Skip to main content

Posts

Showing posts with the label उद्योग जगत

औधोगिक क्षेत्र में निवेश से बढेगा रोजगार, बेस्ट कार्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड, वेकमेट इंडिया लिमिटेड और डाबर निवेश के इच्छुक

 भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - नर्मदापुरम में काटन स्पिनिंग इकाई स्थापित होगी तो पीथमपुर में डाबर का च्यवनप्राश बनेगा। यह भरोसा उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात में दिया है। यहां बेस्ट कार्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड और डाबर के अधिकारियों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में औद्योगिक निवेश और औद्योगिक इकाइयों की स्थापना और विस्तार के लिए राज्य सरकार सभी प्रकार का सहयोग करेगी। राज्य सरकार त्वरित कार्य और समय-सीमा में गतिविधियों के संचालन के लिए प्रतिबद्ध है। बेस्ट कार्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर आर. राजकुमार ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनका संस्थान मोहासा (नर्मदापुरम) में भी काटन स्पिनिंग, होजरी, फैब्रिक निटिंग और वैट प्रोसेसिंग इकाई स्थापित करेगा। इकाई में नौ हजार व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा।बेस्ट कार्पोरेशन उज्जैन जिले में 11 एकड़ क्षेत्र में होजरी इकाई स्थापित कर रहा है। कार्पोरेशन की पूर्व में 60 कराेड स्र्पये निवेश की योजना थी। राज्य सरकार की उद्योग मित्र नीति और प्रदेश के सहयोगी वातावरण को देखते हुए कार्पोरेशन अपना निवेश बढ़ा रहा है। इ...