Skip to main content

Posts

Showing posts with the label मनोरंजन

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम बबिता जी (मुनमुन दत्ता) हो सकती हैं गिरफ्तार, दर्ज हुआ केस

 नई दिल्ली (चक्र डेस्क) - ' तारक मेहता का उल्टा चश्मा ' में ' बबीता जी ' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता के खिलाफ मंगलवार शाम को एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर दिया गया है. इतना ही नहीं मुनमुन के खिलाफ दलित समाज के लोगों ने प्रदर्शन भी किया था. इससे पहले भी 14 मई को एफआईआर दर्ज कराई गई थी. ये कार्रवाई वीडियो में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने की वजह से हुई है.  एससी-एसटी एक्ट के तहत होगी जांच  मुनमुन दत्ता के खिलाफ दलित नेता मनोज परमार ने शिकायत दर्ज कराई है. डीएसपी भंवर सिंह सिसोदिया ने इस बात की पुष्टि की है. साथ ही बताया कि एससी-एसटी एक्ट के तहत जांच की जाएगी.  पहले भी दर्ज हुई FIR इससे पहले मुनमुन दत्ता  के खिलाफ नेशनल अलायंस फॉर दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन ने FIR दर्ज कराई थी. कलसन ने 11 मई को हांसी पुलिस को सीडी में रिकॉर्ड किए गए वीडियो के साथ शिकायत की थी.  मुनमुन ने मांगी थी माफी एक्‍ट्रेस मुनमुन दत्ता  ने एक वीडियो में दलित समुदाय के लिए जातिसूचक शब्‍द का प्रयोग किया था. इस वीडियो को देखने के बाद एक्ट्रेस की इस हरकत ...

अनुपमा फेम रुपाली गांगुली ने बताया बॉलीवुड का सच, जानिए क्यों नहीं की फिल्में

  चक्र डेस्क - टीवी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 'अनुपमा' फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली असल लाइफ में भी अपने किरदार की तरही ही काफी सिंपल हैं. रुपाली 20 सालों टीवी इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. रुपाली गांगुली को साराभाई वस साराभाई में उनके किरदार मोनिशा से घर-घर में पहचान मिली. अब रुपाली 'अनुपमा' के किरदार से घर-घर में बहुओं की चहेती बनी हुई हैं. रुपाली भी 'अनुपमा' का रोल प्ले कर के काफी खुश हैं. उनका मानना है कि टीवी पर उन्हें अलग-अलग किरदार निभाने का मौका मिला. रुपाली जो भी किरदार निभाती हैं उसमें पूरी तरह ढ़ल जाती हैं. फिर लोग उन्हें उस किरदार के नाम से ही जानने लगते हैं. रुपाली ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वे दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी को अपनी प्रेरणा मानती हैं और कई मौको पर उनकी तुलना भी श्रीदेवी से की गई श्रीदेवी से तुलना होने पर रुपाली ने कहा, 'मैं बहुत गर्व महसूस करती हूं क्योंकि वह एक आइडल रही हैं. उन्हें देखते हुए हम बड़े हुए हैं. मैंने उनकी सभी फिल्में 25-30 बार देखी हैं. मैंने उनकी 'मिस्टर इंडिया', 'चालबाज', 'चांदनी', ...

ये 25 फिल्में मचाएंगी धमाल, सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार का दिखेगा जलवा

