सन 2022 के अंतिम पखवाड़े में वन विभाग को मीडिया तक पहुंची खबरों की भनक लगते ही जमीनी स्तर पर दबिश देना शुरू कर दी जिसके अंतर्गत खातेगांव रेंज के बकवास चौकी के अंतर्गत ग्राम चंद्रपुरा के निवासी कुख्यात तस्कर रामदीन पिता गेंदालाल के निवास से हजारों में नहीं लाखों रुपए की इमारती सागवान लकड़ी से बने फर्नीचर के साथ विभिन्न फर्नीचर के साइज करीब 3 आईसर भरकर वन अमले ने जप्त किया है। साप्ताहिक चलता चक्र की रिपोर्ट कन्नौद (डेस्क) - उपवन अधिकारी श्री शंकरलाल यादव द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला वन मंडल अधिकारी के निर्देश पर मेरे मार्गदर्शन में खातेगांव के वन परीक्षेत्र अधिकारी वंदना ठाकुर और उनके वन कर्मचारियों के साथ मचवास चौकी के पास ग्राम चंद्रपुरा में दी गई दबिश में तीन आईशर भरकर भारी मात्रा में पीला सोना के नाम से जाना जाने वाला बहु कीमती सागवान वृक्ष के फर्नीचर बनाने के उपकरण फर्नीचर के लिए तैयार किए गए साइज दरवाजों की जोड़ दरवाजे की चौखट दीवान आदि सामान जप्त करने में वन विभाग ने सफलता प्राप्त कि है। यह स्मरण रहे जिस क्षेत्र से यह जब्ती की कार्यवाही की गई है उसी क्षेत्र में कल साप्ता...