Skip to main content

Posts

Showing posts with the label बारिश

9 जिलों में बाढ़ का खतरा, 21 जिलों में होगी आफत की बारिश

भोपाल (ब्यूरो) - भारत मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान है कि मध्य प्रदेश के 21 जिलों में सामान्य गतिविधियों को प्रभावित करने वाली बारिश होगी। इनमें से 9 जिलों में नदी नालों के ओवरफ्लो हो जाने का खतरा है। मौसम विभाग ने वैज्ञानिकों की रिपोर्ट के आधार पर अलर्ट जारी कर दिया है। संबंधित जिलों के कलेक्टरों से रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए टीम तैयार रखने के लिए कहा गया है। मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार मध्य प्रदेश के गुना, राजगढ़, शिवपुरी, निवाड़ी, अशोक नगर, पन्ना, नीमच, सागर, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर एवं मंदसौर जिलों में मूसलाधार बारिश होगी। इन इलाकों में 24 घंटे के अंदर 200 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो सकती है। इसके कारण नदी नाले ओवरफ्लो जाएंगे। सड़कों पर पानी भर जाएगा एवं आम जनजीवन प्रभावित होगा। मौसम विभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी करके लोगों से सावधान रहने के लिए कहा है। श्योपुर कलां, भोपाल, दतिया, मुरैना, रायसेन, भिण्ड, ग्वालियर, विदिशा, अलीराजपुर, झाबुआ, बडवानी, उज्जैन, रीवा, उमरिया, जबलपुर, रतलाम, शाजापुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, आगर, सिवनी एवं कटनी जिलों में भारी बारिश होगी। इसके...

प्रदेश में पोस्ट मानसून सक्रिय, 13 जिलों में भारी बारिश की संभावना, यलो अलर्ट जारी

भोपाल(स्टेट ब्यूरो) - भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और राजगढ़ सहित मप्र में पोस्ट मानसून सक्रिय हो गया है। बंगाल की खाड़ी में बने इस सिस्टम के कारण जमकर बारिश हो रही है। बादल होने के कारण रात का तापमान पांच डिग्री तक चढ़ा है। वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में 13 जिलों में भारी बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इसमें उमरिया, मंडला, बालाघाट, सिवनी, डिंडोरी, श्योपुरकलां, शिवपुरी, बैतूल, बुरहानपुर, राजगढ़, और गुना जिले शामिल हैं। इसके साथ ही पांच संभाग रीवा, सागर, भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल में बिजली चमकने की संभावना है। 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। भोपाल, ग्वालियर व चंबल संभाग के अधिकांश जिलों और इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद(नर्मदापुरम), जबलपुर एवं शहडोल संभाग में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून सामान्यत: सितंबर के अंतिम सप्ताह में चला जाता है। इससे बादलों के आने की संभावना बहुत कम हो जाती है, लेकिन पोस्ट मानसून सक्रिय होने से 24 घंटों के दौरान अभी और बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के अनुसा...