चक्र डेस्क - नए साल में एक से बढ़ कर एक फिल्में रिलीज होंगी. इन फिल्मों की पूरी लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं. जंगल पिक्चर्स की 'बधाई दो' दूसरी फिल्म है. पिछली फिल्म बधाई हो की तरह ही ये एक मजेदार कॉमेडी होने वाली है. फिल्म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर दिलचस्प किरदारों में नजर आएंगे. एक्सेल एंटरटेनमेंट की अगली फिल्म "फोन भूत" में कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की बहुत ही दिलचस्प जोड़ी दिखाई देगी. फिल्म गुरमीत सिंह निर्देशित कर रहे हैं. यह फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा है. फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है और फिल्म 2021 में रिलीज होने की उम्मीद है. इस साल अक्षय कुमार की सबसे बड़ी फिल्म सूर्यवंशी  रिलीज होने वाली थी, फिर इसकी रिलीज को टाल दिया गया. अब ये फिल्म 2021 में रिलीज होगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाले हैं और इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने बनाया है. ये बड़े बजट की फिल्म है, जिसे मेकर्स ने रोक रखा था. अब इस फिल्म को हॉल में ही रिलीज करने का फैसला लिया गया है. इससे बड़ी कमाई की उम्मीद की जा रही है. फिल्म लाल सिंह चड्डा में ...

एकता कपूर के खिलाफ चलेगा मुकदमा, वेब सीरीज में अश्लीलता परोसने का आरोप

इंदौर - फिल्म निर्माता निर्देशक एकता कपूर के खिलाफ मध्य प्रदेश के इंदौर में मुकदमा चलेगा. हाई कोर्ट ने एकता कपूर को राहत देने वाली याचिका खारिज कर दी है. अश्लील वेब सीरीज चलाने व भारतीय सेना के अपमान को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी. इस एफआईआर में धार्मिक भावनाएं भड़काने और राष्ट्रीय प्रतीक के अपमान की धाराएं भी लगाई गईं थीं. इंदौर के अन्नापूर्णा पुलिस थाने में एकता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ से एकता कपूर को राहत नहीं मिली है. हाई कोर्ट ने इंदौर के अन्नापूर्णा पुलिस थाने में दर्ज एफआइआर निरस्त करने से इन्कार कर दिया है. हालांकि कोर्ट ने मामूली राहत देते हुए एफआइआर में से धार्मिक भावना भड़काने और राष्ट्रीय चिन्ह के अपमान की धाराओं को कम करने को कहा है. इंदौर निवासी वाल्मीकि शकरगाए ने 5 जून 2020 को अन्नापूर्णा पुलिस थाने में एकता कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इसलिए कराई एफआईआर एफआईआर में कहा गया था कि एकता कपूर निर्माता-निर्देशक हैं. उनकी कंपनी आल्ट बालाजी सोशल मीडिया पर ट्रिपल एक्स वेब सीरीज चलाती है. इस कंपनी की वेब सीरीज में अश्लीलता परोसी जा रही है और ...

कंगना रनोत पर बॉलीवुड में हिंदू-मुस्लिम के नाम पर फूट डालने का आरोप, बांद्रा कोर्ट ने FIR दर्ज करने के आदेश दिए

मुंबई - कंगना रनोट के खिलाफ अब एक और FIR दर्ज होगी। इस बार उन पर बॉलीवुड में हिंदू-मुस्लिम के नाम पर फूट डालने के आरोप लगे हैं। पिटीशनर साहिल अशरफ अली सैयद की अर्जी पर मुंबई के बांद्रा कोर्ट ने कंगना के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। चार दिन पहले ही कंगना के खिलाफ तुमकुर (कर्नाटक) में FIR हुई थी। उन पर किसानों का अपमान करने के आरोप लगे थे। ताजा मामले में पिटीशनर ने क्या कहा? साहिल अशरफ अली सैयद ने अपनी अर्जी में कहा है, "कंगना रनोट पिछले कुछ महीनों से लगातार बॉलीवुड को नेपोटिज्म और फेवरेटिज्म का हब बताकर इसका अपमान कर रही हैं। अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर और टीवी इंटरव्यू के जरिए वे हिंदू और मुस्लिम कलाकारों के बीच फूट डाल रही हैं।" "उन्होंने बहुत ही आपत्तिजनक ट्वीट किए हैं, जो न सिर्फ धार्मिक भावनाओं को, बल्कि इंडस्ट्री के कई कलीग्स की भावनाओं को भी आहत करते हैं।" साहिल ने सबूत के तौर पर कंगना के कई ट्वीट कोर्ट के सामने रखे हैं। पुख्ता सबूत मिलने पर हो सकती है कंगना की गिरफ्तारी  बांद्रा के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट जयदेव वाय घुले ने कंगना के खिलाफ CR...

