Skip to main content

Posts

Showing posts with the label जांच

कबाड़ गोदाम विस्फोट की जांच जारी, एयरफोर्स में इस्तेमाल होने वाले जिंदा बम यहां कैसे पहुंचे

 जबलपुर (ब्यूरो) - जबलपुर में 25 अप्रैल को कबाडखाने में जो विस्फोट हुआ, वह किसी बम का ही था. बुधवार को बम निरोधक दस्ते ने घटनास्थल पर कई जिंदा बम जब्त किए. इनमें से कुछ को डिस्पोज किया गया है और कुछ में ब्लास्ट किया गया है. वहीं इस मामले में आरोपी अभी तक फरार है. बम निरोधक दस्ते ने इस इलाके से तमाम आपत्तिजनक चीजों को अलग कर दिया है. खजूरी खिरिया में ब्लास्ट के बाद से लगातार बायपास के विस्फोट वाले स्थल पर एनआईए और एनएसजी की टीम जांच कर रही है. यहां पर बमों के खोल के अलावा कुछ ऐसे बम भी मिले हैं, जिनके अंदर बारूद था. जबलपुर पुलिस के एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है "बम डिफ्यूजिंग स्क्वाड ने बुधवार सुबह इस पूरे इलाके को खाली करवाया. कुछ बमों में विस्फोट भी किया गया है. कुछ बमों को डिफ्यूज किया गया है. एनआईए की जांच तो पूरी हो गई है लेकिन इसकी जानकारी जबलपुर पुलिस को नहीं दी गई है."  बैतूल एयरफोर्स सेंटर से लाए गए बम सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि अंदर जो बम मिले हैं वह एयरफोर्स के इस्तेमाल में आने वाले हैं. इन्हें बैतूल के एयरफोर्स के केंद्र पर इस्तेमाल किया जाता ...

एनआइए की छापेमारी से फिर सुर्खियों में सिकलीगरों के गांव

भोपाल (ब्यूरो) - अवैध हथियारों की सप्लाई व माफिया लारेंस विश्नोई गैंग को हथियार उपलब्ध करवाने के आरोप में मंगलवार को हुई राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की छापेमारी के बाद मध्य प्रदेश में सिकलीगरों(अवैध हथियार बनाने वालों) के गांव फिर सुर्खियों में हैं। बुरहानपुर जिले का पाचोरी, बड़वानी जिले का उमर्टी और खरगोन जिले के गांव सिंगनूर पर राष्ट्रीय जांच एजेंसियों की निगाहें हैं। स्थानीय पुलिस ने भी उक्त क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है। हालांकि एनआइए के अधिकारियों ने इस मामले में अधिकृत जानकारी नहीं दी लेकिन सूत्र बताते हैं कि एनआइए के पास इनपुट है कि विश्नोई गैंग को निमाड़ के बुरहानपुर, बड़वानी और खरगोन जिलों के गांवो में रहने वाले कुछ सिकलीगर हथियार सप्लाई कर रहे थे। बुरहानपुर का पाचोरी गांव कई दशक से अवैध हथियार बनाने और उनकी तस्करी कर महाराष्ट्र,उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों में सप्लाई करने के लिए कुख्यात है। पाचोरी में पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस भी दबिश दे चुकी है। सालों से यहां के हथियार तस्करों को मुख्य धारा में लाने की कोशिशें हो रही हैं लेकिन नतीजा शून...