Skip to main content

Posts

Showing posts with the label राशी आवंटन

चुनावी साल में नगरीय निकायों की बल्ले-बल्ले: 413 निकायों को विकास के लिए 1193 करोड़ 50 लाख स्वीकृति

भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश में चुनावी साल में नगरीय निकायों की बल्ले-बल्ले होने वाली है. सभी नगरीय निकायों को जल्द 1193 करोड़ मिलेंगे. मुख्यमंत्री शहरी अधो-संरचना विकास योजना के तहत राशि 413 नगरीय निकायों को 1193 करोड़ 50 लाख स्वीकृत किए गए हैं. इस राशि से सड़क निर्माण, शहरी यातायात सुधार, नगरीय सौन्दर्यीकरण, सामाजिक एवं खेल अधोसंरचनाएँ, उद्यान विकास से जुडे कार्यों के साथ ही निकाय के कार्यालय भवन निर्माण और उन्नयन के कार्य होंगे. मुख्यमंत्री शहरी अधो-संरचना विकास योजना का चौथा चरण 2 वित्तीय वर्षों के लिए लागू रहेगा. नगर निगम भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर को 25-25 करोड़, उज्जैन को 15 करोड़ शेष सभी 11 नगर निगमों को 8-8 करोड़, नगर पालिकाओं में एक लाख से अधिक आबादी के 17 निकायों को 6-6 करोड़, एक लाख तक की आबादी के 82 निकायों को 5-5 करोड़, नगर परिषदों में 25 हजार से अधिक आबादी में 21 निगमों को 3-3 करोड़ और 25 हजार से कम आबादी के 277 निकायों को डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपए मिलेंगे.              योजना में पात्रता अनुसार निर्माण कार्यों के प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर मुख...