एक सपना जो इस हर दिल अजीज़ गायक के साथ चला गया...

खंडवा - गीत-संगीत और फैन्स आज स्व. किशोर कुमार को याद कर रहे हैं. हरदिल अजीज़ किशोर दा खंडवा के लोगों के तो वो दिल में बसते हैं. उन्हें गुजरे 33 साल हो गए. लेकिन यहां के लोगों के मन में वो आज भी ज़िंदा हैं खंडवा के बंगाली परिवार का एक ऐसा सितारा जो बॉलीवुड में ध्रुवतारा बनकर आज भी हम सब के बीच चमक रहा है. पूरा देश उनकी 33 वीं पुण्यतिथि मना रहा है. किशोर कुमार बॉलीवुड का वो बेहतरीन गायक....वो बेहतरीन सितारा... जिनकी दिलकश आवाज़ और नटखट स्वभाव पर हर कोई फिदा हो जाए. आज किशोर दा की पुण्यतिथि है. 13 अक्तूबर के दिन ही किशोर कुमार 1987 में हम सब को छोड़ कर चले गए थे. लेकिन मौत के बाद भी वो हम सब के बीच अमर हैं. आभाष कुमार से लेकर किशोर कुमार तक का सफर 4 अगस्त 1929 को मध्य प्रदेश के छोटे से शहर खंडवा जिले में एक बंगाली परिवार में जन्मे किशोर कुमार के बचपन का नाम तो आभाष रखा गया था. 15 वर्षों तक खंडवा में रहने के बाद किशोर कुमार वर्ष 1946 में अपने भैया और फिल्म अभिनेता अशोक कुमार के पास मुंबई चले गए थे. यहां बॉलीवुड ने उन्हें किशोर कुमार का नाम दिया. वो के.एल. सहगल की तरह गायक बनना चाहते थे. 19...

नहीं रहीं कोरियोग्राफर सरोज ख़ान

मुंबई - मशहूर कोरियॉग्रफर सरोज खान का शुक्रवार देर रात कार्डियक अरेस्ट के चलते मुंबई में निधन हो गया। वह 71 साल की थीं। सरोज खान 17 जून से मुंबई के बांद्रा में स्थित गुरु नानक हॉस्पिटल में भर्ती थीं। उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद यहां भर्ती कराया गया था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रात 1.52 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि सरोज काफी समय से डायबिटीज और इससे संबंधित बीमारियों से जूझ रही थीं। हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद उनका कोरोना टेस्ट भी कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।. उनके निधन की खबर से बॉलीवुड व उनके फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है. निधन के बाद सुबह सात बजे परिवार वालों ने उन्हें मलाड के कब्रिस्तान में सुपुर्दे-ए-ख़ाक किया। तीन दिन बाद प्रार्थना सभा का आयोजन करवाया जाएगा। आपको बता दें कि फ़िल्म इंडस्ट्री में डांस का जलावा दिखाने वाली सरोज ख़ान का असली नाम  निर्मला नागपाल था। वह भारत-पाक विभाजन के बाद भारत आई थीं। उन्होंने महज 3 साल की उम्र में बतौर बाल कलाकार अपना काम शुरू कर दिया था। सरोज ने अपने डांस टीचर सोहनलाल से ही शादी की थ...

