नई दिल्ली (चक्र डेस्क) - ' तारक मेहता का उल्टा चश्मा ' में ' बबीता जी ' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता के खिलाफ मंगलवार शाम को एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर दिया गया है. इतना ही नहीं मुनमुन के खिलाफ दलित समाज के लोगों ने प्रदर्शन भी किया था. इससे पहले भी 14 मई को एफआईआर दर्ज कराई गई थी. ये कार्रवाई वीडियो में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने की वजह से हुई है. एससी-एसटी एक्ट के तहत होगी जांच मुनमुन दत्ता के खिलाफ दलित नेता मनोज परमार ने शिकायत दर्ज कराई है. डीएसपी भंवर सिंह सिसोदिया ने इस बात की पुष्टि की है. साथ ही बताया कि एससी-एसटी एक्ट के तहत जांच की जाएगी. पहले भी दर्ज हुई FIR इससे पहले मुनमुन दत्ता के खिलाफ नेशनल अलायंस फॉर दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन ने FIR दर्ज कराई थी. कलसन ने 11 मई को हांसी पुलिस को सीडी में रिकॉर्ड किए गए वीडियो के साथ शिकायत की थी. मुनमुन ने मांगी थी माफी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने एक वीडियो में दलित समुदाय के लिए जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया था. इस वीडियो को देखने के बाद एक्ट्रेस की इस हरकत ...