Skip to main content

Posts

Showing posts with the label शीत लहर

प्रदेश में लोगों को शीत लहर से बचाने के लिए सभी कलेक्टरों को एडवाइजरी जारी

भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार शीतकालीन मौसम में प्रदेश के अधिकांश भागों में सामान्य से न्यूनतम तापमान होने की संभावना है। अत: सभी जिला प्रशासन तथा संबंधित सभी विभागों द्वारा प्रदेश में संभावित शीत लहर (शीतघात) के प्रकोप को गंभीरता से लेते हुये इससे होने वाली क्षति को कम करने के लिये विभागीय एवं जिला स्तर पर सभी आवश्यक कदम उठाए जायें। इस संबंध में गृह विभाग द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। ब्लॉक लेवल पर नोडल अधिकारी बनाने के आदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला शीत लहर (शीतघात) कार्य योजना तैयार की जाये। प्रत्येक स्तर (जिला, तहसील, ब्लॉक, विभाग) पर शीत लहर प्रबंधन के लिये एक नोडल अधिकारी नामांकित किया जाये। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी शीत लहर चेतावनी को जिला कमांड और नियंत्रण केंन्द्र के माध्यम से जन सामान्य तथा संबंधित विभागों तक पहुँचाने के लिये आवश्यक व्यवस्था की जाये। मध्य प्रदेश में जिला प्रशासन द्वारा क्या-क्या करना है शीत लहर से बचाव के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों से संबन्धित सुझ...