भोपाल (ब्यूरो) - खालिस्तानी गैंगस्टर गठजोड़ मामले में एनआईए ने चार राज्यों में छापे मारे है। देश पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्यप्रदेश के बड़वानी और खंडवा जिले में छापे की खबर है। समाचार के लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी। छापेमारी में गैंगस्टर और आतंकियों के बीच नेक्सस की पड़ताल की जा रही है। अलग-अलग राज्यों के 30 से अधिक ठिकानों पर एनआईए की सर्चिंग जारी है। बड़वानी जिला को अवैध हथियारों का गढ़ माना जाता है। ऐसा माना जा रहा है कि, खालिस्तानी गैंगस्टर्स को इन्ही क्षेत्रों से अवैध हथियारों की सप्लाई की जाती है। एनआईए गैंगस्टर के सहयोगियों और हथियार माफियाओ की तलाश में चार राज्यों के इन 30 ठिकानो तक पहुंची है। एनआईए की टीम बड़वानी जिले में राजपुर और वरला थाना अंतर्गत आने वाले उमर्टी क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी से जुड़े एक केस के सिलसिले में पूछताछ के लिए पहुंची है। वहीं बड़वानी पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने भी एनआईए की टीम के बड़वानी जिले में पहुंचने के पुष्टि करते हुए बताया कि एनआईए की टीम बड़वानी जिले में आई हुई है, उन्होंने लोकल पुलिस से पड़ताल में मदद मां...