की फीस नहीं मांगी है. छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निजी स्कूलों से लॉकडाउन अवधि में छात्रों के अभिभावकों से फीस नहीं वसूलने संबंधी प्रमाण पत्र लेने के निर्देश दिए हैं.आपको बता दें कि छात्रों और अभिभावकों को अनावश्यक परेशानी न हो इसके लिए राज्य सरकार ने पहले भी लॉकडाउन के दौरान सभी निजी स्कूलों को फीस वसूली स्थगित रखने के निर्देश दिए थे. बा...