Skip to main content

Posts

Showing posts with the label अवैध कटाई

लाखों नहीं करोड़ों रुपए की तस्करी का लाखों रुपए का पीला सोना जप्त

सन 2022 के अंतिम पखवाड़े में वन विभाग को मीडिया तक पहुंची खबरों की भनक लगते ही जमीनी स्तर पर दबिश देना शुरू कर दी जिसके अंतर्गत खातेगांव रेंज के बकवास चौकी के अंतर्गत ग्राम चंद्रपुरा के निवासी कुख्यात तस्कर रामदीन पिता गेंदालाल के निवास से हजारों में नहीं लाखों रुपए की इमारती सागवान लकड़ी से बने फर्नीचर के साथ विभिन्न फर्नीचर के साइज करीब 3 आईसर भरकर वन अमले ने जप्त किया है। साप्ताहिक चलता चक्र की रिपोर्ट कन्नौद (डेस्क) - उपवन अधिकारी श्री शंकरलाल यादव द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला वन मंडल अधिकारी के निर्देश पर मेरे मार्गदर्शन में खातेगांव के वन परीक्षेत्र अधिकारी वंदना ठाकुर और उनके वन कर्मचारियों के साथ मचवास चौकी के पास ग्राम चंद्रपुरा में दी गई दबिश में तीन आईशर भरकर भारी मात्रा में पीला सोना के नाम से जाना जाने वाला बहु कीमती सागवान वृक्ष के फर्नीचर बनाने के उपकरण फर्नीचर के लिए तैयार किए गए साइज दरवाजों की जोड़ दरवाजे की चौखट दीवान आदि सामान जप्त करने में वन विभाग ने सफलता प्राप्त कि है। यह स्मरण रहे जिस क्षेत्र से यह जब्ती की कार्यवाही की गई है उसी क्षेत्र में कल साप्ता...

हरे भरे बेशकीमती सागौन वृक्षों की कटाई पर नहीं लग रही नकेल

 शेरगुना जंगल से हरे-भरे सागौन वृक्षों की कटाई वनकर्मचारियों ने तीन आरोपियों को पकड़ा, तीन फरार देवास जिला मध्यप्रदेश का सबसे घना वन क्षैत्र रहा है जहां अनगिनत जानवरों से लेकर बहूउपयोगी औषधी ,पीला सोने से ख्यात सागौन वृक्षों से भरा पड़ा जंगल अव विरान खुले मैदान में बदलता जा रहा है। इसके मुख्य दो कारण रक्षक ही भक्षक बने और दुसरा वन क्षैत्र के लोगों का वन सुरक्षा की ओर ध्यान नहीं। इससे धीरे-धीरे क्षेत्र के वनों में भारी मात्रा में अवैध रूप से हरे भरे वृक्षों की कटाई शुरू हो गई। मीडिया के माध्यम से अनेक बार प्रशासन का इस ओर ध्यान आकर्षित कराने का प्रयास किया जब जब मीडिया ने वन विभाग को लेकर समाचार लगाना शुरू किए तब तब क्षेत्र के वनधिकारी अपने दफ्तर को छोड़कर जंगल की ओर दौड़ लगाने लगे ।अपने अधीनस्थ अधिकारी और कर्मचारियों को वन सुरक्षा का पाठ पढ़ाने लगे उसी का परिणाम पिछले 2 सप्ताह में 4 से अधिक स्थानों पर दबिश देकर हजारों लाखो रुपए की इमारती लकड़ी जप्त के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी का सिलसिला शुरू हुआ है। देवास (डेस्क) -  देवास स्थानीय वन विभाग के प्रेस नोट के अनुसार कन्नौद वन परीक...