भोपाल(स्टेट ब्यूरो) - भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और राजगढ़ सहित मप्र में पोस्ट मानसून सक्रिय हो गया है। बंगाल की खाड़ी में बने इस सिस्टम के कारण जमकर बारिश हो रही है। बादल होने के कारण रात का तापमान पांच डिग्री तक चढ़ा है। वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में 13 जिलों में भारी बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इसमें उमरिया, मंडला, बालाघाट, सिवनी, डिंडोरी, श्योपुरकलां, शिवपुरी, बैतूल, बुरहानपुर, राजगढ़, और गुना जिले शामिल हैं। इसके साथ ही पांच संभाग रीवा, सागर, भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल में बिजली चमकने की संभावना है। 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
भोपाल, ग्वालियर व चंबल संभाग के अधिकांश जिलों और इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद(नर्मदापुरम), जबलपुर एवं शहडोल संभाग में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून सामान्यत: सितंबर के अंतिम सप्ताह में चला जाता है। इससे बादलों के आने की संभावना बहुत कम हो जाती है, लेकिन पोस्ट मानसून सक्रिय होने से 24 घंटों के दौरान अभी और बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार दक्षिणी महाराष्ट्र में निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं पूर्व पश्चिम में ट्रफ लाइन अरब सागर से निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है। ऊपरी वायुमंडल में पछुवा हवाओं के बीच एक ट्रफ बना है। इस कारण मप्र में अच्छी बारिश हो रही है।
Comments
Post a Comment