मुंबई : बी.आर. चोपड़ा के महाभारत में 'द्रौपदी' का रोल निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली रूपा गांगुली अब भारतीय राजनीति का जाना-माना चेहरा हैं. रूपा गांगुली ने वैसे तो अपने करियर के दौरान कई किरदार निभाए, लेकिन जो प्यार उन्हें दर्शकों से 'द्रौपदी' के रोल के लिए मिला, वह सफलता उनका कोई दूसरा किरदार नहीं हासिल कर पाया. रूपा गांगुली ने सिर्फ टीवी सीरियल ही नहीं कई फिल्मों में भी काम किया है. लेकिन, क्या आप जानते हैं 90 के दशक की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार रूपा गांगुली का महाभारत के सेट पर मजाक उड़ाया जाता था.
इस बात का खुलासा खुद रूपा गांगुली ने किया है. उनके मुताबिक, जब वह महाभारत में द्रौपदी का किरदार निभाने के लिए चुनी गई थीं, तब वह काफी हेल्दी हुआ करती थीं. जिसके चलते बीआर चोपड़ा ही नहीं बल्कि महाभारत के सभी को-एक्टर भी उन्हें मोटी कहकर बुलाते थे. बीआर चोपड़ा जब भी उन्हें आवाज देते तो कहते - 'मोटी यहां आओ.' जब मुझे सब मोटी कहकर बुलाने लगे तो मैंने अपना वजन कम करने का फैसला लिया और डाइटिंग शुरू कर दी. रूपा गांगुली ने आगे बताया कि, 'मैंने डाइटिंग शुरू करने के बाद सिर्फ सूप पीने और हेल्दी खाने पर फोकस करने का फैसला लिया, लेकिन सेट पर जो खाना परोसा जाता था वह इतना स्वादिष्ट दिखता था कि डाइटिंग के बाद भी मैं वह खाना खाया करती थी, जो बाकि लोगों के लिए बनता था. जिस पर कई बार बाकि सब मुझ पर हंसते भी थे.'
राजनीती ने छीने लम्बे बाल
वहीं महाभारत के दौरान द्रौपदी के रूप में तैयार होने में लगने वाले समय पर एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरे बाल उस वक्त काफी लंबे थे और द्रौपदी के किरदार के लिए इन्हें खुले रखना जरूरी था. ऐसे में मुझे तैयार होने में सबसे अधिक समय लगता था.' वहीं अपने कटे हुए बालों पर उन्होंने अपने साथ हुए हादसे को याद करते हुए कहा, 'जिसे भी अपने बालों से प्यार है, उसे राजनीति में नहीं आना चाहिए, क्योंकि यहां आपके बाल खींचे जाएंगे, सड़क पर धकेला जाएगा. जिसके बाद आप अपे बालों को खुद काट लेंगे.'
Comments
Post a Comment