देश के 211 गायकों ने एक स्वर में गाया 'जयतु भारतम', पीएम मोदी ने की तारीफ

मुंबई - देश कोरोना वायरस महामारी के संकट से जूझ रहा है। ऐसे में कोरोना वारियर्स का उत्साह बढ़ने के लिए देश के 211 गायकों ने एक स्वर में एक गीत गाया है, जिसका शीर्षक है 'जयतु भारतम,जयतु भारतम,वसुधैव कुटुंबकम।' सोशल मीडिया पर इस गीत को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं स्वरकोकिला लता मंगेशकर ने ट्विटर पर लिखा-'नमस्कार.. हमारे आईएसआरए के बहुत गुणी 211 कलाकारों ने एक होकर आत्मनिर्भर भारत की भावना से प्रेरित इस गीत का निर्माण किया है, जो पूरे भारत की जनता को और हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को हम अर्पण करते हैं। जयतु भारतम।'वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस गाने की तारीफ की है। उन्होंने लता मंगेशकर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा-'यह गीत हर किसी को उत्साहित और प्रेरित करने वाला है। इसमें आत्मनिर्भर भारत के लिए सुरों से सजा उद्घोष है।' इस गीत को 14 भाषाओं में गाया गया है। इस गाने को आशा भोसले, अलका याग्निक, अनूप जलोटा, हरिहरन, एसपी बालासुब्रह्मण्यम, कैलाश खेर, कविता कृष्णमूर्ति, कुमार सानू, सोनू निगम सहित 211  गायकों ने मिलकर गाया है। खास बात यह है कि ...

लॉकडाउन के बीच कंगना रनौत ने प्रशंसकों के साथ साझा की स्वरचित कविता 'आसमान'

मनाली - बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत का लॉकडाउन में एक नया टैलेंट सामने आया है। कंगना रनौत ने हाल ही में एक कविता लिखी है, जिसका शीर्षक है 'आसमान'। कंगना ने हाल ही में इस कविता का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके बाद से प्रशंसक इस पूरी कविता को सुनने के लिए उत्सुक थे। प्रशंसकों की इस उत्सुकता को देखते हुए कंगना ने सोमवार को इस कविता को अपनी आवाज में रिलीज किया है। टीम कंगना रनौत ने इस कविता का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर कंगना की इस कविता और प्रतिभा की जमकर तारीफ हो रही है। कविता के बोल है 'कहती हूं आसमान एक धोखा है। कहती हूं आसमान एक धोखा है। मुझे महसूस कर मेरी मोहब्बत,जो कभी गया ही नहीं, उसे ढूंढ पाओगे कैसे? एक हो जायेगे हम, गर बादलों से गिरती हुई मेरी बूंदों को अपने आसुओं में मिलने दोगे! डूब जाओगे मुझमें जो फिर मेरी मोहब्बत को झुठलाओगे  कैसे? कहती हूं मैं तन्हा हूं, न मकसद है न मोहब्बत। कभी सोचा है मैं रोज चांद-तारे लिए तेरी दहलीज पर खड़ा हूं। तूने कभी सर उठाकर देखा ही नहीं, तो तुझे अपने होने का यकीन दिलाऊं कैसे? कंगना रनौत की यह कविता वाकई दिल...

बाथरोब पहन कर डांस कर रही थीं प्रियंका चोपड़ा, फेंस ने दिए अजीबोगरीब कमेंट्स

बालीवुड डेस्क - लॉकडाउन के बीच मिले खाली समय में बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी सोशल मीडिया पर पहले से कहीं ज्यादा एक्टिव हैं. प्रियंका चोपड़ा  भी सोशल मीडिया पर काफी समय बिता रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पंजाबी धुन पर डांस करती हुई दिख रही हैं. वीडियो को लेकर प्रियंका चोपड़ा सुर्खियों में छाई हैं, लेकिन इसकी वजह उनका डांस नहीं बल्कि हेयरस्टाइल है. दरअसल, इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा अजीबो-गरीब हेयरस्टाइल में नजर आ रही हैं. जिसमें उनके बाल ऊपर की तरफ खड़े दिखाई दे रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, 'वीकेंड पर डांस, हमेशा कुछ ना कुछ होता ही है.' वीडियो में प्रियंका बाथ रोब में दिखाई दे रही हैं. लेकिन, ना तो उनका डांस और ना ही बाथरोब. वीडियो में उनका हेयरस्टाइल अब चर्चा का विषय बन गया है. प्रियंका चोपड़ा की इस हेयरस्टाइल को देखने के बाद लोग हैरान रह गए और अब लगातार कमेंट कर उनके हेयरस्टाइल पर रिएक्शन दे रहे हैं. प्रियंका के हेयरस्टाइल पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'हमारे देश की कोहिनूर की ह...

अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का सपना 17 साल बाद पूरा हुआ - राजपाल यादव

मुंबई. अभिनेता राजपाल यादव  ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम लाइव में अपने और अमिताभ बच्चन के बीच के वाकये को सुनाया. राजपाल ने बताया कि जब वे साल 1984 से सिनेमा में एक्टिंग का सपना लेकर तैयारी कर रहे थे तभी से वो सोचते थे कि अमिताभ बच्चन के साथ काम करें. लेकिन यह मौका ही नहीं आया. इतना ही नहीं जब वे फिल्म इंडस्ट्री में आ गए और उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम कर लिया तब भी वो सदी के महानायक के साथ काम करने से महरूम रहे. साल 2001 में डेविड धवन की फिल्म 'चोर मचाए शोर' के सेट पर अचानक डेविड धवन उनसे कहने लगे कि एक दूसरी फिल्म में तुम एक सीन का काम है करोगे? इसके बाद जब उन्होंने बताया कि फिल्म 'हम किसी से कम नहीं' है और वो सीन बिग बी यानी अमिताभ बच्चन के साथ है, तब राजपाल अंदर से फूले नहीं समाए, उनका करीब 16-17 साल का सपना पूरा हो गया. लेकिन राजपाल बताते हैं कि उन्होंने इतने अनमने से हामी भरी कि डेविड को लगे कि राइट चॉयस यही है, इन्हीं से ही कराना है. इसके बाद वो सीन आया. मुंबई में ही वो शूटिंग होनी थी. सीन में राजपाल यादव को बुखार आए शख्स की भूमिका निभानी थी और उन्हें अमिताभ...

रूपा गांगुली को 'मोटी' कहकर बुलाते थे 'महाभारत' के को-एक्टर

मुंबई : बी.आर. चोपड़ा के महाभारत में 'द्रौपदी' का रोल निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली रूपा गांगुली  अब भारतीय राजनीति का जाना-माना चेहरा हैं. रूपा गांगुली ने वैसे तो अपने करियर के दौरान कई किरदार निभाए, लेकिन जो प्यार उन्हें दर्शकों से 'द्रौपदी' के रोल के लिए मिला, वह सफलता उनका कोई दूसरा किरदार नहीं हासिल कर पाया. रूपा गांगुली ने सिर्फ टीवी सीरियल ही नहीं कई फिल्मों में भी काम किया है. लेकिन, क्या आप जानते हैं 90 के दशक की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार रूपा गांगुली का महाभारत के सेट पर मजाक उड़ाया जाता था. इस बात का खुलासा खुद रूपा गांगुली ने किया है. उनके मुताबिक, जब वह महाभारत में द्रौपदी का किरदार निभाने के लिए चुनी गई थीं, तब वह काफी हेल्दी हुआ करती थीं. जिसके चलते बीआर चोपड़ा ही नहीं बल्कि महाभारत के सभी को-एक्टर भी उन्हें मोटी कहकर बुलाते थे. बीआर चोपड़ा जब भी उन्हें आवाज देते तो कहते - 'मोटी यहां आओ.' जब मुझे सब मोटी कहकर बुलाने लगे तो मैंने अपना वजन कम करने का फैसला लिया और डाइटिंग शुरू कर दी. रूपा गांगुली ने आगे बताया कि, 'मैंने डाइटि...