रायपुर: कोरोनी संकट की इस घड़ी में जहां कई राज्यों के अधिकारी व कर्मचारियों के लिए अपना एक दिन का वेतन जरूरतमंदों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करना अनिवार्य है. वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों और कर्मचारियों से जरूरतमंदों की सहायता के लिए एक दिन का वेतन स्वेच्छा से दान करने की अपील की है. बता दें कि पिछले महीने भी लोगों की सहयता के लिए छत्तीसगढ़ में कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन दान किया था. उसी प्रकार इस महीनें भी लोगों से अपील की गई है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य में भी 3 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है. जिसकी वजह से रोज कमाकर खाने वाले लोगों को दिक्कत हो रही है. ऐसे लोगों को दिक्कत न हो इसके लिए राज्य सरकार ने 'डोनेशन ऑन व्हील अभियान' भी शुरू किया. इस अभियान के तहत जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया जाता है.
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment