Skip to main content

Posts

Showing posts with the label घटना

युवक को खंभे में बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

  सीहोर (ब्यूरो) - जिला मुख्यालय के दूरस्थ ग्राम ढाबला राय में एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे खंभे से बांधकर पीटा। बाद में ग्रामीणों ने इस चोर को पुलिस के हवाले कर दिया है। मामले में इछावर थाना पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार सीहोर जिले के इछावर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ढाबला राय में बीती रात एक व्यक्ति को चोर समझकर ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे खंभे से बांधकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने संदिग्ध चोर के गाल पर चांटा मारे और लात भी मारी है। मामले में इछावर थाना प्रभारी उषा मरावी ने बताया कि जिस व्यक्ति को ग्रामीणों ने चोर समझकर पुलिस के हवाले किया है वह एक विक्षिप्त युवक है और अपने मूल निवास व रहने का पता अलग-अलग बता रहा है। कभी बुरहानपुर का तो कभी गुजरात का निवासी बताता है। थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो वायरल होने के मामले में उन्हें जानकारी नहीं है अभी उस संदिग्ध को उन्होंने देखा नहीं है, लेकिन थाने के स्टाफ ने उन्हें बताया है कि यह संदिग्ध व्यक्ति विक्षिप्त है और बार-बार खुद को ही शारीरिक नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है।

जयसिंहपुरा में जमकर हुई पत्थरबाजी, 30 से अधिक लोगों पर एफआईआर

 उज्जैन (वरुण पिंडावाला) - जयसिंहपुरा में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े के बाद पथराव हो गया। दोनो ओर से एक दूसरे पर जमकर पत्थर फैंके गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया है। नीलगंगा थाना प्रभारी तरूण कुरील ने बताया कि जयसिंहपुरा निवासी राजेश सोलंकी और रेखा परमार के परिवार के युवक और युुवती ने तीन महीने पहले लव मैरिज किया था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। युवक और युवती के लव मैरिज के बाद न्यायालय की अनुमति से युवती को युवक के साथ भेज दिया गया था। पूर्व में भी दोनों पक्षों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हो चुका है। रविवार दोपहर में जयसिंहपुरा स्थित कुमावत गली में दो पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई उसके बाद झगड़ा बढ़ गया और देखते ही देखते एक दूसरे पर पथराव शुरू हो गया। अचानक हुए घटनाक्रम से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पथराव की सूचना मिलने ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। पुलिस ने एक्शन लेते हुए लोगों को वहां से भगाया। पथराव में दोनों पक्षों की ओर से कुछ लोग घायल हुए है। नीलगंगा पुलिस ने मामले में एक पक्ष से 19 लोगों और दूसरे पक...